आज नोखा कृषि उपज मंडी समिति में ग्वार चना सरसों तीनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली हालांकि चना और सरसों में तेजी काफी समय से चल रही है लेकिन ग्वार ने आज 4% से ज्यादा की तेजी हासिल की ।
*🌿नोखा मंडी लूज भाव🌿*
*जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*
*15/04/2021*
*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*5500-6900 Extra bold
*🌿मूंग🌿*
5000-6700
*🌿ग्वार🌿*
3500/3950( ग्वार में 150 की तेजी )
*🌿चना नया🌿*
5100/5580 (चने में 180 कई तेजी)
*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5200
*🌿मेथी नई 🌿* मेथा 5800 से 6100
5500/5800=
*🌿नया जीरा 🌿*
11000/12699
*🌿इसबगुल नया🌿* 8500/9800
(ज्यादातर माल 8850 से 9200)तक बिक रहा है ।
*🌿काला तिल🌿* 7500/7700
*🌿कणक🌿*
1700/1950
*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5000/6000( सरसो में 300 कई तेजी )
*🌿मतीरा बीज🌿* 3700/3850
*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7100
*🌿जौ🌿*
1400-1600
*कृषि बाजर भाव सर्विस- 15/04/2021
*गेहूं पर एक्सपर्ट्स की रायदेश में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है पिछले कुछ दिनों से हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की मंडियों में खरीद का काम हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गेहूं की सरकारी खरीद 2 लाख 66 हजार टन के पार जा चुकी है. मंडियों में गेहूं की आवक अभी कम है, लेकिन जैसे ही आवक बढ़ेगी, खरीद प्रक्रिया में तेजी देखने को मिल सकती है एक्सपोर्ट के कारण इस बार गेहूं की अच्छी कीमत मिल रही है दरअसल, इस बार रिकॉर्ड तोड़ उपज का अनुमान है कृषि मंत्रालय के मुताबिक, इस साल देश में गेहूं की उपज 10 करोड़ 92 लाख टन हो सकती है*
*वहीं एक्सपोर्ट के कारण भाव को समर्थन मिल रहा है जिससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है भारतीय खाद्य निगम के अनुसार मध्य प्रदेश से अभी तक सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है बता दें कि एफसीआई 1975 रुपए के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कर रहा है देश के ज्यादातर राज्यों में गेहूं की कटाई हो चुकी है. कुछ हिस्सों में अभी भी कटाई का काम चल रहा है एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी आवक कम है, इसलिए गेहूं के भाव स्थिर बने हुए हैं. लेकिन आवक बढ़ने से नरमी के बजाय तेजी देखने को मिल सकती है भारत गेहूं का एक्सपोर्ट भी करता है इस बार एक्सपोर्ट का काम अच्छा होने से भाव को समर्थन मिलेगा और कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है, जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को अभी अपनी पैदावार रोक कर रखनी चाहिए. आने वाले दिनों में उन्हें इसका फायदा मिलेगा*
*कृषि बाजर भाव सर्विस- 15/04/2021
*सोयाबीन युक्रेन मे उत्पादन बढ़ रहा है अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की एक वैश्विक कृषि सुचना नेटवर्क (GAIN) की रिपोर्ट के अनुसार कर कानुन में बदलाव ने युक्रेनी सोयाबीनउत्पादन को अधिक लाभदायक बना दिया और 21% बुवाई बढाई युक्रेन में 2021-22 के विपणन वर्ष में 1.6 मिलियन हेक्टेयर में सोयाबीन के बुवाई की संभावना है जबकि 2020-21 के वर्ष में यह 1.3 मिलियन हेक्टेयर है*
*यूएसडीए का अनुमान है की 2021-22 विपणन वर्ष में युक्रेन का सोयाबीन उत्पादन 3.8 मिलियन टन होंगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.7 मिलियन टन की तुलना में 36% अधिक है देश के सोयाबीन क्रश का अनुमान 2021-22 विपणन वर्ष में कुल 1.8 मिलियन टन का है जो इस धारण के आधार पर है की राष्ट्रीय क्रशर पिछले प्रतिकूल बाजार वर्ष के बाद लाभ मार्जिन को बहाल करने के लिए निर्यातको के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते है यूएसडीए के अनुसार युक्रेन में सोयाबीन का उत्पादन निर्यात आधारित है और आमतौर पर उत्पादित फसल के आधे से अधीक निर्यात किया जाता है 2021-22 के विपणन वर्ष में सोयाबीन का निर्यात 1.7 मिलियन टन के पिछले वर्ष की तुलना में 20% बढकर 20 लाख टन रहने का अनुमान है ।
*कृषि बाजर भाव सर्विस- 15/04/2021
*सरसों का तेल एक इम्युनिटी बूस्टर के रूप में देखा जा रहा है जिससे मिलर को तिलहन की पेराई तेज करने में मदद मिली है जिससे सरसों के भावो को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है जानकारों द्वारा बताया जा रहा है की सरसों तेल को प्रतिकार शक्ति बढाने वाला माना जा रहा है जिससे कोरोना काल में अधिक मांग निकलने लगी है NCDEX में अप्रैल सरसों का अनुबंध 17 फरवरी को 6530 रु प्रति क्विंटल के उच्च स्तर पर पहुच गया मगर स्तर बनाए रखने में विफल रहा और एक सप्ताह के भीतर 19% घट गया हलाकि तेजी से बुनियादी बातों के कारन भावो में जल्द ही सुधार हुवा सबसे सक्रिय मई सरसों का अनुबंध 6430 रु प्रति क्विंटल था मरुधर ट्रेडिंग शो के आंकड़ो द्वारा पता चलता है की मार्च में भारत भर में सरसों के बीजो की कृशिंग 60% बढकर 1.2 मिलियन टन हो गयी व्यापारियों के मुताबिक देश बहर के प्रमुख बाजारों में सरसों की औसत आवक 850000 थैली (1 बैग 85 किलोग्राम) पर वर्ष में लगभग 30% अधिक है*
*वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में एक बड़ी घरेलू फसल के कारन आवक अधिक है व्यापारियों के मुताबिक बेहतर रिटर्न के मद्देनजर किसान अपनी उपज का अधिक हिस्सा मंडियों में ला रहे है सरसों तेल प्रतिरक्षा बूस्टर के रुप में देखे जाने से पिछले साल सरसों के तेल की मांग 15% बढ़ी है जिसमे इस साल मांग में और 5% की बढ़ोतरी हुयी है बताया जा रहा है की सरसों और तेल दोनों के उत्पादन में वृद्धि से कनाडा जैसे प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से आयात में गिरावट आई है व्यारियो ने कहा की कनाडा का सरो का तेल कैनोला से बनाया जाता है जो भारतीय समकक्षो की तरह तीखा नहीं है और इसका कोई औषधीय महत्त्व नहीं है व्यापारियों के मुताबिक मजबूत खुदरा मांग के कारन सरसों के तेल की कीमते भी बढ़ रही है सरसों के तेल के भाव इस समय 1300/1350 रु प्रति 10 किलो है जो एक साल पहले 800/850 रु प्रति 10 किलो थी सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है की अप्रैल-फरवरी में भारत का सरसों मिल का निर्यात 18% बढकर 1.03 मिलियन टन हुवा है सेबी के एक अधिकारिने कहा की दक्षिण कोरिया से उत्साहित मन के करना आने वाले दिनों में सरसों खल के विदेशी शिपमेंट में वृद्धि देखि जा रही ह*
*बाकी व्यापार अपने विवेक से करें*
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *15/04/2021*
*ग्वार* अराइवल *30* क्विंटल *3842*
*सरसों* अराइवल *3000* क्विंटल भाव *6100 से 6575*
*जौ* अराइवल *400* क्विंटल *1650 से 1730*
*चना* अराइवल *900* क्विंटलभाव *5600 se 5835*
*कनक* अराइवल *3000* क्विंटल भाव *1800 से 2150*
[15/04, 17:56] +91 70627 95000: Nohar guwar arrival 650 qt
Nya 200
Purana 4500 ——————
*****************
**Sadul*shahar**
*Dhan*mandi* *update*
Date *15.04.2021*
****************
——————
*सरसों* *1000 किव:* *बोली* *भाव*
**6122** से *6301** *तक**
*जौ* * *400* *किव* : *बोली*भाव**
**1650 से* *1721** *तक*
*चना* *150**किव** **बोली भाव 5363 से 5725*तक*
**मूंग* *20* *किव* : *बोली* *भाव**6511*
*गुवार* *20* *किव* *बोली* *भाव* *3789*
——————
🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*चैत्र,कृष्ण पक्ष-तृतीया,गुरूवार*
*मन्डी-गोलूवाला 15-04-2021*
*सरसो-6250-6435/-*
*जौ-1632-1785/-*
*चना-5700/-*
*मुंग-5691/-*
*ग्वार-3700/- 05-कि.*
*नरमा-6500/-*
*खल बिनोला 3250/- 0.98kg load*
*गोलूवाला बिनोला नरमा-4300/-*