राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
आज दिनांक 12 जनवरी 2023के भाव , 2023 मंडी भाव टुडे
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
➡️ *आज काटन बैल्स के भाव 6400 रूपये*
➡️ *काटन बैल्स के भावो मे हल्की सी बढत*
➡️ *सरसो सोयाबीन मे भी हल्की बढत*
➡️ *सम्पूर्ण राजस्थान हरियाणा पंजाब शीतलहर की चपेट मे*
➡️ *आज गुवार आमदनी अभी 16800 बोरी*
➡️ *गुवार की सप्लाई आज टाईट*
➡️ *आज बिकवालीया गुवार की रूकी*
➡️ *आज गुवार आमदनी 26 हजार सै निचे रहेनीरहेनी*
➡️ *कल मंडी लाईनो करीब 8000 बोरी गुवार बीका पुराना*
➡️ *लोकल मीलर ज्यादा एक्टिव*
आज मेथी में शानदार तेजी देखने को मिली अभी तक ₹300 की तेजी दर्ज हुई अभी तक 6550 रुपये ढेरी बिकी है ।
कृपया व्यापार विवेक से करें मेथी में भी ग्वार गम की तरह बड़ी तेजी मन्दी किसी भी समय आ सकती है ।
वीडियो👇👇
ग्वार
हाजिर व्यापारी स्टोकिस्ट और किसान को मन मुताबिक भाव मिल रहे हैं। मिलते जायेंगे, बेचना भी चाहिए। बिगेगा तभी बाजार बढेगा,
भाव 5700 चाहने वाले को 5700 मिला, 6000 वाले को 6000 मिला, 6400 वाले को 6400 मिल रहा है। बङे इत्मिनान के साथ आगे बढ रहा है। समय के साथ खपत हो रही है। फंडामेटल के मुताबिक भाव बढ रहे हैं। *पिछले साल के 6400 वायदा के भाव में और आज के दिन 6400 वायदा भाव में बहुत अंतर है। बहुत ही सैफ व डिमांड खपत के मुताबिक होकर भाव चल रहे हैं।*
आज की सरसों रिपोर्ट 12 जनवरी 2023 के सरसों भाव