सीमा पार से उठी आंधी , देखिये आज का मौसम का पूर्वनुमान ।

तात्कालिक पूर्वानुमान 1
|3:07AM| 01/06/2021|
———————————–
कल शाम पाकिस्थान और पंजाब से उठी आंधी ने पूरी रात उत्तर राजस्थान, संपूर्ण हरियाणा दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के भागों में काफी तगड़ी आंधी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है।
अभी नई तारीख है इस लिए नए सिरे से तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला शुरू कर रहे है।

🔺कल रात वाले बादल इस समय केंद्रीय उत्तरप्रदेश के हिस्सों में है तो उत्तर पंजाब और उत्तरी राजस्थान में नए सिरे से बारिश बादलों का निर्माण चल रहा है।

•आने वाले 2 से 6 घंटो में उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, लखमीरपुर खीरी, सीतापुर, बिसवान, बहराइच, बाराबंकी, नानपारा, धरमपुर, गोंडा, फैजाबाद, अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती के इलाकों में गतिविधियां संभव:
🔸70-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी या तेज़ हवाएं।
🔸तेज़ बारिश, बादलों की गरज चमक के साथ और ओलावृष्टि की भी संभावना।

🔺 अल सुबह से नए सिरे से बादल उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में बनने शुरू हुए थे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा के हिस्सों में अच्छी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है, बारिश के बादल दक्षिण/दक्षिण पश्चिमी दिशा में बढ़ रहे है।
आने वाले 2 से 3 घंटो में रायसिंहनगर, विजयनगर, अनूपगढ़, रावतसर, नोहर, भादरा, तारानगर, घड़साना, तारानगर, राजनगर, सरदारशहर, पिलानी, चूरू, झुंझनु, सीकर, नवलगढ़, रतनगढ़, वही हरियाणा के सिवानी, लोहारू, तोशाम, नारनौल, महेंद्रगढ़ के हिस्सों में:
🔸हल्की से मध्यम बारिश कई जगह।
🔸बादलों की गरज चमक के साथ तेज़ बारिश के दौर लंबे चलने पर अच्छी बरसात भी।
🔸धूल की मात्रा में कमी लेकिन हवा की रफ्तार कुछ जगह 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

लगातार उत्तर भारत के हिस्सों में ताज़ा बादलों का निर्माण अगले 48 घंटो में बना रहेगा,

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon