मोसम अपडेट प्रदेश इन संभागों में आज शाम तक भारी बारिश होने की संभावना

तात्कालिक पूर्वानुमान 1
|11/07/2021|
—————————————

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में सूर्यदेव के तेवर अब भी हावी है। तेज गर्मी और उमस से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। बीते 48 घंटे में विभिन्न जगहों पर मेघ मेहरबान हुए, लेकिर राहत की यह बूंदे ज्यादा असर नहीं दिखा पा रही है। प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर दिन का पारा अब भी 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रविवार को मानसून पहुंच जाएगा।

रविवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर,, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही में कहीं कहीं पर भारी बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

रात से सुबह के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश के दौर देखने को मिले, सुबह से दोपहर तक पूर्वी और उत्तरी पंजाब के हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश के दौर कुछ जगह दर्ज किए जा रहे है।

•दोपहर का समय हो चुका है और मैदानी राज्यो में भीषण उमस भरी गर्मी है, नमी वाली पूर्वी हवा उमस का स्रोत है और बिखरे तौर पर गरज के बादलों का निर्माण सैटेलाइट और रडार द्वारा केंद्रीय उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के एक दो हिस्सों में देखने को मिल रहा है यह सारे मानसूनी बादल पूर्व से पाश्चिम की और या दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहे है, आसमान बादलों के साथ काफी धुंधला भी है जो हवा और वातावरण में उच्च नमी को दर्शाता है।

🔹सबसे पहले तो उत्तरी पंजाब से आते बादलों के चलते फिरोजपुर, मुख्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का के 50 से 75% हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे के दौरान तेज़ बारिश की संभावना है, फिर शाम तक पूर्वी पंजाब/दक्षिण पंजाब के हिसों में एक दो जगह बारिश के बादल बनेंगे।

🔹केंद्रीय उत्तर प्रदेश पर बनते बिखरे तौर पर बारिश के बादल और शेष मैदानी हिस्सों में बनते बादलों के अनुसार आज दोपहर से देर शाम के बीच तकरीबन अगले 6 से 8 घंटो में:

•उत्तरप्रदेश: सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मोरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, झांसी, ललतीपुर, इटवा, मैनपुरी, कांसीराम नगर, बुदाऊँ, एटा, फीरोजाबाद, महोबा, हमीरपुर, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, फुरसतगंज के 25 से 50% हिस्सों में मध्यम से तेज़ बरसात के दौर संभव है।

•हरियाणा और दिल्ली: चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 25 से 50% हिस्से
और फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूह, पलवल के 0 से 25% हिस्सों में मध्यम से तेज़ बरसात के दौर संभव है।

•राजस्थान: अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही के 25 से 50% हिस्सों में मध्यम से तेज़ बरसात संभव है।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनु, सीकर, नागौर, जोधपुर,बाड़मेर, जालोर के 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश की संभावना है।

नोट: जैसा कि बिखरे तौर पर तेज़ बारिश के बादल बने रहे है तो 25 से 50% तक ही हिस्सों की बरसात की संभावना है, जिलों के 50% यानी आधे हिस्से आज सूखे रह सकते है और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी, जहां बारिश होगी वहां तापमान में गिरावट के साथ हल्की ही राहत होगी क्योंकि बारिश होने के बादल बहुत गहरे बादल नही है धूप छांव होती रहेगी तो उमस भरा मौसम महसूस होता रहेगा।