Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

ग्वार तिल मोठ भाव मे आया उछाल देखे आज के ताजा मंडी भाव

*30/10/2021*

*मुंग नया 4500-6850*

*मोठ नया बोल्ड 6900-7075*

*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*

*मोठ पुराना 5000-6200*

*ग्वार 5500-6779

(वायदा बाजार में कल कमजोरी के वाबजूद आज ग्वार ढेरी 80 रुपये ऊपर बिकी, आज अवकाश रहा)

*मैथी 6700 -6875*

*चना 4500-4701*

*ईसब 12200-13100*

*जीरा 11000-12900*

*बीज 7000-7300*

*तिल 8800-9200*

*गेहू 1900-2030*

*मूंगफली 4400-5225*

आज मूंगफली के भाव में भारी गिरावट आई है अच्छे क्वालिटी के मोठ के भाव में काफी सुधार हुआ है

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

मेड़ता आज गुवार आमदानी रिकॉर्ड
क़रीबन 21000 कट्टे
6300 से 6700
ब्लेक गवार कल के भावों बीक रहे है 90/10 मालों में 50/100 रुपये मनमोल है ।

आज देश मे अभी तक टोटल गुवार की आमदानी अभी तक
*25000 बोरी की*

*।। राम राम सा ।।*

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 30.10.2021*

*वार शनीवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 800 किव:_*
*_बोली भाव 8750 से 9261तक_*💥

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_7500 तक_*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*_1888 से 1951 तक_*

*_गुवार 170 किव :नया_*
*_बोली भाव 6251 से 6870 तक_*

*_मूंग 600 किव: बोली भाव_*
*_5500 से 6481 तक_*

*_सरसौ 200 किव:बोली भाव_*
*_7225 से 7481 तक_*

*_चना बोली भाव 4550 तक_*

*_जौ बोली भाव 2053 तक_*

*_बाजरी नई बोली भाव 1600_*

———————————————-

श्री गंगानगर मंडी भाव

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक – नया , पुराना 300 कट्टे भाव 5575 – 6475
बाजरा नया 7200 कट्टे भाव 1490 – 1730।
मूंगफली आज की आवक 10000 बोरी भाव 4800 से 7800 । मौसम दिन भर धूप रात्री सर्दी के मौसम का अहसास।

अनूपगढ़ नरमा भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *30/10/2021*
*सरसों* अराइवल *400* क्विंटल भाव *6800 से 7808*
*चना* अराइवल *125* क्विटल भाव *4500 से 4709*
*मूंग* नया अराइवल *500* क्विंटल भाव *5500 से 6625*
*नरमा* अराइवल *800* क्विंटल भाव *8900 से 9124*
*ग्वार* अराइवल *15 + 30* क्विंटल भाव *6850 से 7071*

*मूंगफली के तेल की चीन खरीद नहीं होने से बाजार में उदासीनता 2020 में 2.25 लाख टन की खरीद के बाद इस साल मूंगफली का तेल निष्क्रिय है मूंगफली तेल के निर्यात के लिए साल 2020 ऐतिहासिक साल बनता जा रहा है लेकिन इस साल स्थिति बिल्कुल अलग है अक्टूबर में मूंगफली की आय बढ़ने की उम्मीद है निर्यातकों ने कहा कि मूंगफली तेल मिलों ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन दिवाली से पहले सौदे संभव नहीं थे क्योंकि चीन से मूंगफली के तेल की कोई जांच नहीं हुई थी पिछले साल मूंगफली तेल का निर्यात 2.25 लाख टन था। इस वजह से, किसानों को उनकी कीमत से अधिक कीमत पर मूंगफली मिली।*

*इस बार भी मूंगफली की कीमत बहुत अच्छी है लेकिन उदासीनता है क्योंकि निर्यात के लिए सिर्फ पूछताछ की जा रही है मूंगफली तेल ही नहीं मूंगफली निर्यात मांग भी बेहद कमजोर है। विशेष रूप से, चीनी अभी तक नहीं पहुंचे हैं पिछले साल मूंगफली के तेल के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक, एक निर्यातक ने कहा, हम इस साल 17,750 की कीमत पर एक टन मूंगफली के तेल की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन सौदा कम नहीं हो रहा है।” फॉरवर्ड डील पिछले साल अगस्त के अंत में 1,650 पर शुरू हुई थी। चीन ने मूंगफली का तेल 22 2,200 पर खरीदा, जो 16 1,650 से शुरू होता है। इस साल ऐसा उत्साह नहीं है। स्थानीय कीमतें अधिक हैं और चीन में पिछले साल के स्टॉक में भी तेजी से गिरावट आई है। भारत में कीमतें अधिक हैं और घटती तेल मिलें इस समय असमानता का सामना कर रही हैं?*

🌴🌲🍀☘️🌱🌴
कृषि उपज मंडी मंदसौर भाव 30 अक्टूबर 2021 शनिवार

1/11/21 से 06/11/21
तक दिपावली का अवकाश रहेगा
ज्वार 1113–1113
मक्का 1143–1640
उडद 3000–5100
सोयाबीन 3000–5751
गैहु 1910—2220
चना 3000–5001
मसुर 5000–7291
धनिया 6000–6570
लहसुन 2360–12001
मैथी 5841–7120
अलसी 7700—8501
सरसो 6801—7602
तारामी 5950—6037
इसबगोल 9050-12800
प्याज 301–1910
कलोंजी 12099–20600
डॉलर 3650—7401
तिल्ली 6581—9699
मटर 3000—5000
असालिया 5100—5850

*

कुल ग्वार गम व्यापार रिपोर्ट

*30/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*27900* बोरी

नया। *22200*
पुराना *05700*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1700* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0720 बोरी
विजयनगर————-0080 बोरी
घङसाना ———————-010 बोरी
रावला——————-020 बोरी
अनुपगढ—————–010 बोरी
केसरीसिहपूर———–0120 बोरी
रायसिंहनगर————0050 बोरी
सादूलशहर ——————-170 बोरी
कर्णपूर ————————170 बोरी
गजसिहपूर ——————-080 बोरी
सुरतगढ ———————–080 बोरी
रिडमलसर ——————–020 बोरी
पदमपूर ———————–150 बोरी
जैतसर——————-020 बोरी

(1700 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1100* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0150 बोरी
HMH जंक्शन ————0320 बोरी
रावतसर—————–200 बोरी
नोहर——————-0000 बोरी
पीलीबंगा ———————080 बोरी
भादरा——————-050 बोरी
संगरिया ———————0200 बोरी
गोलूवाला—————-050 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(1100 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3200* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-000 बोरी
हिसार ————————-170 बोरी
सिरसा ————————-150 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ———————150 बोरी
आदमपूर ——————-1300 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू———————100 बोरी
चरखी दादरी————-090 बोरी
नारनौर——————120 बोरी
शिवानी—————–0700 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(3200 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *11500* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–260 बोरी
मेङता सिटी————-9600 बोरी
डेगाना——————0500 बोरी
कुचामन—————-0950 बोरी
अन्य———————090 बोरी

(11500 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *2700* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0500 बोरी
ऊनमण्डी—————-030 बोरी
लूणकरणसर————-600 बोरी
डुग॔रगढ ———————-700 बोरी
खाजूवाला—————060 बोरी
नोखा——————–650 बोरी
पुगल बैल्ट—————050 बोरी
बज्जू बेल्ट—————000 बोरी
छतरगढ——————000 बोरी
दांतौर बेल्ट—————050 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(2700 बोरी गुवार मे से 1800 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *650* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ————————250 बोरी
भाप———————020 बोरी
बिलाडा——————250 बोरी
अन्य —————————080 बोरी

(650 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *400* बोरी

बाङमेर ———————-0300 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0300 बोरी
धोरीमन्ना—————0000 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(700 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *500* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–160 बोरी
भीनमाल—————–180 बोरी
अन्य —————————160 बोरी

(500 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *800* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-150 बोरी
किसनगढ—————-320 बोरी
बिजयनगर—————250 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(800 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *900* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-040 बोरी
चोमू———————030 बोरी
चाकसु——————-100 बोरी
फुलेरा——————-290 बोरी
बगरू——————–260 बोरी
साम्भर——————-050 बोरी
अन्य———————130 बोरी

(900 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *800* बोरी

चुरू———————170 बोरी
राजगढ—————–0250 बोरी
सरदारशहर————–150 बोरी
सुजानगढ—————-050 बोरी
तारानगर—————–060 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *850* बोरी

नीमकाथाना————–080 बोरी
श्रीमाधोपुर—————150 बोरी
लोसल——————-350 बोरी
फतेहपुर—————–160 बोरी
अन्य —————————110 बोरी

(850 बोरी मे से 150 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *2100* बोरी

पाटन——————–013 बोरी
डीसा——————–002 बोरी
सिद्वपुर——————079 बोरी
राजकोट—————-0400 बोरी
थराद——————–050 बोरी
मानसा—————— 024 बोरी
राधनपुर—————–036 बोरी
तलोद——————–023 बोरी
हलवद——————-044 बोरी
भचाऊ ————————020 बोरी
भाभर——————–024 बोरी
रापर———————010 बोरी
विसनगर—————–076 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————012 बोरी
डायोदर——————–08 बोरी
विजापुर——————018 बोरी
पीलुङा——————-016 बोरी
धानेरा——————-012 बोरी
कङी——————-0150 बोरी
हारीज——————-043 बोरी
भुज——————— 307 बोरी
महसाना—————–016 बोरी
भिलङी——————004 बोरी
थरा———————–20 बोरी
जुनागढ——————008 बोरी
देहगाम——————024 बोरी
अंजार——————-007 बोरी
कुकरवाङा—————018 बोरी
कपङवंज—————–16 बोरी
यांथावडा——————06 बोरी
बङगाव——————010 बोरी
गोझारिया—————-026 बोरी
बेचराजी—————–032 बोरी
नेनावा——————– 24 बोरी
वाकानेर——————-07 बोरी
कलोल——————–20 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–16 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाण——————014 बोरी
पालनपुर—————–000 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–006 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–04 बोरी
इकबालगढ—————-08 बोरी
सतसलाना—————–18 बोरी
अम्बोलियासन————-24 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————050 बोरी
अन्य———————287 बोरी

(2100 बोरी गुवार मे से 1950 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *050* बोरी

दौसा———————020 बोरी
अन्य———————030 बोरी

(50 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
30/10/2021 तक की

(1700+1100+3200+11500+2700+650+700+000+000+000+500+700+900+800+800+200+200+100+000+000+2100+050 )=27900 बोरी मे से 5700 बोरी पुराना और नया 22200 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
30/10/2021 से आज तक

*353400+22200=375600* बोरी

01/10/2021 से
30/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*147000+5700=152700* बोरी

01/10/2021 से
30/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*500400+27900= 528300* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6850 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 6000 से 7200 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6950 तक

और नये गुवार के भाव 5600 से
6750 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 6000 से 6600 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5600 से 6650 तक भाव रहे

आज गुवार आमदनी कल से कमजोर रही आज हनुमानगढ़ जिले का नोहर म़डी बंद थी और हरियाणा की ऐलनाबाद फिर भी कोई ज्यादा फर्क पडने वाला नही था
आज मेडता सिटी मे गुवार आमदनी का रिकार्ड टुटा आज इस सिजन की सबसे बडी आमदनी रही 9600 क्विटल सब का सब बिक गया गुवार शिवानी मिलर ले गये साथ मे हनुमानगढ़ जिले से मेडता सिटी से बहुत बडी खरीद रही आप समझने का प्रयास करे इस साल उल्टा हो रहा है जो हनुमानगढ़ जिला गुवार की सप्लाई करता था आज खुद बायर बन गया लेने मे मिलर स्टोकिष्ट रहे
सबसे हैरत की बात है गंगानगर जिले मे आमदनी 1700 बोरी आई जो एक कभी एक मंडी मे आती थी आज समुचे जिले मे 1700 बोरी गुवार की आमदनी आई हनुमानगढ़ हरियाणा की हालात इससे कम नहीं है अगर मेडता सिटी मे गुवार नही आता तो आज जो भाव गुवार और गम के है वो भाव आज वायदे मे नही होता
इस साल और पिछले साल का अगर
विश्लेषण करे तो इस साल की आमदनी पिछले साल से आधी से ज्यादा कम है काफी लोगो का तर्क है ग्रुपो मे दिवाली के बाद आमदनी बढनी चाहिए मगर हालात अभी तक लग नही रहे
इस साल हर जिंस का उतारा कमजोर हुआ
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*

*बिजाई अपडेट*
उत्तर पश्चिम राजस्थान

*सरसों की बिजाई जोरों पर, रकबा 30-40% बढने की उम्मीद*
*चना बिजाई पिछले साल से घटेगी* *गेहूं की बिजाई पिछले साल से करीब 15% कम रहने की संभावना*
*जौ की बिजाई सामान्य रहने की उम्मीद*

*बीकानेर से मोती जी भुरा के अनुसार*
इस साल गुवार की बिजाई कम है साथ ही उतारा कम आ रहा है आम व्यापारी के पास स्टाक कम है 10 साल से गुवार की फसल कम होती जा रही है 35 लाख बोरी के उत्पादन मे साधन सम्पन 30℅ किसान माल नही बेचेगे नहरी गुवार की आमदनी कम होगी तो बिरानी एरिया का गुवार आना चालू हो जायेगा आमदनी 25 से 30 हजार के बीच ही रहेगी
आज सरसो की आमदनी 1 लाख 30 हजार के आसपास रही बाजार स्थिर रहे कोई तेजी मंदी देखने को नही मिली
सोयाबीन का सिजन चल रहा है स्वभाविक है आमदनी आयेगी आज सोयाबीन के बाजार कुछ ठीक थे
*पिपाड से सुनील जैन जी के अनुसार* आज शाम को सोयाबीन में मंडियों में तेजी देखने को मिली दिवाली का अवकाश होने के कारण लिवाली में दम दिखा शाम होते-होते ₹100 का उछाल आ गया मंडियों में अधिकांश मंडियों में हल्का माल आ रहा है बढ़िया मालों की अच्छी डिमांड है सोयाबीन प्लांट के भाव से 200 से ₹300 ऊंचा बिक रहा है राजस्थान में सभी लोग सोयाबीन में असमंजस में हैं सही दिशा व दशा तय नहीं हो पा रही है किसान कम भाव में बिकवाल नही है एक्सपोर्ट व लोकल डिमांड कम होने से doc के भाव कम है दिवाली बाद कुछ प्रेशर पड़ेगा तो बाजार दब सकते हैं
राजस्थान में आवक का दबाव बिल्कुल नहीं है यह विचारणीय प्रश्न है मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में अच्छी आवक है तो कुछ भागों में कमजोर आवक है महाराष्ट्र में पैदावार बढ़िया है
*कोटा से भुवनेश खंडेलवाल जी के अनुसार* सोयाबीन मे प्लांटो की ग्राहकी है दिवाली मे अवकाश के कारण इस कारण सोयाबीन मे थोडा उछाला आ सकता है लेकिन तेजी नही दिपावली के बाद इसमे मंदा देखने को मिल सकता है
आज कैस्टर की आमदनी करीब 38 हजार के आसपास रही प्लाट वाले अच्छी लिवाली कर रहे है जो भी आमदनी है किसानो के साथ गोदामो का माल है आगे भी थोडी और तेजी देखने को मिल सकती है
आज काटन मे फिर तेजी देखने को मिली विदेशी बाजार का स्पोट मिलने से भारतीय बाजारो मे रौनक जबरदस्त रही आज गंगानगर हनुमानगढ़ जिले मे किसानी कपास आज 9300 रूपये तक बीक गयी वही आज खल और बिनोलो मे मामूली तेजी रही मगर इस साल खल और बिनोलो मे पिछले साल जैसी लिवाली नही है लिवाल बहुत कमजोर है पिछले साल और इस साल का विश्लेषण करे तो खल के भाव 800 रूपये और बिनोले 900 रूपये ऊंचे है लिवाली कैसे आये इस साल किसानो की फसलो के भाव मे सुधार हुआ लेकिन फसलो के वजन मे नही
*विश्लेषण* इस साल सरसो की बिजाई का क्षैत्रफल रिकार्ड बना देगा
इस साल पंजाब के खेतो मे भी सरसो लहरायेगी इस साल रेगिस्तान मे भी सरसो लहरायेगी
गेहूं का क्षैत्रफल घटेगा
सबसे बडा आश्चर्य होगा चना की बिजाई घट गयी है और घटकर आयेगी

*चलते चलते*

*व्यवहार में औचित्य का समावेश।।*

यह जगत बड़ा विचित्र है । *इसमें “अनगढ़” और “सुगढ़” दोनों प्रकार के व्यक्ति रहते हैं । इच्छित प्रकृति के सुसंस्कृत व्यक्ति ही सदा मिलते रहें, ऐसा हो नहीं सकता।*
*हर किसी के साथ अनावश्यक उदारता बरतने की भावुकता अंततः बड़ी महंँगी पड़ती है ।* संपर्क क्षेत्र में इसी कारण एक सामान्य वर्गीकरण एवं स्तर के अनुरूप अपने व्यवहार में हेर-फेर अनिवार्य हो जाता है । एक कठिनाई वहाँ आती है, जहाँ अनगढ़ों से वास्ता पड़ता है । *ये विचित्र प्राणी “अहंकारी” व “दुराग्रही” तो होते ही हैं, निजी विवेक के सहारे किसी निर्णय पर पहुंँचना उनके वश की बात भी नहीं रहती ।* ऐसों के लिए प्रताड़ना से सुधार अपना काम नहीं, शासन तंत्र का है । ऐसे में टकराव से बचना ही उचित है । अनगढ़ दुराग्रहियों के प्रति वैसा ही रुख रखा जाए जैसा कि मनोरोगियों के प्रति रखा जाता है । *न तो क्षमाशील बना जाए, न ही उपचार से विमुख हुआ जाए, लेकिन सत्परामर्श मान ही लिया जाएगा, यह नहीं सोचना चाहिए ।* अनीति के प्रति असहयोग व्यक्त ही नहीं, चरितार्थ भी करना चाहिए । *सच्ची आदर्शवादिता यही है ।* जब एकाकी साहस जुट पड़ता है तो स्वत: ऐसे व्यक्तित्व पीछे-पीछे खिंचे चले आते हैं । *अनगढ़ों में भी परिवर्तन होकर ही रहता है ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**