ग्वार ओर ग्वार गम तेजी मन्दी भविष्य ,कुल आवक व्यापार स्पेशल रिपोर्ट

ग्वार ओर ग्वार गम रिपोर्ट

*______________________________________*
*तारीख 30 अक्तूम्बर 2021
*______________________________________*

कल गुवार गम ने सट्टे में मुनाफावसूली के कारण हल्का रीएक्संन आया तब निकम्मे लोगो द्वारा वाड्सप ग्रुपो में प्रतिक्रियाओ का दौर शुरू हो गया बोलते है ग्रुप फट गया ग्रुप टूट गया ग्रुप अलग हो गया

आपकी जानकारियां के लिये बता देता हूँ की जो भी ऐसी बाते करते है वो लोग गम 8000/9000 में ही खाली हो चुके है और घटाले के चक्कर मे वापीस माल ले नही पाये ओर बाजार एकतरफा बढ़ता गया अब वो ले भी नही पायेंगे क्यो की गम 12000 का अब बॉटम बन चुका है ।
हम गत्त एक महीने से बोल रहे है ये पाऊडर वाले अपने जीद्द के कारण मार्केट में नही आ रहे है इनको आज नही तो कल माल लेने के लिए आना ही पड़ेगा, अभी इतने दिन वो अपनी इनवेंटरी (स्टॉक) से काम चला रहे है , दीपावली को हिन्दुस्तान फूल बाईंग में आ जायेगा बाहरी सौदे सबके अच्छे हुए है ।
फूड ग्रेड के साथ साथ अब बाहरी (विदेशी )डीमांड ऑयल सेक्टर में भी अभी अच्छी है ।
कोई कुछ भी बोलो कुछ भी कहो 90% ओरिजनल गुवार ट्रेर्ड्स पब्लिक वह बड़े बड़े धुरंधरो के हाथ से गवार गम का सट्टा निकल गया अब (जिनके पास माल नही) उनको तेजी (सवाती) नही अच्छी नही लगती

आपकी जानकारी के लिए और याद दिलवा देता हूँ की अभी गुवार गम का सट्टे की पूरी बागडोर मुम्बई , धुलिया , लातूर , इंदौर के तेल तिलहनों वह शेयर मार्केट के आपरेटरों के हाथों में है और वो गम को 18000/20000 करे बीना छोड़ने वाले नही ।
इसलीये इन छोटे मोटे झटकों फटको घटा बढ़ी से बिल्कुल नहीं पेनीक बने ।
हाजिर माल मन मजबुत्त करके पड़ा रहने देवे कोई घबराने की जरूरत नही ।

हमारा निस्वार्थ एक ही उद्देश्य है की गत्त 7/8 सालो से आम पब्लिक गुवार गम से इतनी ज्यादा घायल हो गयी थी जो वापीस खड़े होने की कल्पना भी नही कर सकते थे इसलीये बड़े बड़े लोगो बड़े बड़े पाऊडर वालो बड़े बड़े आपरेटरों से हमने दुश्मनी मोल ले कर बिन्दास जमीनी हकीकत वह डीमांड सप्लाई पर पब्लिक को पूर्ण हकीकत बताई वह आम पब्लिक को नीचे भावो में माल बिकवाने नही दिया , हमारे लेख से हजारों लोगों को फायदा हुआँ हमने येन केन प्रकारेण से दिन रात खूब कोशीश इसलीये की हमारी रिपोर्ट्स से इस तेजी में आम पब्लिक , ट्रेंड्स को राहत मिले फायदा होवे बाकी तो सबके अपने अपने नसीबों से कमाई होती है अपन तो सिर्फ मार्गदर्शन कर सकते है , भाव भावी परमात्मा के हाथ होता है ।

जयपुर गवार सेमीनार में हमने तीन बात रखी थी
1, इस साल क्रोप 35 लाख
2, इस साल एक्स्पोर्ट वह डॉमेस्टिक डीमांड में 30 से 40% का इजाफा (सुधार)
*3, अहम बात बार बार बोली इस साल गम 18000 रुपये बिकेगा ।*

हमारे को तो ये समझ आती है
अब आपको क्या करना आप अपनी सोच समझ से व्यापार करे ।

*29/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*28700* बोरी

नया। *22100*
पुराना *06600*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1850* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0600 बोरी
विजयनगर————-0020 बोरी
घङसाना ———————-040 बोरी
रावला——————-030 बोरी
अनुपगढ—————–020 बोरी
केसरीसिहपूर———–0150 बोरी
रायसिंहनगर————0120 बोरी
सादूलशहर ——————-250 बोरी
कर्णपूर ————————200 बोरी
गजसिहपूर ——————-110 बोरी
सुरतगढ ———————–130 बोरी
रिडमलसर ——————–020 बोरी
पदमपूर ———————–150 बोरी
जैतसर——————-010 बोरी

(1850 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1800* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0080 बोरी
HMH जंक्शन ————0330 बोरी
रावतसर—————–100 बोरी
नोहर——————-0620 बोरी
पीलीबंगा ———————100 बोरी
भादरा——————-040 बोरी
संगरिया ———————0350 बोरी
गोलूवाला—————-120 बोरी
साहवा——————-060 बोरी

(1800 बोरी मे से 650 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3950* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-150 बोरी
हिसार ————————-400 बोरी
सिरसा ————————-250 बोरी
कालावाली—————200 बोरी
डब्बवाली ———————100 बोरी
आदमपूर ——————-2000 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू———————200 बोरी
चरखी दादरी————-070 बोरी
नारनौर——————100 बोरी
शिवानी—————–0400 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(3950 बोरी गुवार मे से 600 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *10050* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–310 बोरी
मेङता सिटी————-7800 बोरी
डेगाना——————0600 बोरी
कुचामन—————-1230 बोरी
अन्य———————110 बोरी

(10050 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *2800* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-1000 बोरी
ऊनमण्डी—————-000 बोरी
लूणकरणसर————-600 बोरी
डुग॔रगढ ———————-500 बोरी
खाजूवाला—————070 बोरी
नोखा——————–350 बोरी
पुगल बैल्ट—————100 बोरी
बज्जू बेल्ट—————050 बोरी
छतरगढ——————000 बोरी
दांतौर बेल्ट—————100 बोरी
अन्य———————030 बोरी

(2800 बोरी गुवार मे से 1850 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *600* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ————————200 बोरी
भाप———————020 बोरी
बिलाडा——————200 बोरी
अन्य —————————080 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *800* बोरी

बाङमेर ———————-0300 बोरी
बालोतरा—————–020 बोरी
चोहटन ———————-0300 बोरी
धोरीमन्ना—————0080 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *100* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-060 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(100 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *300* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–070 बोरी
भीनमाल—————–130 बोरी
अन्य —————————100 बोरी

(300 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *950* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-400 बोरी
किसनगढ—————-250 बोरी
बिजयनगर—————200 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(950 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *950* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-070 बोरी
चोमू———————070 बोरी
चाकसु——————-100 बोरी
फुलेरा——————-250 बोरी
बगरू——————–280 बोरी
साम्भर——————-080 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(950 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *750* बोरी

चुरू———————150 बोरी
राजगढ—————–0300 बोरी
सरदारशहर————–150 बोरी
सुजानगढ—————-000 बोरी
तारानगर—————–070 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(750 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *900* बोरी

नीमकाथाना————–100 बोरी
श्रीमाधोपुर—————130 बोरी
लोसल——————-350 बोरी
फतेहपुर—————–200 बोरी
अन्य —————————120 बोरी

(900 बोरी मे से 150 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *300* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *100* बोरी

विजापुर——————020 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————030 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *2150* बोरी

पाटन——————–022 बोरी
डीसा——————–006 बोरी
सिद्वपुर——————111 बोरी
राजकोट—————-0370 बोरी
थराद——————–400 बोरी
मानसा—————— 018 बोरी
राधनपुर—————–032 बोरी
तलोद——————–000 बोरी
हलवद——————-031 बोरी
भचाऊ ————————035 बोरी
भाभर——————–024 बोरी
रापर———————000 बोरी
विसनगर—————–087 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————006 बोरी
डायोदर——————–12 बोरी
विजापुर——————032 बोरी
पीलुङा——————-024 बोरी
धानेरा——————-041 बोरी
कङी——————-0099 बोरी
हारीज——————-050 बोरी
भुज——————— 286 बोरी
महसाना—————–014 बोरी
भिलङी——————002 बोरी
थरा———————–24 बोरी
जुनागढ——————010 बोरी
देहगाम——————012 बोरी
अंजार——————-003 बोरी
कुकरवाङा—————007 बोरी
कपङवंज—————–27 बोरी
यांथावडा——————06 बोरी
बङगाव——————012 बोरी
गोझारिया—————-015 बोरी
बेचराजी—————–033 बोरी
नेनावा——————– 36 बोरी
वाकानेर——————-01 बोरी
कलोल——————–20 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–18 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाण——————018 बोरी
पालनपुर—————–022 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–009 बोरी
जामजोधपुर—————11 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-06 बोरी
सतसलाना—————–10 बोरी
अम्बोलियासन————-08 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–06 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
अन्य———————278 बोरी

(1850 बोरी गुवार मे से 1700 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *050* बोरी

दौसा———————020 बोरी
अन्य———————030 बोरी

(50 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
29/10/2021 तक की

(1850+1800+3950+10050+2800+600+800+100+000+000+300+950+950+750+900+300+200+100+000+100+2150+050 )=28700 बोरी मे से 6600 बोरी पुराना और नया 22100 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
29/10/2021 से आज तक

*331300+22100=353400* बोरी

01/10/2021 से
29/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*140400+6600=147000* बोरी

01/10/2021 से
29/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*471700+28700= 500400* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6850 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 6000 से 6900 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6950 तक

और नये गुवार के भाव 5600 से
6750 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 6000 से 6600 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5600 से 6650 तक भाव रहे

*गम का कामकाज*

*जैसलमेर से श्रीमान कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम मे 500 टन का कामकाज हुआ*

*डिमेट मे गम का कामकाज 700 टन का काम हुआ*

जोधपूर गम पाऊडर में नवम्बर से —200

हरीयाणा का गम गुजरात नवम्बर से सुबह ++50 में व्यापार बन्द के बाद ++100 में फूल खरीददार

हरीयाणा का गम झंज्जर , सरदारशहर , सिवानी वह जयपुर नवम्बर से –25

डीसा का गम अहमदाबाद नवम्बर से –125 का व्यापार

आज गुवार आमदनी कल से 3 हजार बोरी ज्यादा रही आज भी मेडता मे गुवार ज्यादा आया कल से सोमवार से मेडता सिटी बंद रहेगी
हाजिर मे आज गम का कामकाज कमजोर रहा वही हाजिर मे मिलर जबरदस्त लिवाली रही आज सभी जगहो पर गुवार की ढेरिया काफी ऊंची बीकी जहा आमदनी कम है वहा गुवार 7100 तक बीक गया
इस सप्ताह आमदनी मे कोई इतनी बढकर नही आई जितनी सोच कर रखी थी दिवाली के बाद आमदनी कमजोर रहेगी या ज्यादा समय और भाव पर निर्भर करेगा
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार* इस साल गुवार का उत्पादन कम ही रहेगा मौसम ने काफी प्रभावित किया है हर जिंस का उतारा कम आ रहा है चाहे जिंस कोई भी हो
*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार* इस बार मौसम और हवा ने फसलो को काफी प्रभावित किया है जिंसो का उतारा कम ही रहेगा
*गंगानगर से सबसे सफल व्यापारी रूपेश जी गोयल के अनुसार* गंगानगर जिला उत्पादन के मामले मे बुरी तरह पिट गया है
*खाजुवाला से अजय मिमानी जी के अनुसार* इस साल खाजुवाला क्षैत्र का काफी बडा भाग खाली रह गया जो सबसे बडी मंडी थी जहा गुवार का गढ माना जाता था आज हालात यह है कि खाजुवाला मे 100 बोरी गुवार नही आ रहा है
*सुमेरपुर से बनवारी लाल जी गर्ग और विनोद जी मेहता के अनुसार* सुमेरपुर का काफी एरिया मे पानी के अभाव मे बिजाई नही हुई जो सारा क्षैत्र खाली रह गया
आज सोयाबीन की आमदनी करीब 7 लाख 80 हजार के आसपास रही दिपावली का त्योहार के कारण मिलरो की लिवाली से आज हाजिर बाजार मे तेजी रही
*कोटा से दिनेश जी खंडेलवाल के अनुसार* सोयाबीन का बम्पर उत्पादन है लेकिन तेजी हाल फिलहाल कम ही लगती है अभी एक बार इंतजार करना चाहिए
आज सरसो की आमदनी 1 लाख 30 हजार के आसपास रही किसान अपना माल लेकर बाजार मे आ रहा है हाजिर मे डिमांड कम है
काटन और खल मे आज फिर तेजी देखने को मिली आज काटन बैल्स के भाव 6800 तक हो गये कल के भाव 6620-30 के थे और कल लिखा था काटन बैल्स के भाव अगले सप्ताह तक 6800 हो जायेगे लेकिन यह तेजी 1 दिन मे आ गयी लगता है 6900 तक व्यापार दिपावली तक हो जायेगे काटन मे तेजी के कारण आज खल मे भी तेजी देखने को मिली
आज किसानी कपास मे जबरदस्त उछाला आया हनुमानगढ़ गंगानगर जिले मे कपास के भाव 9100 से ऊपर रहे
आज कैस्टर की आमदनी करीब किसानी 41500 और और सौदे मिलाकर 45000 के आसपास रही बाजार आज एक दायरे मे काम करता रहा

*चलते चलते*

*हार हो या जीत*

*द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले की बात है। एक जापानी अभिनेता थे। वे हॉलीवुड में काम करते थे और अमेरिका में रहते थे।*

*नाम, पैसा इतना कमा चुके थे कि अब और काम करने की जरूरत महसूस नहीं होती थी, इसलिए वह जापान वापस चले जाना चाहते थे।*

*पर, इससे पहले वे एक बार पेरिस देखना चाहते थे। वे पेरिस पहुंच गए। वहां सबसे आलिशान होटल में रुके।*

*होटल में कैसिनो था, वे वहां चले गए। रात बहुत हो चुकी थी।*

*वहां उन्होंने जो कुछ कमाया था, सब दांव पर लगा दिया। यहां तक कि वापसी के लिए भी पैसा बचाकर नहीं रखा। और वह सब हार गए।*

*वहां मौन पसर गया। इससे पहले कभी कोई इतनी बड़ी रकम नहीं हारा था। वहां बहुत अमीर लोग थे, सबको उनके लिए बुरा लग रहा था। पर, वह चुपचाप बड़ी सहजता से वहां से चले गए।*

*अगली सुबह अखबारों में एक खबर थी कि एक जापानी ने तेज दौड़ने वाली रेलगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।*

*होटल मैनेजर, होटल स्टाफ, जो लोग भी पहली रात होटल में थे, सबको लगा कि उसी जापानी ने अपनी जान दे दी है।*

*वे सभी उस जापानी अभिनेता के कमरे में पहुंचे।*

*उन्होंने दरवाजा खटखटाया।*
*अभिनेता ने दरवाजा खोला और पूछा, क्या बात है, इतनी भीड़ क्यों है?*

*उन्होंने कहा, ‘हम माफी चाहते हैं। अखबार में यह खबर देखी थी, इसमें मृत्तक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।*

*हमें लगा कि कल की हार के बाद आपने ही दुखी होकर अपनी जान दे दी होगी ।’*

*अभिनेता जोर से हंसे। वह बोले, ‘ मैं वैसा नहीं हूं।*

*मैंने कमाया, मैंने ही दांव पर लगाया और हार गया। पर, मैं केवल पैसा हारा था, खुद को नहीं। पैसा तो में फिर कमा सकता हूं।*

*जब मैं दोबारा कमाऊंगा, तब फिर यहां आऊंगा और जुआ खेलूंगा।*

*मैं इतनी सी बात के लिए आत्महत्या नहीं कर सकता।*

*पैसा तो कोई भी कमा सकता है। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।*

*अगर मैं पैसा जीतता, तो भी वही रहता। पैसा हार गया हूं, तो भी में वही हूं।*

*अभिनेता बनने से पहले, मैं एक गुरु के साथ था। उन्होंने सिखाया था, अच्छा-बुरा, हार या जीत कैसे भी हालात हों, जो हो, वही रहना।*

*जब तक आप हैं, एक दर्शक की तरह हैं। मुझे नींद भी अच्छी आई। अब मैं सोच रहा हूं कि दोबारा शुरुआत कहाँ से करू?*

*पर इस हार ने मुझे तोड़ा नहीं है।’*

*सीख :- जीवन मे उतार चढ़ाव आते रहते है। सदैव प्रसन्न रहना ही असली जीवन है।हमेशा सकारात्मक सोचे*

*किसी हारे हुए से मिलो कभी…*
*तो यह मत पूछना कि तुम कैसे हार गया….*
*हो सके तो उसे बताना कि तुम वापस जीत कैसे सकते हो।।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**

error: Content is protected !!