ग्वार भाव मे भारी गिरावट , इशबगुल भाव तेज , देखे आज के ताजा मंडी भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**14/09/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*6700-7000(नया मोठ)

पुराना मोठ 6000 से 6700

🌿मूंग🌿*
5800-6400*

🌿ग्वार🌿5900/6000 ( खबर लिखे जाने तक NCDEX ग्वार 190 रुपये मन्दी के साथ ट्रेड कर रहा था )

आज के NCDEX वायदा बाजार के भाव से अगर कोई गम मिलर ग्वार खरीद करके ,चुरी ,कोरमा ओर गम बेचे तो वो मिलर 100 कुंटल ग्वार में 40000 का नुकसान करेगा ,, अब इन भावों में जब पड़ता ही नही बैठ रही ना ही व्यापार हो रहा तो तेजी किस के बलबूते आएगी , गम पाउडर की डिमांड की सामान्य ही है ओर पिछले 15 दिनों में हुई बारिश ने ग्वार उत्पादन के आंकड़ो में काफी बदलाव भी ला दिया है ,किसानों ने 8000 के भाव भी देख लिए अपने माल बेचने का मन कम है ,मन मे यही है कि इतने साल से पड़ा है तो एक साल ओर देख लेते है बाकी मेरा मन तो तेजी में नही है ,NCDEX तो एक सट्टा है कुछ भी कर सकता है ,खेर व्यापार अपना अपना
आज के ताज़ा भाव mandibhavrajasthan.com पर देखे ।

🌿चना नया🌿*
5000/5050

🌿मेथी नई 🌿*7000/7100

मेथा 7000 से 7500*🌿

नया जीरा 🌿*
12500/13900*

🌿इसबगुल नया 11800 से 14300

*🌿काला तिल🌿* 8600 से 8700

🌿कणक🌿*
1900/2050*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
7100/7200*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 6900

काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 5800 से 6400——

🌾 पदमपुर मण्डी भाव🌾
14/09/2021
सरसों -7745-7981
गेहूं -1998-2070
मुंग -5841-6795
ग्वार -6000
नरमा 6500-6551

**कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*14/09/21 मंगलवार*
————————————–
मक्का 1600–1825
उडद 5500–7100
सोयाबीन 6105–10000
गैहु 1780–2224
चना 4700–5100
मसुर 5800–7000
धनिया 5552–7291
लहसुन 2200-10900
मैथी 5500—7891
अलसी 7750—8575
सरसो 7050–7591
तारामी 5501—6580
इसबगोल 11000-13750
प्याज 0300–1373
कलोंजी 15000-22300
डॉलर 2752–8961
तिल्ली 7400–10301
मटर 2800—5101
असालीया 5671–6451
*आवक 29,200 बोरी*

*ड्यूटी कटौती के दबाव से उबरी सरसों, तिलहन के साथ तेल में भी तेजी लौटी*

) राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों में सरसों के भाव में गिरावट का रुख आज थम गया। खाद्य तेलों के आयात पर ड्यूटी घटाए जाने के बाद सरसों सहित समूचा खाद्य तेल कांप्लेक्स दबाव में था। आज सरसों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दिख रही है। सरसों तेल भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन सरसों खली में स्थिरता है। घरेला वायदा में सीमित घटबढ़ के साथ सरसों का मिलाजुला रुख दिख रहा है। सोया तेल रिफाइंड के अनुबंधों में तेजी है लेकिन सोयाबीन में गिरावट बनी हुई है। कारोबारियों के अनुसार सरसों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। हालांकि सोया कांप्लेक्स पर दबाव बना हुआ है। विदेश में मलेशियन पाम तेल मजबूत है जबकि सीबॉट में सोया तेल और डेलियन में पाम और सोया तेल नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज जयपुर में 42 फीसदी कंडीशन सरसों 8775-8800 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी अलग) पर बिक रही है। जबकि गत दिवस सरसों 8750-8775 रुपये प्रति क्विंटलपर बिकी थी। देश भर की मंडियों में सरसों की आवक 2.25 लाख बोरी (प्रति बोरी 80 किलो) सोमवार के बराबर रही।

कांडला पोर्ट पर सितंबर डिलीवरी पाम तेल 1252 डॉलर से बढ़कर 1260 डॉलर प्रति टन पर दर्ज किया गया। सोया तेल डिगम सितंबर डिलीवरी 1351 डॉलर से बढ़कर 1368 प्रति टन पर रहा। भारतीय रुपये में कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1158 रुपये और सोया तेल डिगम 1325 रुपये प्रति दस किलो पर बिक रहा है। जबकि गत दिवस कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1168 रुपये और सोया तेल डिगम 1330 रुपये प्रति दस किलो पर बिका था। एनसीडीईएक्स में सरसों के सितंबर और जनवरी अनुबंधों में हल्की तेजी है जबकि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर अनुबंधों में गिरावट है। सोया तेल के अनुबंधों में तेजी का रुख है। लेकिन सोयाबीन सभी अनुबंधों में गिरावट का रुख है। विदेशी बाजारों में सीबॉट सोयाबीन और डेलियन वेज ऑयल्स में नरमी है जबकि मलेशियन पाम तेल में मजबूती है।

जैसी विश्लेषकों को उम्मीद थी खाद्य तेलों की इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के फैसले के दबाव से सरसों दो दिन बाद ही उबर गई। हालांकि सोयाबीन पर दबाव बना हुआ है। विदेश से सोया तेल का आयात बढ़ने की संभावना से सोयाबीन में गिरावट है। हालांकि तात्कालिक मांग के समर्थन से सोया तेल में तेजी बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि सरसों की खपत घटने की संभावना नहीं है क्योंकि उपभोक्ता महंगा होने पर भी सरसों तेल पसंद करते हैं। हाजिर में प्लांट वाले भी इस बात को समझते हैं, इसलिए वे नियमित रूप से सरसों की खरीद कर रहे हैं।

सरसों तेल जयपुर में 1807-1808 रुपये और अन्य मंडियों में 1797-1798 रुपये प्रति दस किलो पर बिक रहा है। बीते सत्र में सरसों तेल जयपुर में 1797-1798 रुपये और अन्य मंडियों में 1787-1788 रुपये प्रति दस किलो पर बिका था। सरसों खली 3250-3275 रुपये प्रति क्विंटल के पिछले स्तर पर बिक रही है।

पूरे देश में सरसों की आवक सोमवार के बराबर 2.25 लाख बोरी की रही। सरसों आवक राजस्थान में 95 हजार बोरी, एमपी में 15 हजार, यूपी में 35 हजार, हिमाचल प्रदेश में 15 हजार, गुजरात में 15 हजार और अन्य राज्यों में 50 हजार बोरी की रही।

एनसीडीईएक्स सरसों सितंबर वायदा 20 रुपये की तेजी के साथ 8704 रुपये प्रति क्विंटल पर दर्ज किया गया। अक्टूबर वायदा 7 रुपये गिरकर 8772 रुपये प्रति क्विंटल पर दर्ज किया गया। नवंबर वायदा 12 रुपये गिरकर 8742 रुपये और दिसंबर वायदा 33 रुपये की गिरावट के साथ 8571 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। जनवरी वायदा 11 रुपये बढ़कर 8411 रुपये प्रति क्विंटल पर रह गया।

(

*समाचार*
14-09-21
*स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम में सुधार, सरसों, पामोलीन में भी मजबूती*
✿नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा)
हल्के तेलों में सबसे सस्ता होने से स्थानीय मांग बढ़ने के कारण तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन डीगम तेल की कीमत में सुधार रहा। जबकि त्यौहारी मांग बढ़ने से सरसों तथा मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने से सीपीओ और पामोलीन कांडला के भाव मजबूती के रुख में रहे।

दूसरी ओर बिनौला की कीमत में गिरावट आने से मूंगफली तेल तिलहन कीमत में गिरावट रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार देर रात सरकार ने कच्चे पामतेल (सीपीओ), पामोलीन, सूरजमुखी, सोयाबीन डीगम और सोयाबीन रिफाइंड जैसे खाद्य तेलों के आयात शुल्क में साढ़े पांच प्रतिशत की कमी कर दी ताकि त्योहारों के मौसम में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। इस फैसले का असर तेलों की आने वाली खेपों पर देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय त्यौहारी मांग होने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन कांडला भाव में सुधार देखने को मिला। शिकागो एक्सचेंज सामान्य बना रहा।

सूत्रों ने कहा कि कुछ हफ्ते पूर्व बिनौला का भाव मूंगफली के लगभग बराबर होने के बाद मूंगफली की मांग बढ़ी थी, लेकिन बिनौला के नयी फसल के बाजार में आने की संभावना से इसके भाव मूंगफली से 12 रुपये किलो कम हो गये। इससे मूंगफली तेल तिलहन में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के सितंबर माह वाले आयात की खेप अक्टूबर में पहुंचेगी और बाजार में इसका भाव 127.50 रुपये किलो है जबकि हाजिर बाजार में फिलहाल सोयाबीन का भाव 131 रुपये किलो है। आयात खेप पहुंचने के बाद इनके भाव कुछ नरम होने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल हल्के तेल में सबसे सस्ता होने (सोयाबीन डीगम फिलहाल बिनौला से भी सस्ता है) के कारण सोयाबीन डीगम तेल की अच्छी मांग है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,650 – 8,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,685 – 6,830 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,345 – 2,475 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,665 -2,715 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,750 – 2,860 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,100 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,480 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,950 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 8,600 – 8,900, सोयाबीन लूज 8,300 – 8,600 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

————————————

रामगंजमंडी 14 सितंबर 2021 धनिया आवक 4200 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 6450 से 6700 रु ईगल 6900 से 7200 रु स्कुटर 7350 से 7750 रु रंगदार 8000 से 8800 रु बेस्ट ग्रीन 9000 से 10000 रु पुराना 6200 से 7000
◆◆◆आवके धनिये की आज 4200 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज कल की मंदी के बाद समान भावो पर खुले थे जहाँ अच्छी लेवाली से 50-100 रु के घटबढ़ के साथ बाजार चलते रहे हालांकि नीलामी के मध्य में बाजार ncdex में कमजोरी के कारण 50 से 75 रु मन्दे भी दिखाई दिए थे लेकिन नीलामी के आखिर में जाकर बाजार समान भावो पर ही बंद हुए। लेवाली आज अच्छी रही कल ऑक्शन के अंत मे मंदी रहने से लेवाल पीछे हटते दिखाई दिए थे लेकिन आज लेवाली काफी अच्छी दिखाई दी जिससे बाजार में बनी कमजोरी के बावजूद मजबूती रही। मौसम रात्रि को हल्की बारिश के बाद आज सुबह से हल्के व गहरे बद्दल छाये रहे लेकिन बाद में धूप निकल गई तापमान में हल्की गिरावट रही। आल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में बिना किसी तेजी-मंदी के साथ स्टेंड भावो पर ही बने हुए रहे।◆◆◆
Post by fb: ★coriander। group ramganjmandi्