ग्वार गम में हुई 1000 रुपये की तेजी मन्दी उठापटक ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**19/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5500-7700(नया मोठ)

हल्का मोठ 5000 से 6000

पुराना मोठ 6300 से 7000

🌿मूंग🌿*
4400-6500*

🌿ग्वार🌿5800/6140( NCDEX वायदा बाजार में सुबह ग्वार ₹100 और गम 50 रुपये मंदी के साथ ओपन हुए 12:00 बजे बाद ग्वार में ₹100 की तेजी आई और ग्वार गम में ₹400 की तेजी आई लेकिन दोपहर बाद गम ऊपर के भाव से ₹900 के करीब करीब गिरावट के साथ बंद हुआ, ओवरऑल ग्वार कल के भाव से 230 ओर गम 380 रुपये की मन्दी के साथ बन्द हुआ , एक दिन में हुई इतनी बड़ी तेजी मन्दी की वजह से व्यापारी भी चिंतित नजर आए )

*______________________________________*

🌿चना नया🌿*
4700/4800

🌿मेथी नई 🌿*6500/6700

मेथा 7000 से 7400*🌿

मूंगफली 5000 से 5700 रुपये

नया जीरा 🌿*
12000/12800*

🌿इसबगुल नया 12000 से 12800

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 8950

🌿कणक🌿*
1900/2040*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6600/6800*

🌿मतीरा बीज🌿* 6200 से 6600

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 19.10.2021*

*वार मंगलवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 800 किव: +_*
*बोली भाव 7851से 8361 तक*
*_आम ढैरिया 8000 से 8200 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से 6700 तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1800 से 1911 तक*
*गैहू 1482 की ढैरी 2090 तक बिकी*

*_गुवार 270 किव :नया_*
*_बोली भाव 5300से 5651नीचे मे_*
*_ऊपर 6150 तक_*

*_गुवार पुराना आमदनी 30 किव:_*
*_बोली भाव 6100 तक_*

*_मूंग 700 किव: बोली भाव_*
*_4500 से 6400 तक_*
*_आम ढैरिया 5800 से 6200 तक_*

*_सरसौ 150 किव:बोली भाव_*
*_7430 से 7631 तक_*

*_चना बोली भाव_*
*4511 तक_*
———————————————-

NAGAUR
Guar purana 110 q
Bhaw upper 6050
Guar naya 30 q
Bhaw 4800
Moong 2500 q
Bhaw 3000/7150

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 70 कट्टे नया , पुराना 60 कट्टे भाव 5210 – 5825
बाजरा नया 3200 कट्टे भाव 1450 – 1610।
मूंगफली आज की आवक 13000 बोरी भाव 4800 से 6800 । मौसम दिन भर अच्छी धूप रात्री हल्की सर्दी।

*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
* दिनाक 19/10/2021,

धनिया रेंडेमेज 5600 से 5650

धनिया बादामी 6450से 6600

धनिया ईगल 6600से 6750

सरसों 6850से 7700

, सोयाबीन नया पिला सोयाबीन बेस्ट सुपर नया 5450 से 6050सोयाबीन अवरेज बेस्ट 5000 से 5450
उड़द पुराना 2000से 6500
उड़द नया बेस्ट 6500 उड़द नया दागी टाइप के 2000 से 4000
मक्का गजर 1450से 1500

मक्का सफेद 1450से 1500

मक्का पीली 14511से 1500
मक्का नई 1350 से 1725
कलोंजी

मेथी 6000से 6700
गेंहू मिल1950से 2000
गेहूँ एवरेज 1980se2030
गेहूँ बेस्ट 2030से 2075 मूँग 6000 से6350
तिल्ली 6000 से 9000जो 1950से 2100 चना देशी4600से 4700काटीया 4300से 4400चना डंकी 3800 से 4350 गवार 5500 अंडोली 4750 बाजरा , 1350 से 1555
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*

*
*

**रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *19/10/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7200 से 7551*
*चना* अराइवल *300* क्विटल भाव *4700 से 4851*
*मूंग* नया अराइवल *1500* क्विंटल भाव *5000 से 6790*
*नरमा* अराइवल *1100* क्विंटल भाव *8300 से 8421*
*ग्वार* अराइवल *100* क्विंटल भाव *5800 से 6452*

*19/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*24900* बोरी

नया। *19400*
पुराना *05500*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *3400* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-1060 बोरी
विजयनगर————-0150 बोरी
घङसाना ———————-020 बोरी
रावला——————-030 बोरी
अनुपगढ—————–120 बोरी
केसरीसिहपूर———–0380 बोरी
रायसिंहनगर————0100 बोरी
सादूलशहर ——————-300 बोरी
कर्णपूर ————————250 बोरी
गजसिहपूर ——————-200 बोरी
सुरतगढ ———————–100 बोरी
रिडमलसर ——————–030 बोरी
पदमपूर ———————–580 बोरी
जैतसर——————-100 बोरी

(3400 बोरी गुवार मे से 250 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2650* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0450 बोरी
HMH जंक्शन ————0350 बोरी
रावतसर—————–260 बोरी
नोहर——————-0300 बोरी
पीलीबंगा ———————350 बोरी
भादरा——————-020 बोरी
संगरिया ———————0650 बोरी
गोलूवाला—————-250 बोरी
साहवा——————-020 बोरी

(2650 बोरी मे से 350 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *5300* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-700 बोरी
हिसार ————————-450 बोरी
सिरसा ————————-750 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ———————550 बोरी
आदमपूर ——————-1300 बोरी
भिवानी——————050 बोरी
भट्टू———————120 बोरी
चरखी दादरी————-000 बोरी
नारनौर——————000 बोरी
शिवानी—————–1000 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(5300 बोरी गुवार मे से 600 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *4900* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–140 बोरी
मेङता सिटी————-4250 बोरी
डेगाना——————-400 बोरी
कुचामन—————–000 बोरी
अन्य———————110 बोरी

(4900 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *2000* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0500 बोरी
ऊनमण्डी—————-040 बोरी
लूणकरणसर————-400 बोरी
डुग॔रगढ ———————–250 बोरी
खाजूवाला—————050 बोरी
नोखा——————–600 बोरी
पुगल बैल्ट—————050 बोरी
बज्जू बेल्ट—————000 बोरी
छतरगढ——————000 बोरी
दांतौर बेल्ट—————050 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(2000 बोरी गुवार मे से 1500 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *600* बोरी

जौधपूर ———————–050 बोरी
फलोदी ————————100 बोरी
भाप———————040 बोरी
भिलाडा——————350 बोरी
अन्य —————————060 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 250 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *800* बोरी

बाङमेर ———————-0300 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0200 बोरी
धोरीमन्ना—————0100 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *400* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–110 बोरी
भीनमाल—————–090 बोरी
जालौर——————-100 बोरी
अन्य —————————100 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *1350* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-650 बोरी
किसनगढ—————-150 बोरी
बिजयनगर—————450 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(1350 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *250* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-000 बोरी
चोमू———————020 बोरी
चाकसु——————-050 बोरी
फुलेरा——————-050 बोरी
बगरू——————0040 बोरी
साम्भर——————-020 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(250 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *400* बोरी

चुरू———————100 बोरी
राजगढ—————–0200 बोरी
सरदारशहर————–000 बोरी
सुजानगढ—————-000 बोरी
तारानगर—————–050 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 050 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *650* बोरी

नीमकाथाना————–050 बोरी
श्रीमाधोपुर—————070 बोरी
लोसल——————-300 बोरी
फतेहपुर—————–100 बोरी
अन्य —————————120 बोरी

(650 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *300* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *300* बोरी

अबोहर——————150 बोरी
रामामंडी—————–050 बोरी
गिदङबाहा—————050 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(300 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1500* बोरी

पाटन——————–091 बोरी
डीसा——————–001 बोरी
सिद्वपुर——————038 बोरी
राजकोट—————-0200 बोरी
थराद——————–060 बोरी
मानसा—————— 010 बोरी
राधनपुर—————–030 बोरी
तलोद——————–000 बोरी
हलवद——————-027 बोरी
भचाऊ ————————023 बोरी
भाभर——————–024 बोरी
रापर———————000 बोरी
विसनगर—————–064 बोरी
हिम्मतनगर—————023 बोरी
लाखनी——————000 बोरी
डायोदर——————–00 बोरी
विजापुर——————016 बोरी
पीलुङा——————-000 बोरी
धानेरा——————-004 बोरी
कङी——————-0060 बोरी
हारीज——————-040 बोरी
भुज———————170 बोरी
महसाना—————–016 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–00 बोरी
जुनागढ——————012 बोरी
देहगाम——————010 बोरी
अंजार——————-009 बोरी
कुकरवाङा—————013 बोरी
कपङवंज—————-012 बोरी
यांथावडा——————00 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-010 बोरी
बेचराजी—————–015 बोरी
नेनावा——————– 00 बोरी
वाकानेर——————-00 बोरी
कलोल——————–10 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–14 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–002 बोरी
जोटाण——————026 बोरी
पालनपुर—————–053 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-10 बोरी
सतसलाना—————–24 बोरी
अम्बोलियासन———–028 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————005 बोरी
अन्य———————251 बोरी

(1400 बोरी गुवार मे से 1300 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा———————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
19/10/2021 तक की

(3400+2650+5300+4900+2000+600+800+000+000+000+400+1350+250+400+650+300+200+300+000+000+1400+000 )=24900 बोरी मे से 5500 बोरी पुराना और नया 19400 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
19/10/2021 से आज तक

*149800+19400=169200* बोरी

01/10/2021 से
19/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*87700+5500=93200* बोरी

01/10/2021 से
19/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*237500+24900= 262400* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5500 से 6150 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5100 से 6200 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 6050 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
6050 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 5900 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5200 से 5900 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैया लाल चांडक जी के अनुसार आज गम मे 480 टन गम का कामकाज हुआ*

*डीमेट में गम 600 टन*
*नवम्बर से —-80 तक*

हरीयाणा का गम अहमदाबाद नवम्बर से ++200 टन का व्यापार

जोधपूर पाऊडर में गम नवम्बर से —125 का लेवाल —100 का बिकवाल रहा

गुजरात लोकल गम डीसा नवम्बर से 100 टन माइन्स का व्यापार

डीमेट में नवम्बर से 85 घटा कर 600 टन का व्यापार

आज गुवार आमदनी कल से 5 हजार बोरी कम रही मेडता मे आमदनी अच्छी आ रही है बाकी जगहो पर अभी कुछ खाश नही और लगती भी नही गम का कामकाज साधारण ही रहा कल जो अंदेशा था आज वही हुआ बाजार मे काफी उथल पुथल रही कभी कभी लगता है डब्बे को देखकर लगता है हम द्वापर यूग के समय मे हस्तिनापुर की राज सभा मे बैठै है जिस तरह से द्रोपदी का चिरहरण हुआ था ठीक अब भी डब्बे का चिरहरण हो रहा है गाजर मूली की तरह से कटाई करते है जैसै कसाई हो माहौल ही ऐसा बन गया है कभी ऊपरका सर्किट कभी नीचे का सर्किट कभी कभी तो हाजिर व्यापार करते है तो हाथ मे कोई व्यापार रह जाता है तो समझ मे नही आता पैसै आयेगे या जायेगे हालात ही ऐसे हो रहे है द्वापरयुग मे भगवान कृष्ण जी तो थे यहा तो सारे धृतराष्ट्र ही है खैर विषय लम्बा हो जायेगा आमदनी मे इजाफा नही हो रहा केवल चिंतन इस बात का करना चाहिए क्या आमदनी इसी तरह आती रहैगी विषय यही होना चाहिए
आज हाजिर मे सरसो की डिमाड शानदार बनी हुई है हालात अब जमीन पर नजर आने लगेगे क्या वास्तव मे सरसो की शोर्टेज बनेगी आज भी हाजिर सरसों तेज रही
सोयाबीन एक दायरे मे काम कर रहा है और आमदनी सोयाबीन की ज्यादा नही बन पा रही है सोयाबीन मे कोई ज्यादा उतार चढाव नही है
कैस्टर मे डिमांड है जिसके कारण हजिर मे व्यापार इतना नही हो रहा है किसानी माल कम है और व्यापारिक माल भी कम है नयी फसल आने मे अभी काफी समय पडा है एक बार तेजी और बन सकती है
काटन मे लगातार तेजी के बाद एक बार विराम लगना चाहिए काटन मे लगातार तेजी आ रही है हाजिर मे डिमांड भी है जिसके कारण किमतो मे स्पोट मिला है भाविष्य उज्जवल है लेकिन हाजिर मिलो को इस बार बहुत बडी डिस्पिराईटी मे काम करना पड रहा है या तो तेजी आती है तभी एक दिन का माल लिया हुआ दुसरे दिन ऐट पार हो रहे वो भी अगर तेजी आती है तो नही तो घाटे मे घाटा तो पक्का ही है
किसान भी कपास रोक रहे है जब किसान को लगता है मूल्यो मे वृद्धि होगी किसान फसल को रोकता है आजकल के किसान डिजिटल हो गये है नफा घाटा ये मिल वालो को भी बता सकते है कि आपकी फैक्ट्री फायदे मे चल रही है या नुकसान मे
मित्रो दिवाली आने वाली है लोकल व्यापार को महत्व देवे भारत की बनी हुई वस्तु को तहरीज देवे

*चलतें चलते*

*उपलब्ध सम्पदा का सदुपयोग हो*

*जीवन अपने आप में पूर्ण है ।* वह पूर्ण से उत्पन्न हुआ है वह पूर्णता से परिपूर्ण है । *”अंगार” और “चिंगारी” में आकार भेद तो है, पर गुण-धर्म का नहीं ।* परमात्मा विभु है और आत्मा लघु । यह आकार भेद हुआ, तात्विक दृष्टि से दोनों में समानता है । इसीलिए *”शिवोहम्- सच्चिदानंदोहम”* के रूप में उस तात्त्विक एकता का उद्बोधन कराया जाता है । *”इस तथ्य के रहते मनुष्य की दुर्गति क्यों होती है ?” “वह दीन-दुर्बल क्यों रहता है ?” “शोक-संताप क्यों सहता है ?” “प्रगति प्रक्रिया से वंचित रहने का क्या कारण है ?”* इन प्रश्नों का एक ही उत्तर है- *”उपलब्ध संपदा का अपव्यय-दुरुपयोग ।* इस दुर्गुण के रहते तो कुबेर का खजाना खाली हो सकता है । रावण, भस्मासुर, वृत्रासुर, हिरण्याक्ष जैसे दुर्दांत दैत्य बेमौत मारे गए । *इस विनाश लीला में उनके अपने दोष-दुर्गुणों की भूमिका ही प्रधान थी ।*
👉 *मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु “असंयम” है ।* सामर्थ्यों का अपव्यय-दुरुपयोग ही असंयम है । *शक्ति तथा संपन्नता का लाभ तभी मिलता है जब उसका सदुपयोग बन पड़े ।* दुरुपयोग होने पर तो अमृत भी विष बन जाता है । माचिस जैसी छोटी एवं उपयोगी वस्तु अपना तथा पड़ोसियों का घर बार भस्म कर सकती है । *ईश्वर प्रदत्त सामर्थ्यों का सदुपयोग कर सकने की सूझ-बूझ एवं संकल्प शक्ति को ही “मर्यादापालन” एवं “संयमशीलता” कहते हैं ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

*

समर्थन मूल्य पर खरीद- मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए ऑनलाइन पंजीयन बुधवार से प्रारम्भ होगा, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन 1 नवम्बर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगी*
समर्थन मूल्य पर खरीद-
मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए ऑनलाइन पंजीयन बुधवार से प्रारम्भ होगा, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन 1 नवम्बर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगी

जयपुर, 19 अक्टूबर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 868 से अधिक खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी।

श्री आंजना ने बताया मूंग के लिए 357 उड़द के लिए 168 मूंगफली के 257 एवं सोयबीन के लिए 86 खरीद केन्द्र खोले गए हैं। श्री आंजना ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7बजे तक की गई है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्य क्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में पंजीकरण मान्य नही होगा।

श्री आंजना ने बताया कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 बनाया गया है।