Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

इशबगुल चना में मन्दी ,सरसों तेज देखे आज के ताजा भाव ,मण्डी भाव राजस्थान

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**15/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800

*🌿मूंग🌿*
5800-6000*

🌿ग्वार🌿3900/3900

🌿चना नया🌿*
4900/4860

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6100

मेथा 6300 से 6600*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12000*

🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10700)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6850

🌿कणक🌿*
1770/1850*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5850*

🌿मतीरा बीज🌿* 5600

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5050

जौ 1600 से 1700

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *16/06/2021*
*ग्वार* अराइवल *250* क्विंटल भाव 3926
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *6100 से 6425*
*चना* अराइवल *800* क्विंटलभाव *4600 se 4875*
*मूंग* अराइवल *60 क्विंटल भाव 6001*

*राजस्थान मौसम ब्रेकिंग*

*⭕मौसम विभाग का अगले 3 घंटे का अलर्ट जारी*

*चूरू,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,झुंझुनूं, बीकानेर,कोटा, बारां, बूंदी, सीकर, झालावाड़, सवाई माधोपुर,करौली,अलवर,*
*जयपुर, दौसा,भरतपुर जिलो में अलर्ट जारी, मेघगर्जन, धूल भरी आंधी…*

*आईग्रेन इंडिया, दिल्ली-15.06.2021*

*दैनिक समीक्षा -चना*
★वायदा की गिरावट के असर से हाज़िर चना में लिवाल व बिकवाल गायब।
★सटोरिया बिकवाली के दबाव से चना में गिरावट का रूख बना हुआ है।
★चना दाल व ग्राहकी सुस्त बनी हुई है जिस कारण चना में मिलों की मांग कमजोर चल रही है।
★आयातित चना में मांग कमजोर रहने से मुंबई पोर्ट व कोलकाता पोर्ट चना में 50-50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा और इस मंदे के साथ भाव मुंबई पोर्ट तंज़ानिया 4625 रुपए सुडान 4650/4850 रुपए व कोलकाता पोर्ट 5150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।
★वायदा की गिरावट को देख दिल्ली चना में लिवाली व बिकवाल सुस्त।
★दिल्ली चना में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट की दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव मध्यप्रदेश लाइन 5100 रुपए व राजस्थान लाइन 5150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।
★मध्य्प्रदेश की कटनी चना में 50 रुपए ,अशोकनगर में 50 रुपए व गंजबासोदा चना में 100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा और इस मंदे के साथ भाव कटनी 5100/5150 रुपए ,अशोकनगर 4800/4900 रुपए व गंजबासोदा 4700/4800 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
★रायपुर चना में भी आज 50 रुपए की गिरावट के साथ भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
★कानपुर चना में आज लिवाल व बिकवाल सुस्त रहे जिस वजह से चना की कीमतों में कोई तेजी मंदी नहीं देखी गयी और भाव 5250 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।