सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट सरसों भाव भविष्य 2023 सोयाबीन भाव भविष्य 2023 सरसों में तेजी कब आएगी सोयाबीन में तेजी कब आएगी आज के सरसों भाव 3 अप्रैल 2023 AAJ KE SARSO BHAV 3 APRIL 2023 SARSO ME TEJI KAB AAYEGI

आज हम जानेंगे सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट सरसों भाव भविष्य 2023
आज जानेंगे जीरा भाव भविष्य 2023 ,तेजी में तेजी कब आएगी
आज जानेंगे नोखा नागौर मेड़ता बीकानेर फलोदी गंगानगर हनुमानगढ़ आदमपुर सिरसा राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव 2023 , मोठ भाव भविष्य 2023 मूंग भाव भविष्य 2023 ग्वार भाव भविष्य 2023 ग्वार गम भाव 2023 चना भाव भविष्य 2023 उड़द भाव भविष्य 2023
राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
AAJ KE MOTH BHAV 3 APRIL 2023
AAJ KE METHI BHAV 3 APRIL 2023
AAJ KE GUAR BHAV 3 APRIL  2023
AAJ KE SARSO BHAV 3 APRIL 2023
आज के इशबगोल भाव 3 APRIL 2023
आज के जीरा भाव  2023
AAJ KE JIRA JEERA BHAV 3 APRIL 2023

मोठ ग्वार तिल सरसों जीरा मूंगफली ईसबगोल मेथी गेहूं आदि के ताजा भाव
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट सरसों भाव भविष्य 2023

“`खराब मौसम से सरसो की कटाई और कढाई में हो रही देरी से सरसो की पैदावार वाली मंडियों मे आमदनीया कमजोर आ रही है स्टॉकिस्ट की लिवाली आने से सरसो के भावों में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है दुसरी ओर सस्ती सोया डीओसी सरसों की खल और डीओसी की डिमांड निकलने से सरसो के भावों को हल्का स्पोर्ट मील रहा है सरसों की खल में हाल फिलहाल मांग अच्छी चल रही है जिससे मीलों की मांग सरसों में  अच्छी आ रही है सरसो तेल के भावों में कोई खास उतार चढ़ाव नहीं है फिलहाल मिलर डिस्पैरिटी में पिडाई कर रहे हैं मिलो और किसानो को सहारा देने के लिए सरकार को विदेशी तेलों के आयात टैक्स में बढ़ोतरी करने की जरूरत है हाल ही में SOPA और SEA ने सरकार को पत्र  लिखकर ड्यूटी में बढ़ोतरी करने की मांग भी की है राजस्थान में समर्थन मूल्य पर सरसो की खरीद 1 अप्रैल से शुरु हो गई है हाल समय में खराब मौसम और बारिश से सरसो की हल्की क्वालिटी और नमी की मात्रा ज्यादा होने से सरकार ने खरीद में देरी की है इस चालु सीज़न में लगातार खराब मौसम के चलते सरसो की पैदावार के अनुमान से मामुली फर्क पड़ सकता है गुजरात में अब तक नाफेड ने 5821 मेट्रिक टन सरसो की सरकारी समर्थन भावों पर खरीद की है सरसो तेल के भावों में पिछले हफ्ते 4 रुपये किलो की तेजी देखने को मिली है सरसो तेल फ़िलहाल सोया तेल से 8 से 10 रुपये किलो ऊपर चल रहा है जिससे सरसो की रिफाइनिंग में पड़ता नहीं है पिछले साल सोया और सरसो तेल एक बराबर थे जिससे जून तक 53 लाख टन सरसो की पिडाई हुई थी अब नीचे के भावों से सरसों लगभग 300 से 350 रुपए की तेजी आ गई है अब आगे मिलो में डिस्पैरिटी बढ़ने से सरसों के ऊपर के भावों में डिमांड अटक सकती है“`

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5625 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5861 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान मांग निकलने से +236 रूपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ,सरसो की आवक में गिरावट और स्टॉकिस्ट की मांग निकलने से सरसो के भाव हुए मजबूत। खल में डिमांड मजबूत है। जिससे मीलों की मांग अच्छी बताई गयी। सरसो तेल के भाव काफी निचे हैं जिससे मिल फ़िलहाल डिस्पैरिटी में क्रशिंग कर रहे हैं। मिल और किसानो को राहत देने के लिए सरकार को विदेशी तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने की जरुरत। हालही में SOPA और SEA ने सरकार को पत्र लिखकर ड्यूटी में बढ़ोतरी करने की मांग की। राजस्थान में एमएसपी पर सरसो की खरीदारी 1 अप्रैल से नहीं हुई शुरू। हाल में हुई बेमौसम बारिश से सरसो की क्वालिटी हलकी होने से खरीदारी में देरी। इस सीज़न लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते सरसो का उत्पादन शुरुआती अनुमान से और घट सकता है। कृषि बाजार भाव सर्विस गुजरात में अब तक नाफेड ने 5821 मेट्रिक टन सरसो के एमएसपी पर खरीदारी की सरसो तेल में इस सप्ताह 4 रुपये किलो की बढ़त देखने को मिली। सरसो तेल फ़िलहाल सोया तेल से 8-10 रुपये/किलो ऊपर चल रहा है। जिससे सरसो की रिफाइनिंग में पड़ता नहीं। सरसो रिफाइनिंग में नहीं जाने से 30-35 लाख टन सरसो बच जाएगा। पिछले वर्ष सोया और सरसो तेल एक बराबर थे जिससे जून तक 53 लाख टन सरसो की क्रशिंग हुई थी। जयपुर सरसो अब लक्ष्य 6000 के करीब है। जिन स्तरों से खरीदारी की राय दी गयी थी वहां से अब तक लगभग 350-400 रूपए की बढ़त आ चुकी है। डिस्पैरिटी बढ़ने से मांग ऊपरी स्तरों पर अटक सकती है इसलिए 6150 के करीब रेजिस्टेंस दिखसकता है। ट्रेडिंग का नजरिया हो तो व्यापारी 6000-6150 के करीब मुनाफावसूली करें।

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5470 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5600 रुपये पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की मांग निकल से +130 रूपये प्रति कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ,बीते सप्ताह सोयाबीन के प्लांट डिलिवरी भाव में। 150-225 रूपए की बढ़त दर्ज की गयी। सीबीओटी सोयाबीन में भी इस सप्ताह 4.90% की बढ़त दर्ज की गयी। विदेशी बाजारों में मजबूती को देख प्लांटों की मांग इस सप्ताह अच्छी रही। सरसो में मजबूती को देखते हुए सोयाबीन में भी मजबूती का रुख देखने को मिला। घरेलू बाजार में सोया तेल सहित अन्य तेलों में सुधार देखने को मिला। सोया तेल और सोयमील में मजबूती को देखते हुए। सोयाबीन की मांग मजबूत रही। भारतीय बाजार में सोयमील के भाव इस सप्ताह 1500-2000 रुपये / टन बढे। भारतीय सोयमील के भाव फ़िलहाल अमेरिका ब्राज़ील और अर्जेंटीना से ऊपर चल रहे हैं ऐसे में एक्सपोर्ट डिमांड आगे चलके कुछ घट सकता है। जिससे तेजी सिमित हो जाएगी। फरवरी महीने में 10 लाख टन सोयाबीन की आवक रिकॉर्ड की गयी। जनवरी की तुलना में सोयाबीन की क्रशिंग फरवरी में 2 लाख टन बढ़कर 9 लाख टन पंहुंचा मार्च की शुरुआत में 77.98 लाख टन सोयाबीन स्टॉक किसान, स्टॉकिस्ट/प्रोसेसर्स के पास उपलब्ध। सीज़न के पहले 5 महीने में सोयाबीन की कुल आवक 71 लाख टन वहीं 52.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार 5200 का सपोर्ट था जिसके करीब से हमने सोयाबीन के भाव में अब तक अच्छी रिकवरी देखि है। ऊपर में 5720 के एक छोटा रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर टिकने पर 200-300 की और बढ़त देखने को मिल सकती है। व्यापारी अभी स्टॉक होल्ड करें।

सोया तेल विदेशी बाज़ारों की मजबूती से सोया तेल के भाव इस सप्ताह बढे। हालाँकि डिमांड का सपोर्ट नहीं होने से बढ़त सिमित रही जहाँ सीबीओटी सोया तेल में 4.5 रुपये/किलो की तेजी आयी, वहीं घरेलू बाजार में 2-3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी। ड्यूटी की अफवाहें तेज होने से प्लांट भाव तो बढ़ा देते हैं। लेकिन डिमांड नहीं होने से ज्यादा बढ़त नहीं। घरेलू बाजार में सप्ताह के अंत में फिर ड्यूटी बढ़ाये जाने की अफवाह फैली। जिसके चलते साल्वेंट प्लांटों ने सोया तेल के भाव बढ़ाये। कृषि बाजार भाव सर्विस ने स्पष्ट किया की अभी ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसी अफवाहों से बचे। सोपा और साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार से आयातित तेलों के इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी करने की मांग की खाद्य तेल इंडस्ट्री को नुकसान से बचाने की लिए जरूरी है की अब सरकार या तो ड्यूटी में बढ़ोतरी करे या सोया और पाम तेल का वायदा शुरू करे। रिफ़ाइनरीस और साल्वेंट ऊँचे भाव पर स्टॉक लेकर बैठे हैं इसलिए ज्यादा घटा कर सोया तेल नहीं बेचना चाहते इस सप्ताह कांडला सोया तेल में 2-3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी। लम्बे समय से सोया तेल में सिमित खरीदारी करने की राय देते आ रहा है। डिमांड का सपोर्ट नहीं होने और विदेशी बाजारों में सिमित घट बढ़ के चलते आगे सोया तेल 3-4 रूपए / किलो की घट बढ़ जारी रहेगी। सेंटीमेंट ना तो तेजी वाला और ना ही बड़ी मंदी वाला इसलिए व्यापारी अधिक स्टॉक ना लें और जरुरत के अनुसार ही खरीदारी करें।
व्यापार अपने विवेक से करें

error: Content is protected !!