Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

तिल में भारी घटबढ़ के बाद रही तेजी ,गेहूं भी तेज ,ग्वार गम मन्दा , देखे आज के मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें

Keep visiting our website to see the prices of major mandis of Rajasthan Haryana
Farmer brothers, keep visiting our website to see the prices of major mandis of Rajasthan Haryana (Nokha Bikaner Nagaur Ganganagar Hanumangarh etc.)

http://www.mandibhavrajasthan.com

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

सभी मंडियों के ताजा भाव

आज दिनांक 23 जनवरी 2023के भाव

नोखा मंडी भाव

मोठ ग्वार तिल सरसों जीरा मूंगफली ईसबगोल मेथी गेहूं आदि के ताजा भाव

मुंग नया 6800-7600

मोठ नया बोल्ड6600-6700

मोठ नया मिडियम 6200-6400

*पुराना मोठ* *4500-5600*

ग्वार 5800-5920

Nokha नोखा ग्वार आवक 500 बोरी ,,व्यापार 500 बोरी का

बोली में ट्रेडर्स ,स्टॉकिस्ट,एक्टिव रहे ।

गवार आमदानी

2350 बोरी

बीकानेर मंडी
1750
ऊन मंडी
600 बोरी भाव

5550 5966

कुल ग्वार आवक गम व्यापार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दिसंबर 2022 में भारत से ग्वार गम का निर्यात 16% बढ़कर 23136 मीट्रिक टन हो गया। भारत का ग्वार गम निर्यात दिसंबर 2022 में नवम्बर महीने के 20018 मीट्रिक टन की तुलना में 16% बढ़कर 23136 मीट्रिक टन हो गया। हालांकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दिसंबर 2022 में गम शिपमेंट में 8% की गिरावट आई है। कुल निर्यात मात्रा में से लगभग 10734 मीट्रिक टन (46.4%) अमेरिका द्वारा खरीदा गया था, रूस द्वारा 2412 मीट्रिक टन (10.42%), जर्मनी द्वारा 2365 मीट्रिक टन (10.22%), चीन द्वारा 658 मीट्रिक टन (2.84%) और 561 मीट्रिक टन ( 2.42%) यूके द्वारा। हमें उम्मीद है कि जनवरी 2023 में ग्वार गम का निर्यात लगभग 22000-25000 टन होगा।*

मैथी 6300 -6400 ये आज के बोली भाव रहे ।


चना. 4500-4600

ईसब 16000-16500

Blackसरसो 5200-5500

जीरा 26000-28000

————– वायदा बाजार में आज जीरा ₹2000 डाउन के साथ बंद हुआ—-

तिल 13500-14000

हालांकि सुबह ₹1000 की तेजी बताई जा रही थी हमारी मंडी में ₹14400 तक व्यापार हुआ था
————–

गेहूं भाव 2780-2900 आज गेहूं में तेजी है ,माल उपलब्ध नही है।

मतीरा बीज 14400 से 14700


मूंगफली 6500 से 7000

🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

*केंद्रीय कैबिनेट का फ़ैसला*

*छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा*

*गेहूं* का MSP 110 रु बढ़कर 2125
*जौ* का MSP 100 रु बढ़कर 1735 रु
*चने* का MSP 105 बढ़कर 5335 रु
*मसूर* का MSP 500 रु बढ़कर 6000 रु
*सरसों* का MSP 400 रु बढ़कर 5450 रु
*कुसुम* का MSP 209 रु बढ़कर 5650 रु

*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬☬ஜਊஜ☬▬▬▬▬▬▬
*सरसों•••••*
“`कल खुलते बाजारों में सोमवार को जयपुर सरसों 6150 रुपये के हाजिर भाव खुले थे पिछले हफ्ते के दौरान सरसो मे मीलरो की डिमांड कमजोर रहने से पिछले हफ्ते में 250 रूपए कुंटल की गिरावट हाल फिलहाल आंकी गई सरसो की नई फसल की आमदनी और मीलों की कमजोर डिमांड से सरसो में पिछले दिनों मंदी आई थी राजस्थान के कुछ भागों में हालफिलहाल बुदां बांदी हो रही है कुछ जगहों पर मोसम साफ है आज सुमेरपुर कोटा बारां गंगापुर सीटी और दुसरी कई मंडियों में नई सरसो की आमदनी शुरू हो गई है अभी अगले एक दो दिनों में बिगड़े मोसम की वजह से नई सरसों की आमदनीया घटेगी भी आज कोटा की भामाशाह मंडी में नई सरसो की 100 से 150 बोरी 85 किलो बोरी के हिसाब से आमदनी हुई है जिसमे 13% नमी की रिपोर्ट थी और भाव 4900 के आसपास बीकी थी राजस्थान की बारां मंडी में भी 500 से 600 कट्टे की आमदनी आई थी जिसके भाव क्वालिटी अनुसार 4000 से 4900 के बीच के बोले गये नई सरसो में नमी ज्यादा होने के कारण कारोबारी लिवाली में ज्यादा रूची नहीं दिखा रहे थे पिछले दिनों से तेल व तिलहन के लगातार भाव घटने की वजह से भी अब कारोबारी पुरानी सरसो को आगे कैर्री फॉरवर्ड करने को मजबूर हैं नीचे के भाव में नई सरसो लेकर अपनी लागत को कम करके आगे तेजी की उम्मीद से व्यापारी स्टॉक को होल्ड कर रहे हैं राजस्थान के कई हिस्सों में पाला पड़ने से भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है नुकसान से कुल पैदावार में कितना फर्क पड़ेगा अभी इसका आंकलन किया जा रहा है सरसो की ज्यादा बुवाई होने की वजह से सरसो की पैदावार में बढ़ोतरी होने का अनुमान है फरवरी के दूसरे हफ्ते से सरसो की आमदनी बढ़ने पर सरसो में दबाव बढ़ेगा और सरसो के भाव 400 से 450 रूपए तक और घट सकते हैं श्री गणेश एजेंसी ने पहले भी अपनी रिपोर्ट में लिखा था की जयपुर कंडीशन हाजिर सरसो नीचे में 5700 से 5800 के लेवल पर मंडियों में आमदनी बढ़ने एक बार देखी जा सकती है सरसो की क्वालिटी में सुधार और बॉटम भाव बनने तक नई लिवाली से एक बार चलाणी कारोबारी प्रहेज करें सरसों की पैदावार आमदनी का प्रेशर और मोसम पाणी का अंदाजा मन में बीठा कर ही सही समय चुन कर ही नई लिवाली करें“`

मेड़ता कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव । आज दिनांक 23 जनवरी 2023

आज के नागौर मंडी भाव

NAGAUR

NAGAUR
Guar ग्वार 180 Q& 5710/5800
Moong मूंग 3000 Q&7300/8300

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *23/01/2023*

*ग्वार* अराइवल *250* क्विंटल भाव *5700 से 5916*

*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *5000* से *5400*

*नरमा* अराइवल *1600 क्विंटल भाव 8000 से 8400*
*मूंगी* अराइवल *100* क्विंटल भाव *7000 से 7800*

श्री गंगानगर मंडी भाव

श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव रिपोर्ट
बाजरा 500 कट्टे भाव 2180 से 2220 शंकर , देशी 2250 से 2320
ग्वार आवक 150 क्विंटल भाव ( करीब 50 क्विंटल ग्वार पुराना के लगभग) 5500 – 5740 ।
मौसम हल्की बादल वाही सुबह शाम भयंकर सर्दी ।

अनूपगढ़ मंडी भाव

रावला मंडी भाव