देखे NCDEX प्राइवेट में ग्वार ग्वार गम चना की तेजी मन्दी रिपोर्ट

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 22 अगस्त 2021 साँय 8:00 बजे*
*______________________________________*
गवार सिक्तम्बर 5400/= ( फिलहाल ग्वार में कोई मंदी की संभावना नही है )

जोधपुर रेड्डी गम 9050/= (शनिवार को ये भाव 9200 हो गए थे और आज सुबह 9000 थे )

सिक्तम्बर गम की रंगत 9125/=

केस्टर 20/= मन्दी

सरसों बन्द भावो
जीरा बन्द भाव

चना दिल्ली 5500/=
चना बीकानेर 5375/= (चना में 200 मन्दी की संभावना बताई जा रही है ,हालांकि ये मन्दी ज्यादा दिन नही रहेगी )

10 बजे के बाद एक ओर पूर्वानुमान जारी होगा ,धन्यवाद

*दिनांक 22 अगस्त 21आज श्री सुशील शर्मा गोलुवाला जी राष्ट्रीय गुआर आमदानी विश्लेषण के साथ एग्री कमोडिटी बाजार का विश्लेषण किया.. यह विश्लेषण श्री गोलुवाला जी के आभार के साथ..*

*👇यह लेख श्री सुशील शर्मा गोलुवाला जी का है..👇*

*आप सभी को पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाई*

गुवार आमदनी 10000 के आसपास आ रही है गुवार के भाव लिखना भी सही नही मंडियो मे क्या बिक रहा है मंडिया काफी ऊंची बीक रही है जिसका कोई पैमाना नही माप उसका होता है जिसका नाप हो और नाप हर जिंस का होता है अब इस मेले मे किसान भी और छोटे छोटे व्यापारी भी शामिल हो गये है जो भाव बन रहे है उसी का नतीजा है की मंडियो मे अप्रत्याशित भाव देखने को मिल रहे है किसानो का रूझान क्यो बना है सबको सर्व विदित है फसल छोटी है भाव कम है लेकिन इस तरह से उछल उछल कर लेना मै कदापि सही नही मानता अभी तक नीचे के भावो मे गुवार मे 1500 की तेजी और गम मे 3000 की तेजी आ चुकी है आज सभी जगह बरसात देखने को मिल रही है कही कम कही ज्यादा
इस बरसात से खडी फसलो को फायदा होगा जो नुकसान हो रहा था उसको फायदा हो जायेगा बाडमेर बिकानेर की 2 तहसील चुरू जिले मे सिकर जिले मे और हरियाणा मे बरसाते है लेकिन हनुमानगढ गंगानगर जिले मे बरसात अभी तक नही है ग्रुपौ मे अक्सर बहस देखने को मिल रही है बरसात होने पर तेजी वाले और मंदी वाले उलझ जाते है
लेकिन ऐसा क्यो है क्योंकि सबको सट्टा किया हुआ है किसी का तेजी का और किसी का मंदी का व्यापार लेकिन धरातल पर किसान की बात कोई नही करता मंदी वाला सोचता है बरसात आने पर मंदा होगा और तेजी वाला सोचता है बरसात नही आने पर तेज होगा विडम्बना यही है बाद मे सभी किसान का हवाला देते है मंदी वाला या तेजी वाला लेकिन फैक्टर की बात नही करना चाहता डिमांड की गत सालो से गुवार की हालात और हालत दोनो ही खराब रही आज के परिदृश्य मे गुवार कि बिजाई काफी चिंताजनक है बरसात आयेगी तब भी नयी बिजाई सम्भव नही अगले महिने मे छुटपुट गुवार की आमदनी चालू हो जायेगी लेकिन देखने वाली बात ये होगी आमदनी कोनसे जिले मे कितनी बनती है और आमदनी इस साल मुझे कही बनती नही दिख रही है
जैसलमेर से *कन्हैया लाल जी चांडक* जैसलमेर जिला अभी तक बरसात से वंचित है आज और कल मे अभी तक कोई बरसात नही हुई कन्हैया लाल जी के अनुसार अगर अगस्त तक बरसात नही आती है तो जैसलमेर जिले मे 1 लाख बोरी की भी सम्भावना नही दिखेगी
*कन्हैया लाल जी* की रंगत आज विश्व भर मे प्रसिद्ध हो चुकी है उनकी रंगत पर लोगो को रात को निंद नही आती और सौदे भी हो जाते है लेकिन कुछ लोग कांटछांट करके भेजते है जिसके कारण पता नही चलता कौनसी सही है या गलत है लोगो को इस तरह की हरकत नही करनी चाहिए
संगरिया से *रमेश जी बेनिवाल* के अनुसार अभी फसले संगरिया तहसील मे अच्छी है कुछ दिन पहले फिल्ड मे भी गये थे दुसरे जिले मे उनके अनुसार गुवार के खेत कम दिखे जो फसले है खत्म के कंगार पर है लोग नरमा की फसल बचाने मे लगे है
आदमपुर से *श्रवण जी शर्मा* के अनुसार हरियाणा मे फसल जो खडी है अभी तक अच्छी है लेकिन बिजाई पिछले साल से कम है
हिसार से *सिलू जी* के अनुसार हिसार मे फसल अच्छी है लेकिन बिजाई गुवार की कम है
नोखा से *अमित जी बंग* के अनुसार नोखा साइडसाइड मे अभी तक बारानी एरिया मे बिजाई के बाद एक भी अच्छी बारीश नही हुई है अगर 4 5 दिन में बारीश हो भी जाती है तो 50 % जमाना हो जायेगा नही हुई तो 25 पैसा जमाना बचेगा
राजस्थान एग्री ग्रुप मे मौसम के जानकार *मनमोहन जी शर्मा बीकानेर और सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी गुजरात से दिव्य दौषी और जौधपुर से उतम धूत जी* ने जौ मौसम बाताया वही हुआ बरसाते आ रही है लेकिन कुछ क्षैत्रो मे आगे सोमवार से मौसम साफ होता जायेगा
गुवार की फसल बहुत छोटी है जिसकी गणना करना कठीन है परिस्थिति सबके सामने है
आज *सरसो* की आमदनी करीब 1 लाख 40 हजार के आसपास रही सरसो की डिमा़ड ठीकठाक है लेकिन हाजिर मे डिस्पराईटी ज्यादा आ रही है गंगानगर के बडे मिलर *रूपेश जी और सुमेरपुर से बनवारी लाल जी गर्ग के अनुसार* मिलो मे ज्यादा डिस्पिराईटि बढी जिससे हाजिर मे सरसो का अंतराल बढ गया है
सरसो का स्टाक भी अब कम होता जा रहा है साथ मे अब डिमांड का भी समय है लेकिन आम आदमी को इस जिंस से दुरी बनाकर रखनी चाहिए होने मे सरसो 9000 हो सकती है मगर दुरी जितनी रखोगे उतना फायदा रहेगा
आज *सोयाबीन* की आमदनी करीब 40 हजार के आसपास रही सोयाबीन मे सरकार नये नियम रोज बना रही है कल भी डयूटी घटाई जिसके फलस्वरूप बाजार घटा लेकिन कुछ समय बाद स्थिति वही आ गयी हाजिर बाजार मे डिमांड होना और फसल कम होना बाजार को घटने नही देता नयी फसल का आगाज भी हो जायेगा लेकिन इस व्यापार से दूरी भली
आज *केस्टर* की आमदनी करीब 50 हजार के आसपास रही हाजिर मे डिमांड शानदार है साथ मे किसान भी इस भाव से बहुत खुश है
भांभर से *जगदीश जी* के अनुसार अभी भी कैस्टर के क्षैत्रो मे बिजाई कैस्टर की बहुत कमजोर है
एक और व्यापारी *दशरथ जी शाह* के अनुसार कुछ क्षैत्रो मे बिजाई हुई है लेकिन अभी भी बडा भू भाग खाली है थराद के व्यापारी *राजेश जी गोस्वामी* के अनुसार
बिजाई अभी चल रही है लेकिन मानसुन कमजोर रह गया है इसलिए बिजाई के आंकडे कमजोर है
गुजरात मे इस साल मानसुन कमजोर रहा जिससे फसलो की बिजाई के डाटा कमजोर आ रहे है
चने मे फिर सरकार सक्रिय हो गयी है जब बाजार चलता है बाजार डिमांड के अनुसार चलता है मगर सरकार का कोई भी मैसैज आता है तब चने की दिशा बदल जाती है लेकिन सरकार के पल्ले कुछ नही है बाजार चना का डिमांड के अनुसार ही चलेगा और तेजी आये बगैर रह नही सकती जिस तरह से डब्बे मे चने का सौदा बंद किया चने मे 500 की तेजी आ गयी इसलिए अब हाजिर मे जिसके पास चने है घबराने की कोई आवश्यकता नही है
जलगांव से दाल मिलर *विशाल जी* के अनुसार चने मे डिमांड है लेकिन डिस्पिराईटी भी बढी है सरकार नित रोज नये फरमान चालू कर देती है भाविष्य अच्छा रहेगा चना का
खल मे हाजिर ग्राहकी ठीक ठाक है उतनी कम भी नही और ना ज्यादा अच्छी भी नही कह सकते स्टाक कम है हाजिर
इसबगोल मे अभी तक निचे के भावो मे अच्छी तेजी आ गयी है डिमांड अच्छी है लोग इसबगोल का नफा लेकर अब जीरे की ओर अग्रसर हो रहे है मानसुन कमजोर रहने से जीरे मे भी उछाला देखने को मिल सकता है इसबगोल मे आगे भी और तेजी देखने को मिल सकती है डिमांड मे कोई कमी नही है स्टाक भी कम होता जा रहा है जीरे मे गत सालो से जीरा एक दायरे मे काम कर रहा है जीरा मे अभी तेज की असीम सम्भावनाए है नजर रखनी चाहिए
गुजरात मे मानसुन कमजोर रहने के कारण अब फसलो के डाटा कमज़ोर आते जा रहै है कैस्टर धनिया मे तेजी आना इसी की ओर इशारा कर रही है
आजकल सभी ग्रुपो मे तेजी और मंदी वालो का धुमधडाका चल रहा है
किसी को कुछ भी समझा दो अपने आप को सही करने मे लगे है इस तरह का वाद विवाद किसी भी ग्रुप मे सही नही लगता

*चलते चलते*

*साहस ने हमें पुकारा है। समय ने, युग ने, कर्तव्य ने, उत्तरदायित्व ने, विवेक ने, पौरुष ने हमें पुकारा है। यह पुकार अनसुनी न की जा सकेगी। आत्मनिर्माण के लिए, नव निर्माण के लिए हम काँटों से भरे रास्तों का स्वागत करेंगे और आगे बढ़ेंगे। लोग क्या कहते और क्या करते हैं, इसकी चिन्ता कौन करे?*
अपनी आत्मा ही मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त है। लोग अँधेरे में भटकते हैं-भटकते रहें, हम अपने विवेक के प्रकाश का अवलम्बन कर स्वत: ही आगे बढ़ेंगे। कौन विरोध करता है, कौन समर्थन, इसकी गणना कौन करे? अपनी अन्तरात्मा, अपना साहस अपने साथ है। सत्य के लिए, धर्म के लिए, न्याय के लिए हम एकाकी आगे बढ़ेंगे और वही करेंगे, जो करना अपने जैसे सजग व्यक्ति के लिए उचित और उपयुक्त है।
*परिवर्तन के लिए समर्थ साहस की अपेक्षा की जाती है। संसार में साहस मिट गया है, यौवन की उमंगें भीरुता ने ग्रस ली हैं, हम स्वयं को इस कलंक से कलंकित न होने देंगे और कोई न सही हम अकेले ही आगे बढ़ेंगे, बढ़ रहे हैं, वहाँ तक बढ़ते जायेंगे जहाँ तक की प्रस्तुत अवांछनीय परिस्थितियों, विडम्बनाओं और विचारणाओं का अन्त न हो जायेगा।*

धन्यवाद

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*

error: Content is protected !!