लॉकडाउन के डर से मंडियों में उमड़े किसान ,देखिए आज के ताजा मंडी भाव

🌿नोखा मंडी लूज भाव🌿*

*जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*16/04/2021*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*5500-7000 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
5000-6800

*🌿ग्वार🌿*
3800/4031( ग्वार 4 बजे तक ऊपर में 4031 तक बिका ओर 4 बजे वायदा बाजार में मन्दी की वजह से 3931 रुपये तक बिका)

*🌿चना नया🌿*
5100/5600

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5200

*🌿मेथी नई 🌿*

5500/6000

मेथा 5800 से 6300

*🌿नया जीरा 🌿*
11000/12600

*🌿इसबगुल नया🌿* 8500/9700

(ज्यादातर माल 8800 से 9200)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7500/7800

*🌿कणक🌿*
1700/1900

*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5000/6300( सरसो में 200 कई तेजी )

*🌿मतीरा बीज🌿* 3700/3850

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7100

*🌿जौ🌿*
1400-1600

*तात्कालिक मौसम चेतावनी*
*राजस्थान*
अगले दो घंटे के दौरान निम्न स्थानों पर बारिश की संभावना है।
जयपुर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, टोंक, नगौर, झुंझुनू, बाड़मेर, पाली, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर , चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले और आसपास के क्षेत्र।
जयपुर शहर: – जयपुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ गरज के साथ आंधी / ओलावृष्टि / धूल भरी आंधी / तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटा)
चेतावनी: – जयपुर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, टोंक, नौरौर, झुंझुनू के अलग-अलग स्थानों पर अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ धूल भरी आंधी / गरज / गरज / हल्की से मध्यम बौछार (40-50 किमी प्रति घंटे) रहने की संभावना है। , बाड़मेर, पाली, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले और आसपास के क्षेत्र।
राजस्थान में यहां ओलावृष्टि के साथ तीन घंटे से बरसात जारी
सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में मौसम ने करवट ले ली है। आंधी के बाद पिछले तीन घंटे से अंचल के सीकर शहर, पाटोदा, कांवट सहित कई इलाकों में बरसात का दौर देखने को मिल रहा है। जो रुक रुककर बूंदाबांदी तो कभी मध्यम गति के बरस रही है। कांवट में इस दौरान चने के आकार की ओलावृष्टि भी हुई। तेज गरज व तूफानी हवाओं के साथ हो रही बरसात से मौसम में ठंडक हो गई है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले करीब तीन डिग्री की गिरावट के साथ 36.6 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार से मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन, तापमान में गिरावट का असर एक- दो दिन ओर जारी रहेगा।
दोपहर में बदला मौसम
इससे पहले अंचल में सुबह से मौसम साफ था। सुबह दस बजे तक सूरज खिला रहा। इसके बाद धीरे धीरे बादल घिरना शुरू हुए। जिसके बीच बीच में सूरज की लुका छिपी चलती रही। दोपहर में करीब ढाई बजे अचानक हवाओं ने रफ्तार पकड़ी। देखते देखते धूल भरी आंधी का गुब्बार छा गया। जिसके साथ गरज रहे बादलों ने भी बरसना शुरू कर दिया। जो हल्के तो कभी तेज बौछारों के रूप में अब तक बरस रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
सीकर सहित प्रदेश के 20 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बरसात का अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था। विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा , टोंक, भरतपुर, झुंझुनू ,सीकर, सवाई माधोपुर व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर , हनुमानगढ़, चूरु, नागौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन धूल भरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
कल से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रेल यानी शनिवार से प्रदेश में मौसम फिर सामान्य हो जाएगा। शुष्क रहने पर मौसम में किसी तरह की खास हलचल नहीं होगी। तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर फिर शुरू हो जाएगा।

श्रीमाधोपुर मण्डी
ग्वार नया 25 क्विंटल भाव 3820
ग्वार पुराना 55 क्विंटल भाव 3575 – 3750
टोटल गुवार आवक 80 क्विंटल
*******************
जौ 5000 क्विंटल । भाव 17250 से 1885
सरसों आवक 3000 क्विंटल। भाव 6450 – 6785।
तारामीरा आवक 300 क्विंटल भाव 5550 से 5780
बाजरा आवक 100 कट्टे भाव 1140 से 1180
चना आवक 350 क्विंटल भाव 5400 से 5550 ।
मौसम खराब है दोपहर बाद 3 बजे से अंधङ व बरसात का मौसम है समाचार लिखे जाने के समय भी बरसात जारी है । मण्डी प्रांगण में बरसात से काफी माल भीग गया ।
🙏🏼🙏🏼

*कृषि बाजर भाव सर्विस- 16/04/2021

*कोटा मंडी सरसों, सोयाबीन और चना नए रिकॉर्ड स्तर पर भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को मिलर्स और स्टॉकिस्ट सक्रिय होने से सरसों 200 रुपये, चना और सोयाबीन 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल कर भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 80 हजार बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 14000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे गेहूं पुराना 1650 नया गेहूं 1700 से 2100 धान सुगन्धा 2000 से 2400 धान पूसा वन (DP) 2200 से 2721धान (1509) 1800 से 2500 धान (1121) 2200 से 2851 धान (1718) 2400 से 2801 सोयाबीन 5500 से 7151 सरसो 5800 से 6851 मक्का 1400 से1550 अलसी 5000 से 6750 तिल्ली 6500 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5300 से 5900 जौ 1600 से 1750 ज्वार 1100 से 3000 मसूर 5000 से 5850 चना 4800 से 5501 चना गुलाबी 5000 से 5700 चना मौसमी 5000 से 5311 उड़द 3000 से 6400 धनिया पुराना 3500 से 5800 धनिया नया बादामी 5000 से 6250 ईगल 6000 से 6500 रंगदार नया 6500 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।*

*कृषि बाजर भाव सर्विस- 16/04/2021
*NCDEXएनसीडीईएक्स* 5:01 PM बंद
*सोयाबीन*
अप्रैल:7550+231
मई7158+136
*चना*
अप्रैल:5690+5
मई5771+41
*तेल*
अप्रैल:1401+12.8
मई1365.1+8.8
*सरसो*
अप्रैल:7025+345
मई:7000+166
*ग्वारसीड*
मई4134-26
*धनिया*
अप्रैल:7142+0
मई:7130-28
*खल*
अप्रैल:2754+35
मई:2777+22
*जौ*
मई:1996.5+113
*केस्टर*
मई:5110-68
*जीराउंझा*
मई:14390-100
*हल्दी*
अप्रैल:8046+46
मई:8200+12
*ग्वार गम*
अप्रैल:6250+70
मई:6395+30