प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी
***नोखा(बीकानेर)**06/10/2021**
रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*6800-7550(नया मोठ) आज नया पुराना मोठ आवक 1800 बोरी से ज्यादा रही )
पुराना मोठ 6300 से 6800
🌿मूंग🌿*
5800-6600*
🌿ग्वार🌿5500/5725 ( NCDEX वायदा बाजार में 50रुपये की तेजी दिन भर रही शाम को 5 बजे 44 रुपये की मन्दी के साथ ओर गम 50 रुपये की तेजी के साथ व्यापार बन्द हुआ )
🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲
*पाऊडर में आज टोटल 950 टन कामकाज :-*
*______________________________________*
*तारीख 6 अक्तूम्बर 2021 साँय 5:21 बजे*
*______________________________________*
हरीयाणा का गम झज्जर , अक्तूम्बर से 200+
हरीयाणा का गम सिवानी , सरदारशहर वह जयपुर Oct से 150+ लेवाल बेचू नही
हरीयाणा का गम हिन्दुस्तान भिवानी अक्तूम्बर से 100+
राजस्थान का गम गुजरात Oct से 50+
जोधपूर गम अक्तूम्बर भावो भाव छोटे प्लांटों का पाऊडर में वेयापार
*चांडक जी का सादर जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*
🌿चना नया🌿*
4800/4900
🌿मेथी नई 🌿*6800/6900
मेथा 7000 से 7400*🌿
नया जीरा 🌿*
12000/13100*
🌿इसबगुल नया 12000 से 13000
*🌿काला तिल🌿* 8600 से 8800
🌿कणक🌿*
1900/2050*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
7000/7200*
🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000
काकड़िया बीज🌿* 7500*
तारामीरा 5800 से 6000——
आज के मंडी भाव 06 अक्टूबर 2021 में नरमा, सरसों, गेहूं, चना, मूंग, बाजरा, धान इत्यादि फसलों के भारत की विभिन्न मंडियों में अलग-अलग बिक्री के रेट दर्शाए गए हैं।
नरमा के ताजा मंडी भाव 06 अक्टूबर 2021
श्री विजयनगर ग्रेन मंडी में नरमा भाव today ₹8111 प्रति क्विंटल तथा अनूपगढ़ अनाज मंडी में नरमा का online commodity rate ₹8101 प्रति क्विंटल तक रहा।
ऐलनाबाद कृषि मंडी में नरमा भाव टुडे ₹7355 प्रति क्विंटल, सिरसा अनाज मार्केट में नरमे का लाइव मंडी प्राइस टुडे ₹6200 से लेकर ₹7322 प्रति क्विंटल तथा आदमपुर मार्केट में नरमा का लाइव मार्केट रेट ₹7241 प्रति क्विंटल तक रहा।
श्रीगंगानगर अनाज मार्केट में नरमे के मंडी रेट ₹7671 प्रति क्विंटल तथा हनुमानगढ़ अनाज मार्केट में नरमे का ताजा प्राइस 7608 प्रति क्विंटल तक रहा।
हिसार मंडी भाव 06 अक्टूबर 2021 में नरमे का ऑनलाइन कमोडिटी रेट ₹7000 प्रति क्विंटल तथा भटू मंडी में नरमा का प्राइस ₹7285 , जींद मंडी में नरमे का बाजार प्राइस 7700 ₹ प्रति क्विंटल।
आदमपुर ग्रेन मंडी में नए ग्वार के ताजा भाव ₹3700 से लेकर ₹4400, पुराने ग्वार का रेट ₹5816 प्रति क्विंटल तथा मूंग के रेट ₹5210 प्रति क्विंटल तक रहे।
बीकानेर अनाज मंडी भाव 06 अक्टूबर 2021 म, गेहूं के आज के ताजा भाव ₹1920 से लेकर ₹2050 प्रति क्विंटल, गवार की मार्केट में लाइव कीमत ₹5650 से लेकर ₹5750 प्रति क्विंटल, सरसों के मार्केट में प्राइस ₹7200 से लेकर ₹7500 प्रति क्विंटल तथा मूंगफली के ऑनलाइन कमोडिटी रेट ₹4800 से लेकर ₹5200 प्रति क्विंटल।
सिवानी मंडी भाव 06 अक्टूबर 2021 में गवार का लाइव मंडी रेट ₹5820 प्रति क्विंटल, चना भाव टुडे ₹5150 प्रति क्विंटल, तारामीरा का प्राइस ₹6500, नरमा का मंडी भाव ₹7000, मेथी के दाम ₹7200, सरसों का ऑनलाइन रेट ₹7750, मूंग की आज की बिकवाली ₹6100, मोठ का मंडी भाव ₹6500, जो के लाइव रेट ₹2040 तथा गेहूं का ताजा बाजार भाव ₹1880 प्रति क्विंटल तक रहा।
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *06/10/2021*
*सरसों* अराइवल *300* क्विंटल भाव *7300 से 7680*
*चना* अराइवल *100* क्विटल भाव *4700 से 4900*
*मूंग* नया अराइवल *400* क्विंटल भाव *6080 से 6981*
*नरमा* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7400 से 7740*
*ग्वार* नया अराइवल *125* क्विंटल भाव *5700 से 5831*
*नोट* हड़ताल के कारण बोली बीच मे बंद हुई
श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 20 कट्टे भाव 5500 पुराना
सरसो आवक आज नही है ।
चना आवक आज नही है ।
बाजरा नया 1300 कट्टे भाव 1300 – 1370 ।
मूंगफली आज की आवक 10000 बोरी भाव 5200 – 5700 मील ( दाना ) क्वालिटी । सीकाई क्वालिटी आवक 1500 बोरी भाव 6000 से 7800 । मौसम धूप सुहाना ।
———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*
*DATE 06.10.2021*
*वार बुधवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 600 किव: +_*
*बोली भाव 7400 से 7651 तक_*💥
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से तक*
*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1791 से 1932 तक*
*_गुवार 100 किव :नया_*
*बोली भाव 4725 से 5100तक*
*_गुवार पुराना 20 किव:_*
*_बोली भाव 5581 तक_*
*_मूंग 600 किव: बोली भाव_*
*_5500 से 6541 तक_*
*_सरसौ 100 किव:बोली भाव_*
*_7550 से 7750 तक_*
*_जौ बोली भाव_*
*2026 तक*
*_चना बोली भाव_*
*_4600 से 4800 तक_*
———————————————-
*सारसों*
सरसों का घटा स्टॉक महंगा होने के कारण सरसों की मांग पहले के मुकाबले 10-12 प्रतिशत कम हुई है लेकिन जितनी भी मांग है, उसके मुकाबले आपूर्ति बहुत ही कम है पिछले साल मंडियों में लगभग 1.5 लाख बोरी की मंडियों में आवक थी और सहकारी संस्थाएं- हाफेड, नेफेड और राज्य सरकार की एजेंसियां रोजाना 2-2.25 लाख बोरी बेच रही थीं क्योंकि उन्होंने पहले से सरसों खरीद रखा था. इस बार तो इन संस्थाओं के पास भी कोई स्टॉक नहीं है इस परिस्थिति के मद्देनजर कुछ सरसों विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को गेहूं की ही तरह सरसों का भी लगभग 10 लाख टन का स्थायी स्टॉक रखना चाहिए जो समय पर हमारे काम आ सकता है जानकारों का कहना है की यह इसलिए बेहतर है क्योंकि सरसों 10-12 साल खराब नहीं होता उन्होंने कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम में सरसों की मांग और बढ़ेगी और इस तेल का और कोई विकल्प भी नहीं है जिसका सोयाबीन की तरह आयात किया जा सके।
नई फसल की आवक से टूटे भाव अगर अन्य तेल और तिलहनों की बात करें तो मंडियों में नई फसलों की आवक बढ़ने के बीच बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली (तेल तिलहन), बिनौला और सोयाबीन (तिलहन) के भाव में गिरावट का रुख रहा. जबकि विदेशों में भाव मजबूत होने से सोयाबीन और पामोलीन तेल के भाव में मजबूती दिखी
मंडियों में मूंगफली की नई फसल की आवक शुरू होने वाली है जबकि बिनौला की आवक शुरू हो चुकी है. नई फसल आने के समय सामान्य तौर पर हाजिर भाव टूटते हैं वही मंडियों में किसानों को मूंगफली का अपना पुराना माल भी बेचते देखा गया
*पामोलिन का आयात पड़ रहा महंगा पहले पामोलीन का आयात सस्ता पड़ता था और अब यह महंगा पड़ने लगा है यही वजह है कि पामोलीन तेल के दाम मजबूत हुए हैं. वही अब वायदा में भी सरसों की कीमतें मजबूत हुई है!
*व्यापार अपने विवेक से करें*
👇🏻
*समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की 1 नवम्बर से एवं मूंगफली की 18 नवम्बर से खरीद*
*ऑनलाइन पंजीयन 20 अक्टूबर से होगा प्रारम्भ, 868 केन्द्रों पर होगी खरीद*
जयपुर, 06 अक्टूबर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 868 से अधिक खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया मूंग के लिए 357 उड़द के लिए 168 मूंगफली के 257 एवं सोयबीन के लिए 86 खरीद केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। श्री आंजना ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को मूंग की 3.61 लाख मीट्रिक टन, उडद 61807 मीट्रिक टन, सोयाबीन 2.93 लाख तथा मूंगफली 4.27 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी।
श्री आंजना ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए मूंग के लिए 7275 रुपये एवं उड़द के लिए 6300 रुपये, मूंगफली के लिए 5500 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3950 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल-कांटें लगाये जायेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दिनेश कुमार ने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
श्री कुमार ने बताया कि किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में यदि पंजीकरण कराया जाता है तो पंजीकरण मान्य नही होगा।
प्रबंध निदेशक राजफैड श्रीमती सुषमा अरोडा ने बताया कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 भी 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।