भारी सट्टेबाजी की बीच कब खरीदे ग्वार गम ,देखे स्पेशल रिपोर्ट

.

गुवार गम के व्यापार में कुछ बाते अहम (जरूरी) ध्यान देने योग्य बातें ;-
गुवार गम एक ऐसी जिन्स है जो तेजी में तेजी वह मन्दी में मन्दी लगती है , परन्तु इस साल ऐसा नही करे इस साल जहाँ भी बाजार ऊपरी भावो से 10% घटाला आवे बाजार में घबराहट रहे पेनीक बने वहॉ माल (झपट) उठा ल्यो मन्दी में माल लिये हुए में मुनाफा पक्का मिलेगा और जहाँ भी 10 से 15% का उछाल आता है वहाँ लिए हुए माल का (सट्टे में) आधे परधे माल का मुनाफा भी बुक करना चाहिये ।

*ये साल गुवार गम ट्रेडिंग करने वालो के लिये अत्ति उत्तम वह अच्छा साल है ।*

इस साल तेजी खेलने वालों को इस बात का विशेष ध्यान रख कर तेजी खेलनी चाहिए की नीत की सट्टे की उठा पटक से मन विचलित नहीं करे , घबराहट नही रखें , भ्रमित नही होवे , पेनीक नही होवे अभी की गुवार की आमदानीयो को माइंडसेट नही करे यदि ये बाते आपके बस की नही है तो आपको गुवार गम का व्यापार करने का कोई अधीकार नही है ।

इस साल ये तीन बातें पूरा साल दिमांग वह ध्यान में रख कर वेयापार करे ।
केरी स्टॉक 1 करोड़ बोरी (गुवार+गम)
इस साल की क्रोप ( 35 लाख बोरी )
सालाना एक्स्पोर्ट वह डॉमेस्टिक डीमांड खपत 1 करोड़ 15 लाख बोरी की

2021 दिसम्बर के बाद जनवरी 2022 से जो भी मिलर्स या एक्स्पोर्ट्स को माल चाहिए चाहे गुवार हो या गम वो माल सिर्फ वह सिर्फ केरी स्टॉक वालो से उनके भावों से ही उनको लेना पड़ेगा ।
अब वो जमाना गया जो सट्टे को पेनीक बना कर हाजिर माल बाहर निकलवाते थे अब बड़े लोगो के साथ साथ छोटे व्यापरियों किसानो तक मालूम है की इस साल क्रोप केसी है डीमांड केसी है आज कल टेक्निकल्स वह कंप्यूटर युग मे कोई कीसी को बेवकूफ नही बना सकता है , जिसमे छोटे व्यापरियों छोटे ट्रेडर्स वह किसानो के हितैषी सेवाभावी शुभचिन्तक निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले चाण्डक जी जैसे भी कुछ लोग है ।

इस जगह सभी बड़े लोगो को गुवार गम का बाजार बोझील लग रहा है सभी का मन है की यहाँ गम 11000/11500 होना चाहिए ,यानी हाजिर में ग्वार 5800 के लगभग आ जायेगा, बड़े लोगो वह तकदीरधारियों को 11000 में गम मील जायेगा अच्छी बात है , अपना नसीब ही ऊपर भावो में लिखा हुआ है इसलीये अपने को रेड्डी 12000 का गम 10% का नुकसान समझ कर लेना ही है 11000 का इंतजार नहीं करना है इस बात का ध्यान रखें ।

गुवार गम में आपरेटर दबाव भी बनायेगा घबराहट भी पैदा करवायेगा उनको माल लेना है तो वो पैसे वह नगों की ताकत से श्याम दाम दंड सभी हथकंडे अपनायेगा अपने को इस साल 1% घबराहट नही रखनी है एक ही बात का ध्यान रखों ऊपरी भावों में मत फँसो ऊपर भावो में लिए हुए माल में थोड़ी मन्दी आते ही घबराहट पैदा करवा देती है इसलीये घटाले (रब्बे) में ले कर वेयापार करे , सट्टे में लिए हुए माल में श्रदा शारु मुनाफा भी बुक करते रहें ।
झटके फटके घटा बढ़ी तो आती रहेंगी परन्तु 2022 में हमारा टारगेट गम का 18000 वाला पक्का कायम ही है ।
गम के साथ साथ 2022 में चना , जीरा वह हळद के लिये भी ये साल अच्छा रहेगा ।
ये हमारी समझ है
*आप अपना तेजी मन्दी का वेयापार अपने विवेक वह समझ से करे ।*

*कल बाजार में गिरावट आने की संभावना है•