देखिए कैसा रहा ग्वार ओर ग्वार गम का कारोबार ओर भाव।

*18/03/2021* 244900
की गुवार आमदनी कुल
*13800* बोरी

नया *8700*
पुराना *5100*

कुल आमदनी गुवार
18/03/2021 की

(2500+1150+3300+600+1350+450+1400+00+000+000+250+100+300+350+600+000+000+150+00+000+1250+050 )=13800 बोरी मे से 5100 बोरी पुराना और नया 8700 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
18/03/2021 से आज तक

*3376300*+ *8700* = *3385500* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*501400* + *5100* = *506500* बोरी

01/10/2020 से
18/03/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*3877700*+ *13800* = *3891500* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
3300 से 3710 तक गुवार के भाव

(आम भाव 3600 से 3660 तक रहे)

हरियाणा के गुवार का 3200 से 3690 तक रहे

(आम भाव 3560 से 3620 तक रहे)

पंजाब के भाव 3500 से 3650 तक रहे

मध्यप्रदेश मे कोई अवाक नही

गुजरात के भाव 3300 से 3650 तक रहे
(आम भाव 3550 से 3610 तक रहे)

*कन्हैया लाल चांडक जी की कलम से आज गम का कामकाज*

*आज गम का टोटल कारोबार 470 टन का कामकाज*

आज गंगानगर मे 1300 क्विंटल गुवार डब्बे से –50 घटाकर बिका खरीदने मे मिलर बाजार मे आज भी डब्बे मे दबाब देखने को मिला लेकिन हाजिर मे गम दिनो से वही भाव बिक रहा है अमूमन डब्बे के घटने पर हाजिर भी घटता है मगर कुछ दिनो से वही स्थिति है
आज सरसो की आमदनी करीब 10 लाख 60 हजार के आसपास रही हाजिर मे तेलो मे मंदी के कारण आज हाजिर सरसो मे 80 रूपये तक की मंदी दैखने को मिली और डब्बे मे 120 से ज्यादा मंदी देखने को मिली पहले भी लिखा था 5900 के आसपास सरसो बेचनी चाहिए डब्बा 5500 तक आ सकता है वहा देखने वाली बात होगी बाजार किस तरफ करवट लेता है
आज सोयाबीन की आवाक करीब 1 लाख बोरी की रही आज डब्बे मे नफा बुकिंग देखने को मिली विदेशी मार्केट मंदी होने के कारण आज भारतीय सोयाबीन और उसके तेलो मे भारी गिरावट देखने को मिली लेकिन नीचे के भावो मे फिर खरीददारी आ जायेगी प्लांटो मे अभी भी सोयाबीन की डिमांड है लेकिन भाव भी ऊंचे है सोयाबीन की डिलीवरी कम है और आगे का वायदा भी हाजिर वायदे से नीचे ही है बेचने की सलाह नही हो सकती
आज कैस्टर की आवाक करीब 90 हजार के आसपास रही हाजिर कैस्टर मे आमदनी का दबाब देखा जा सकता है
आज भी चने मे नफा बुकिंग देखने को मिली लेकिन अब 40-50 घटे तो फिर लिवाली करके चलना चाहिए आगे फिर भावो मे तेजी देखने को मिल सकती है
हाजिर बिनोलो मे अच्छी डिमांड है उसके भावो मे फिर सुधार देखने को मिल सकता है जिसके कारण खल मे फिर तेजी देखने को मिल सकती है कपास मे तेजी का रूख रहेगा
कल डब्बे मे कटान है मिति का बाजार मे ज्यादा घटती बढती नही लगती है
दहशत बनायी जा सकती है रात को दिन मे अपने हिसाब से ट्रैड चलता है
आज काफी जगहो पर बरसात के समाचार है फसलो के लिए फायदा कम नुकसान ज्यादा है

*चलते चलते*

*आग उसे जलाती है, जो उसके पास जाता है, पर क्रोध तो स्वयं को जलाता है। यदि तुम जमीन पर हाथ पटकोगे, तो पहले तुम्हें ही चोट लगेगी। क्रोधी दूसरों का नुकसान पीछे करता है, पहले अपने को आहत कर लेता है। यदि तुम में बल हो और विरोधी से बदला लेने की योग्यता हो, तो भी उसे माफ करो, क्योंकि क्रोध करना तो बहुत ही बुरा है। यदि तुम क्रोध का परित्याग कर दो और जो कुछ कहना चाहते हो, शांतिपूर्वक कहो, तो उन समस्याओं का आधा हल तो अपने आप हो जाएगा, जिनके लिए तुम बेचैन हो।*

इसमें क्या बड़प्पन है कि तुम बुराई करने वाले से बदला ले लो। ऐसा तो चींटी भी कर सकती है। बड़ा वह है जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देता है। धरती को देखो, तुम उसे खोदते हो और वह बदले में अन्न उपजाती है। गन्ने को दबाते हैं, तो उसमें से मीठा रस टपकता है।

*जिसने तुम्हें हानि पहुँचाई, वह बेचारा कमजोर है, कायर है, क्योंकि निर्बल आत्मा वाले ही दूसरों को हानि पहुँचाते हैं। माफ कर दो इन गरीबों को, अंधों पर तलवार चलाना कोई बहादुरी थोड़े ही है। बदला लेने पर तुम्हें कुछ घंटे खुशी रह सकती है, पर क्षमा कर देने पर जो आनंद प्राप्त होगा, वह बहुत काल तक कायम रहेगा।*

धन्यवाद

राजस्थान एग्री ग्रुप