नोखा मंडी भाव
*23/12/2021*
*
*मुंग नया 3500-6325*
*(मुंग की आमदानी 800)*
*मोठ नया बोल्ड6000-6700*
*मोठ नया मिडियम 5300-6100*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4100-5500*
*(Total मोठ आमदानी 7400बोरी)*
*ग्वार 5400-5891*
*(Total ग्वार आमदानी 900बोरी)*
( कल की रिपोर्ट के मुताबिक आज ग्वार तेजी के साथ ही खुला दोपहर बाद एक बार ग्वार भाव में गिरावट आई थी लेकिन शाम को वायदा बंद होने से पहले पहले ग्वार में ₹80 और गम में ₹300 की तेजी पकड़ी आज गम पाउडर का काम कल की तुलना में दोगुना हुआ है ग्वार की पूरी रिपोर्ट इसी पोस्ट में जारी कर दी गयी ह)
*मैथी 6100 -6350*
*(Totalमैथी आमदानी 50बोरी)*
*चना 4500-4500*
*(Totalचना आमदानी 100बोरी)*
*ईसब 12700-13600*
*(Totalईसब आमदानी 100 बोरी)*
*जीरा 13000-14400*
*(Totalजीरा आमदानी 50बोरी)*
*बीज 7500-7900*
*(Toatlबीज आमदानी 200बोरी)*
*तिल 8500-9350*
*(Total तिल आमदानी500बोरी)*
*तिल Black Z 11000-12300*
*गेहू 1900-2050*
*मूंगफली 4400-5500*
*(Totalमूंगफली आमदानी 10000 बोरी)*
*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
मेड़ता मंडी भाव
गंगानगर मंडी
कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 23.12.2021 के बाजार भाव
ग्वार
उच्चतम 5790
न्यूनतम 4655
मूंग
उचतम 5126
न्युनतम 4300
सरसों
उचतम 6506
न्युनतम 6506
नागौर मंडी भाव
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*धान मन्डी-गोलूवाला*
*पौष कृष्ण पक्ष-चतुर्थी*
*23-12-21(गुरूवार)*
*नरमा-8000-8940-8915/- 3100-कि.*
*कपास-6200/-*
*ग्वार-5341-6000/- 150-कि .*
*सरसों-6600-6667/- 300-कि.*
*चना-4400/-*
*मूंग-4600-5869/-*
*गेहूँ-1911/-*
*खल बिनोला-3150/- 0.98kg*
🙏 🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
नोट- *धान मन्डी जिन्स भाव की रिपोर्ट सिर्फ भाव पहुंचाने में मदद करने के लिए है। भाव कभी भी बदल सकते हैं। फायदे से सौदा लेने व भाव कन्फर्म करने के लिए 📲करके सम्पर्क करें*
जोधपुर मंडी भाव
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *23/12/2021*
*सरसों* अराइवल *300* क्विंटल भाव *6370 से 6776*
*चना* अराइवल *50* क्विटल भाव *4600 से 4630*
*मूंग* नया अराइवल *200* क्विंटल भाव *5200 से 6415*
*नरमा* अराइवल *1000* क्विंटल भाव *8300से 8831*
*ग्वार* अराइवल *250* क्विंटल भाव *5500 से 5930*
*गेहूं* अराइवल *80* क्विंटल भाव *1925 से 2000*
बीकानेर मंडी
सादुलशहर मंडी भाव
———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 23.12.2021
【वा】【र】 【वी】【र】【वा】【र】
____________________________ *****************************
____________________________
*_नरमा आमदनी 2000 किव:_*
*_बोली भाव 8400 से 8926 तक_*
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6700 तक*
*_गुवार 220 किव :नया_*
*_बोली भाव 5250 से 5832 तक_*
*_मूंग 700 किव: बोली भाव_*
*_4900 से 5900 तक_*
*_सरसौ 150 किव:बोली भाव_*
*5500 से 6790 तक*
*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1937 से 2000 तक_*
*_चना बोली भाव 4400 तक_*
*_जौ बोली भाव 2100 तक_*
*_बाजरी बोली भाव_*
*_1985 तक_*
*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8500 से 9200 तक_*
____________________________
*23/12/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*33000* बोरी
नया। *31000*
पुराना *02000*
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *2450* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर—————-0790 बोरी
विजयनगर—————120 बोरी
घङसाना ———————-130 बोरी
रावला——————-100 बोरी
अनुपगढ—————–040 बोरी
केसरीसिहपूर———–0150 बोरी
रायसिंहनगर————0250 बोरी
सादूलशहर ——————-200 बोरी
कर्णपूर ————————100 बोरी
गजसिहपूर ——————-150 बोरी
सुरतगढ ———————–110 बोरी
रिडमलसर ——————–010 बोरी
पदमपूर ———————–200 बोरी
जैतसर——————-080 बोरी
(2450 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *2400* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-0300 बोरी
HMH जंक्शन ————0150 बोरी
रावतसर—————–320 बोरी
नोहर——————-1000 बोरी
पीलीबंगा ———————150 बोरी
भादरा——————-020 बोरी
संगरिया ———————0410 बोरी
गोलूवाला—————-120 बोरी
साहवा——————-030 बोरी
(2400 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *4050* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद—————-230 बोरी
हिसार ————————-100 बोरी
सिरसा ———————-0750 बोरी
कालावाली—————400 बोरी
डब्बवाली ——————–250 बोरी
आदमपूर ——————-1050 बोरी
भिवानी——————030 बोरी
भट्टू——————–080 बोरी
चरखी दादरी————-050 बोरी
नारनौर——————060 बोरी
शिवानी—————–1000 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(4050 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *3750* बोरी
नया—–पुराना
नागोर——————0000 बोरी
मेङता सिटी————-2500 बोरी
डेगाना——————1000 बोरी
कुचामन—————–140 बोरी
अन्य———————110 बोरी
(3750 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *5850* बोरी
नया पुराना
बीकानेर—————-1700 बोरी
ऊनमण्डी—————-400 बोरी
लूणकरणसर———–0900 बोरी
डुग॔रगढ ———————0500 बोरी
खाजूवाला—————230 बोरी
नोखा——————0900 बोरी
पुगल बैल्ट—————450 बोरी
बज्जू बेल्ट—————400 बोरी
छतरगढ——————100 बोरी
दांतौर बेल्ट—————150 बोरी
अर्जनसर—————–050 बोरी
अन्य———————070 बोरी
(5850 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *1400* बोरी
जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ———————-0400 बोरी
भाप———————400 बोरी
बिलाडा——————050 बोरी
लोहावट——————150 बोरी
डेचू——- ——————-100 बोरी
अन्य —————————200 बोरी
(1400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *2100* बोरी
बाङमेर ———————-1000 बोरी
बालोतरा—————–030 बोरी
चोहटन ———————-0800 बोरी
धोरीमन्ना—————–100 बोरी
अन्य———————170 बोरी
(2100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *750* बोरी
मोहनगढ—————–060 बोरी
रामगढ——————-040 बोरी
जैसलमेर—————–050 बोरी
PTM————————–010 बोरी
नाचना——————-050 बोरी
पोखरण बैल्ट————-140 बोरी
नोख———————400 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(750 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *000* बोरी
अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी
भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *500* बोरी
नया पुराना
सुमेरपूर ———————–180 बोरी
भीनमाल—————–160 बोरी
अन्य —————————160 बोरी
(500 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *800* बोरी
नया गुवार
ब्यावर——————0600 बोरी
किसनगढ—————-000 बोरी
बिजयनगर—————100 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(800 बोरी गुवार नया )
(13)—जयपुर जिला—– *1050* बोरी
कुकरखेङा—————040 बोरी
जयपुर——————-160 बोरी
चोमू———————200 बोरी
चाकसु——————-150 बोरी
फुलेरा——————-100 बोरी
बगरू——————–170 बोरी
साम्भर——————-040 बोरी
गंगापुर——————-040 बोरी
लालसोट—————–030 बोरी
अन्य———————120 बोरी
(1050 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )
(14)—चुरू जिला—– *1200* बोरी
चुरू———————030 बोरी
राजगढ—————–0600 बोरी
सरदारशहर————–250 बोरी
सुजानगढ—————-100 बोरी
तारानगर—————–080 बोरी
अन्य———————140 बोरी
(1200 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *1400* बोरी
दातारामगढ————–230 बोरी
नीमकाथाना————–100 बोरी
श्रीमाधोपुर—————450 बोरी
लोसल——————-350 बोरी
फतेहपुर—————–110 बोरी
अन्य —————————150 बोरी
(1400 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(16)–केकङी जिला– *100* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *50* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *200* बोरी
अबोहर——————100 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(200 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *4600* बोरी
पाटन——————–030 बोरी
डीसा——————–042 बोरी
सिद्वपुर——————339 बोरी
राजकोट—————–100 बोरी
थराद——————–150 बोरी
मानसा—————— 067 बोरी
राधनपुर—————–180 बोरी
तलोद——————–055 बोरी
हलवद——————-061 बोरी
भचाऊ ———————-0210 बोरी
भाभर——————–225 बोरी
रापर———————160 बोरी
विसनगर—————–408 बोरी
हिम्मतनगर—————-20 बोरी
लाखनी——————004 बोरी
डियोदर——————–22 बोरी
विजापुर——————024 बोरी
पीलुङा——————-021 बोरी
धानेरा——————-012 बोरी
कङी——————-0183 बोरी
हारीज——————-106 बोरी
भुज——————— 655 बोरी
महेसाना—————–016 बोरी
भिलङी——————017 बोरी
थरा———————–10 बोरी
जुनागढ——————000 बोरी
देहगाम——————019 बोरी
अंजार——————-117 बोरी
कुकरवाङा—————096 बोरी
कपङवंज—————–16 बोरी
पाथांवडा——————19 बोरी
बडगाव——————118 बोरी
गोझारिया—————-055 बोरी
बेचराजी—————–013 बोरी
नेनावा——————– 22 बोरी
वाकानेर——————-00 बोरी
कलोल——————-080 बोरी
मोडासा——————–08 बोरी
वाव———————–18 बोरी
राह————————03 बोरी
मोरबी——————–005 बोरी
जोटाणा——————145 बोरी
पालनपुर—————–177 बोरी
मांडल———————30 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्मा——————-00 बोरी
इकबालगढ—————-08 बोरी
सतसलाना—————–20 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–05 बोरी
पोरबंदर——————100 बोरी
जसदन——————–00 बोरी
वाराही———————22 बोरी
दशाडापाटडी————–11 बोरी
उनावा———————10 बोरी
शिहोरी——————–02 बोरी
आंबलीयासन————–40 बोरी
धनसुरा——————–12 बोरी
इडर———————–13 बोरी
टीटोई———————05 बोरी
अन्य———————298 बोरी
(4600 बोरी गुवार मे से 600 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी
दौसा———————050 बोरी
अन्य———————150 बोरी
(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
23/12/2021 की
(2450+2600+4050+3750+5850+1400+2100+750+000+000+500+800+1050+1200+1400+100+50+200+000+000+4600+150 )=33000 बोरी मे से 2000 बोरी पुराना और नया 31000 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2021 से
23/12/2021 से आज तक
*1679600+31000=1710500* बोरी
01/10/2021 से
23/12/2021 तक
पुराना गुवार अब तक
*237300+2000=239300* बोरी
01/10/2021 से
23/12/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*1916900+33000= 1949900* बोरी गुवार
राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5400 से 5900 तक भाव रहे
और नये गुवार के भाव 5300 से 5600 तक रहे
हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5800 तक
और नये गुवार के भाव 5000 से
5850 तक रहे
पंजाब के भाव 5400 से 5850 तक रहे
गुजरात के भाव 4600 से 5850 तक रहे
*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम का कामकाज 1440 टन का हुआ*
आज गुवार आमदनी सभी जगहो पर बढकर आई मंडी लाईनो मे और अन्य जगहो पर हाजिर मे गुवार और गम की डिमांड अच्छी रही वायदे मे शाम को तेजी देखने को मिली वायदे मे गुवार 100 रूपये की और गम मे 300 के आसपास तेजी देखने को मिली ग्रुपो मे सुबह शाम तेजी का वर्णन किया जाता है जैसै हर जिंस सौन्दर्य की प्रतिमा हो हर समय तेजी और मंदी का प्रेम गीत नही गाना चाहिए जिंसे है अकस्मात कुछ भी हो सकता है
*जिसका नही कायदा* *वो है वायदा*
इसी पर आपको एक ज्ञान की बात बताता हू
एक राजा था उसकी रानी बहुत रूपवती थी राजा उस पर मर मिटता था जैसे अपने लोग तेजी मंदी पर मर मिटते है राजा रानी पर मंत्रमुग्ध रहता था एक दिन राजा की लडाई दुसरे राजा से हुई राजा ने अपने मंत्री को बुलाकर बोला मंत्री मे युद्ध मे जा रहा हू पिछे से मेरी रानी की रक्षा करना उसको एक कमरे मे बंद करके जाऊगा और ताला लगाकर जाऊगा 4 दिन बाद अगर मै नही लोटा तो कमरे की चाबी खोलकर तुम शादी कर लेना इतना कहकर राजा युद्ध पर चला गया और चाबी मंत्री को दे दी राजा युद्व के मैदान मे पहुचता मंत्री घोडे पर सवार होकर राजा के पिछे आ गया राजा ने सोचा युद्व हुआ ही नही और मत्री इतनी वेग से दौडकर क्यो आ रहा है राजा ने मंत्री से कहा तु युद्ध के मैदान मे क्यो आया है युद्व चालु हुआ ही नही तब मंत्री ने कहा राजा जी मै आपके पिछे इसलिए आया आपने चाबी रानी जिसमे बंद थी उस कमरे की चाबी नही दी आपने दुसरे कमरे की चाबी दे दी मै वो चाबी लेने आया हु
कहने का तात्पर्य यही है वायदे को चलाने वाले दुसरे है और मंत्री हम लोग है और रानी गुवार है कमरा गोदाम है चाबी वही 4 साल वाली है इसलिए थोडी सी तेजी मे मंदी मे हमे सारे दिन ग्रुपो मे नही लिखना चाहिए काम की बात लिखनी चाहिए
आज सोयाबीन की आमदनी करीब 2 लाख 60 हजार के आसपास रही आज भी सोयाबीन मे तेजी रही आज हाजिर बाजार 150 रूपये तक तेज रहे सोयाबीन की आमदनी नही बढ पा रही है जिसके कारण हाजिर प्लांट वालो के लिए स्थिति विकट है सरकार का डंडा फंडा गायब है अब जो भी है हाजिर मे आमदनी और डिमांड पर चलना है ना एक दिन मे 300 की मंदी और ना ही 300 की तेजी देखने को मिलेगी अब मिलेगी तेजी मंदी हाजिर के व्यापार के हिसाब से बाजार बेहतरीन है किसानो को चाहिए ऊपर कै भावो मे कुछ कुछ बेचते रहना चाहिए
आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 85 हजार के आसपास रही हाजिर मे काफी मंदी के बाद हाजिर बाजार निचे से 250 रूपये तेज हो गयी अगर अब भी किसी के पास स्टोक है सरसो बेच देनी चाहिए और मुनाफा बुक करना चाहिए किसानी आमदनी सिजन तक चलती रहेगी इस बार सरसो की फसल जोरदार है दमदार भी है इस बार मिलो मे काम पिराईयटी से चलेगा और डिमांड पर कोई ज्यादा उठा पटक देखने को नही मिलेगी
लेकिन आमदनी का प्रेसर जरूर रहेगा इस बात का भी ध्यान रखना होगा
आज भी केस्टर मे निचे के भावो मे हाजिर डिमांड निकलने से तेजी देखने को मिली लेकिन 6100 का वायदा कैस्टर का नही चलेगा इसलिए जिसके पास स्टोक है माल निकालते रहना चाहिए ज्यादा सोचने करने की आवश्यकता नही हैं
आज काटन बैल्स की आमदनी कल से कमजोर रही आज काटन बैल्स की आमदनी करीब 1 लाख 74 हजार बैल्स की रही किसानी कपास की आमदनी कमजोर होती जा रही ज्यादातर राजस्थान हरियाणा पंजाब मे किसानी कपास 60℅ से 70 ℅ ज्यादा आ चुकी है आज काटन बैल्स मे प्रति मन 80 रूपये की तेजी आ चुकी है और खरीददार अच्छे थे हाजिर खल शाम को 30 रूपये और तेज हो गयी बाजार मे एक तरफा मंदी और एक तरफा तेजी इस बार गुवार के साथ काटन सैक्टर मे देखने को मिल रही है हालात अच्छे है और किसानो को अपनी उपज का दाम एक दम सही मिल रहा है आगे भी भाविष्य बहुत अच्छा रहने वाला है
*धैर्यवान बने सहनशील बने*
*राह अपने आप मिल जायेगी*
*कारवां ऐसे ही गुजरता है*
*जिंदगी तो यूही कट जायेगी*
धन्यवाद
*चलते चलते*
*पाप की खीर*
*बासमती चावल बेचने वाले एक सेठ की स्टेशन मास्टर से साँठ-गाँठ हो गयी। सेठ को आधी कीमत पर बासमती चावल मिलने लगा ।*
सेठ ने सोचा कि इतना पाप हो रहा है , तो कुछ धर्म-कर्म भी करना चाहिए।
*एक दिन उसने बासमती चावल की खीर बनवायी और किसी साधु बाबा को आमंत्रित कर भोजनप्रसाद लेने के लिए प्रार्थना की।*
साधु बाबा ने बासमती चावल की खीर खायी।
*दोपहर का समय था । सेठ ने कहाः “महाराज ! अभी आराम कीजिए । थोड़ी धूप कम हो जाय फिर पधारियेगा।*
साधु बाबा ने बात स्वीकार कर ली।
*सेठ ने 100-100 रूपये वाली 10 लाख जितनी रकम की गड्डियाँ उसी कमरे में चादर से ढँककर रख दी।*
साधु बाबा आराम करने लगे।
*खीर थोड़ी हजम हुई । साधु बाबा के मन में हुआ कि इतनी सारी गड्डियाँ पड़ी हैं, एक-दो उठाकर झोले में रख लूँ तो किसको पता चलेगा ?*
साधु बाबा ने एक गड्डी उठाकर रख ली।
*शाम हुई तो सेठ को आशीर्वाद देकर चल पड़े।*
सेठ दूसरे दिन रूपये गिनने बैठा तो 1 गड्डी (दस हजार रुपये) कम निकली।
*सेठ ने सोचा कि महात्मा तो भगवतपुरुष थे, वे क्यों लेंगे.?*
नौकरों की धुलाई-पिटाई चालू हो गयी। ऐसा करते-करते दोपहर हो गयी।
*इतने में साधु बाबा आ पहुँचे तथा अपने झोले में से गड्डी निकाल कर सेठ को देते हुए बोलेः “नौकरों को मत पीटना, गड्डी मैं ले गया था।”*
सेठ ने कहाः “महाराज ! आप क्यों लेंगे ? जब यहाँ नौकरों से पूछताछ शुरु हुई तब कोई भय के मारे आपको दे गया होगा । और आप नौकर को बचाने के उद्देश्य से ही वापस करने आये हैं क्योंकि साधु तो दयालु होते है।”
*साधुः “यह दयालुता नहीं है । मैं सचमुच में तुम्हारी गड्डी चुराकर ले गया था।*
साधु ने कहा सेठ ….तुम सच बताओ कि तुम कल खीर किसकी और किसलिए बनायी थी ?”
*सेठ ने सारी बात बता दी कि स्टेशन मास्टर से चोरी के चावल खरीदता हूँ, उसी चावल की खीर थी।*
साधु बाबाः “चोरी के चावल की खीर थी इसलिए उसने मेरे मन में भी चोरी का भाव उत्पन्न कर दिया। सुबह जब पेट खाली हुआ, तेरी खीर का सफाया हो गया तब मेरी बुद्धि शुद्ध हुई कि
‘हे राम…. यह क्या हो गया ?
*मेरे कारण बेचारे नौकरों पर न जाने क्या बीत रही होगी । इसलिए तेरे पैसे लौटाने आ गया ।*
“इसीलिए कहते हैं कि….
*जैसा खाओ अन्न … वैसा होवे मन।*
*जैसा पीओ पानी …. वैसी होवे वाणी ।*
*जैसी शुद्धी…. वैसी होवे बुद्धी…. ।”*
*जैसे विचार … वैसा संसार*
*जय श्री राम*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
**