राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
*12 MAR 2023*
*सरसों खल: तेजी नहीं*
पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने तथा आपूर्ति बढ़ने से सरसों खल के भाव 50 घटकर 2300/2500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। उठाव होने से उत्तर प्रदेश के मंडी में सरसों खल की कीमतों में नरमी का रुख रहा। हाल ही में सरसों के भाव ऊपर वाले से 100 रुपए प्रति क्विंटल घट जाए। आने वाले दिनों में आपूर्ति बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है बाजार और घट सकता
*बिनौला तेल: ठहराव उम्मीद*
वनस्पति घी निर्माताओं की मांग घटने तथा बिकवाली बढ़ने से बिनौला तेल के भाव 100 रूपए घटकर 9800 रुपए प्रति कुंतल रह गए। पंजाब की मंडियों में बिनौले के भाव 3400/3500 रूपए प्रति कुंतल बोलें गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है बाजार सीमित दायरे में रहेगा।
*सीपीओ ज्यादा घटबढ़ नहीं*
विदेशों में सीपीओ के भाव 1020 डॉलर प्रति टन बोले जाने तथा वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने तथा आयातकों की बिकवाली से कांदला में कूरड पाम आयल के भाव 9350/9380 रूपए प्रति कुंटल रह गए। स्टॉक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में तेजी की संभावना नहीं है। बाजार 100 /200 रुपए की तेजी मंदी के बीच में घूमता रहेगा।
*राइसब्रान ऑयल : रुका रहेगा*
रिफाइंड वालों की मांग घटने तथा बिकवाली बढ़ने से राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 100 रुपए 7850 रूपए प्रति कुंतल रह गए। विदेशों के मंदे समाचार आने के कारण विदेशी तेलों में नरमी का रुख रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है बाजार वर्तमान भाव के आसपास रह सकता है।
*सोयाबीन:सीमित उतार-चढ़ाव*
घटी कीमत पर सोयाबीन के उठाव में थोड़ा सुधार देखा गया। यही वजह है कि जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए तेज होकर 5250 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। अंतर्राष्टरीय वायदा बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन एक दिन पूर्व लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 45 पौंड प्रति औंस तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 107 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की खबर मिली थी । आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में उतार-चढ़ाव सीमित ही बना रहने की आस है।
*सरसों : तेजी के आसार कम*
तेल मिलों की मांग कमजोर होने तथा आवक बढ़ने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए घटकर 5400/5450 रुपए प्रति कुंतल रह गए। उठाव न होने से जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5550 रूपए प्रति कुंटल सुस्त रहे ।आवक का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है।
*मटर- तेजी आने में थोड़ा समय*
नई मटर की आवक ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा लाइन में होने लगी है। वास्तविकता यह है कि गत वर्ष के स्टॉक वाले माल अभी कच्ची मंडियों में पड़े हुए हैं तथा वितरक मंडियों में भी मटर स्टॉक में है, जिससे स्टॉकिस्टों की लिवाली नहीं है। अगले कुछ दिनों में आवक का दबाव बढ़ने पर बाजार मटर सफेद एवं हरी का घटेगा, लेकिन बहुत ज्यादा मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए। इस बार नीचे वाले भाव में मटर का व्यापार बढ़िया रहेगा।
*काबली चना- अभी स्टॉक ठहरकर*
काबली चने की बिजाई एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की मांग में कमी हो गई है दूसरी ओर महाराष्ट्र मध्य प्रदेश कर्नाटक की मंडियों में काबली चने की आवक चालू सप्ताह में लगातार बढ़ गई, जिसके चलते वहां एवरेज माल में 300 रुपए तथा मोटे मालों में 600 रुपए प्रति क्विंटल गिर गए। काबुली चने की कटाई के बाद प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में वृद्धि देखने को मिल रही है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के काबली चने में स्टॉक अभी ठहर कर करना चाहिए।
*राजमां वरुण माल में और तेजी*
राजमां चित्रा का व्यापार ऊपर के मालों में कम हो गया है, इसमें गन्ना एवं वरूण माल ही बिक रहे हैं। यह माल भी जो नीचे में 5200/5400 रुपए बिक गए थे, उसके भाव 6800/7000 रुपए बोलने लगे हैं तथा अधिकतर कारोबारी इसे चुगाई करा कर के अपने क्वालिटी अनुसार 7500 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बेचने लगे हैं, इन परिस्थितियों में नीचे वाले मालों और लाभ मिलने वाला है। ब्राजील का माल मुंबई 109/116 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। चाइना के ऊंचे भाव होने से मांग अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार दबा हुआ
*देसी चना – माल की चौतरफा कमी*
देसी चने का स्टाक किसी भी मंडी में अब ज्यादा नहीं बचा है, वही नई फसल में पोल से मंडियों में आवक गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में काफी कम है। वास्तविकता यह है कि बाहरी ट्रेड के कारोबारियों का माल काफी कट चुका है तथा जो माल पड़ा है, वह मिलों में जा रहा है। चालू सप्ताह में 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ने के बाद 100 रुपए घटकर 5250 रुपए लारेंस रोड राजस्थानी चना रह गया है। उत्पादक मंडियों में अभी हाल ही में 150 रुपए की प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है तथा माल की कमी से पड़ता नहीं लग रहा है, इससे बाजार जल्दी 200 रुपए और बढ़त लग रही है
*तुवर- फिर बढ़ने की संभावना*
तुवर का स्टाक चेन्नई – दिल्ली सहित और किसी मंडी में ज्यादा नहीं है, केवल नई तुवर कर्नाटक महाराष्ट्र की आकर के बिक रही है, लेकिन उसके भी पड़ते 8200 से ऊपर के पड़ रहे हैं, जिससे एक सप्ताह में लेमन तुवर, जो यहां 7475 रुपए प्रति क्विंटल बिके थे, उसके भाव 8050 रुपए ऊपर में बन गए हैं। गौरतलब है कि घरेलू रबी फसल आने में अभी एक महीने से अधिक का समय और लगेगा तथा वह फसल भी अब धीरे-धीरे सिमटती जा रही है।अतः वर्तमान भाव के तुवर में भी स्टाक लाभ देने वाला है।: *मूंग- बढ़िया माल की कमी*
नई मूंग निकट में आने वाली नहीं है, लेकिन हल्के माल धोया के मतलब के लगातार मंडियों में उतर रहे हैं, जो 7200/7700 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं । बढ़िया माल खाटू जी वाले की कमी से 8000/8300 रुपए तक बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि मूंग का स्टाक तो ज्यादा नहीं है लेकिन अभी पहले के हुए टेंडर वाले माल मंदे भाव में स्टाक में पड़े थे, उसकी बिकवाली आने से बाजार ठहरा हुआ है।
*उड़द- • फिर यहां से तेजी संभव*
उड़द का स्टॉक चेन्नई में भी ज्यादा नहीं है तथा निकट में कोई माल लगने वाला नहीं है, जिससे वहां ऊपर के भाव से 100 रुपए बढ़ कर सट्टेबाजी से 50 रुपए नीचे आ गया है। यहां भी पिछले सप्ताह ऊपर में 8050 रुपए बिकने के बाद 8025 रुपए एसक्यू यहां रह गई है तथा माल की कमी से पड़ता नहीं लग रहा है, जिससे फिर बाजार तेजं लग रहा है। गौरतलब है कि नया रंगून आने लगा है, लेकिन वहां भाव ऊंचे हैं, जिससे चेन्नई वाले भाव बढ़ा कर बोल रहे हैं। देसी माल कोई विशेष हैं नहीं, नई घरेलू फसल आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजार तेज लग रहा है।
*मसूर – नई फसल से मंदा रहेगा*
मसूर की नई फसल मुंगावली, गंजबासौदा, सागर, भोपाल, बीनागंज के साथ-साथ इधर राजस्थान के प्रतापगढ़ लाइन में आ रही है। नए माल का दबाव अभी तेजी से बढ़ने लगा है, जिसके चलते नीचे में 5950/6000 रुपए प्रति क्विंटल बिल्टी में व्यापार रह गया है तथा यहां बाजार में ठहराव लग रहा है तथा मंडियों में गिरते भाव को देखकर आज आवक में वृद्धि सुनी गई, इन परिस्थितियों में यहां से फिर मंदा लग रहा है, लेकिन अभी स्टॉक की स्थिति को देखते हुए मंदा धीरे-धीरे आएगा, लेकिन अभी तेजी का व्यापार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।