राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
मूंग : बढ़िया तेज़ी की संभावना
मूंग की नई फसल एमपी से एक महीने बाद आएगी। दूसरी ओर राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के पुराने माल कटते जा रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के मूंग में और घटने की गुंजाइश नहीं है तथा रिस्क समाप्त हो गया है।
मूंग इस समय राजस्थान के खाटू, शेखावटी, किशनगढ़, केकड़ी एवं बीकानेर के साथ-साथ मेड़ता लाइन की आ रही है, लेकिन राजस्थान के सभी उत्पादक क्षेत्रों से आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है। पिछले दिनों मूंग के भाव ऊपर में 8000 / 8200 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गए थे तथा अगाऊं सौदे खाटू लाइन के 8400 रुपए बोलने लगे थे, लेकिन उसके बाद टेंडर में खरीद किए गए कारोबारियों द्वारा धोया क्वालिटी के माल की बिकवाली मंदे में किए जाने से बाजार घटकर 8050/8200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। राजस्थान के नीचे वाले माल 7400/7800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं। मध्यप्रदेश के माल 7200/7400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि मध्य प्रदेश की मूंग मार्च के दूसरे सप्ताह तक छिटपुट आएगी, वहां भी बिजाई ज्यादा नहीं हो पाई है, क्योंकि सरकार द्वारा खरगोन लाइन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कम खरीद किया गया था, जिससे वहां के किसान रूचि कम लिए हैं। इधर होशंगाबाद लाइन में भी बिजाई कम बता रहे हैं, यूपी एमपी सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ- साथ यूपी, बिहार, झारखंड में बिजाई अभी अप्रैल में होगी । इस तरह हम देख रहे हैं कि निकट भविष्य में कोई मूंग राजस्थान के अलावा दिखाई नहीं दे रही है। महाराष्ट्र के परभणी, अकोला, औरंगाबाद, जलगांव लाइन की मूंग वहीं की लोकल दाल मिलों में खप रही है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के क्वालिटी अनुसार मूंग में घटने की गुंजाइश नहीं है तथा इस महीने के अंत या मार्च में दिखाई दे रही है।
मूंग में अच्छी तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि प्रत्येक वर्ष 15 मार्च के बाद जब मौसम गर्म होता है, तब मूंग धोया एवं छिलका की बिक्री बढ़ जाती है, इन परिस्थितियों में मूंग का बाजार यहां से तेज लग रहा है तथा व्यापार में दूर-दूर तक जोखिम नहीं है। गौरतलब है कि मूंग का उत्पादन रबी खरीफ सीजन को मिलाकर 34 लाख मैट्रिक टन के करीब होता है, जबकि इस बीते सीजन में 27.5/28 लाख मैट्रिक टन रह जाने का अनुमान है। यही कारण है कि जो मूंग गत वर्ष इन दिनों 7200/7400 रुपए बिक रही थी, उसके भाव 8050/8200 रुपए हो गए हैं तथा यहां से 50/100 रुपए की और नरमी के बाद 500 रुपए की तेजी लग रही है। तथा आगे नई फसल आने तक दिन प्रति दिन अच्छी तेजी की संभावना बनता जा रहा है।
#मूंग #moongdal #MoongDalDosa #MoongDalHalwa #foryoupage #desigheefood #deshifood #deshicomedy #festival2023 #deshireels #wheat #काबुली #WheatPrice #WheatProduction #moongdalkachori #foodblogger #foodtruck #foodlover #foodie #foodphotography #dallasphotographer #dallasfoodie #dallascowboys #dallastexas #dalbhat #dalbranded #moongdalrecipe #moongdalchilla