Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

रामेश्वर डूडी के अथक प्रयास से हनुमानगढ़ के किसानों को बीमा क्लेम , सरकार ने दिए आदेश देखे पूरी रिपोर्ट

पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजस्थान, वरिष्ठ कांग्रेसी-किसान नेता, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री Rameshwar Dudi से श्री नरेन्द्र जी भाम्भू (प्रदेश सचिव किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस) व श्रीमती निशा जी गौड़ सरपंच ग्राम पंचायत भानगढ़, पंचायत समिति भादरा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा किसानों की रबी 2020-21 के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान हेतु पत्र द्वारा अवगत करवाकर किसानों को बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की गई थी, पत्र मिलने के तुरन्त बाद ही श्री रामेश्वर जी डुडी साहब ने प्रमुख शाशन सचिव कृषि विभाग राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर बीमा कंपनी से तुरन्त किसान भाइयों को फसल का बीमा क्लेम दिलवाने के बाबत निर्देशित किया था, उन सभी किसान भाइयों को क्लेम मिल गया है ।

बोली ने प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखते हुए लिखा कि

मैं आपका ध्यान श्री नरेन्द्र भानू, प्रदेश सचिव, किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस व श्रीमती निशा गौड़, सरपंच ग्राम पंचायत, मानगढ़, पं.स. भादरा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा किसानों के रवी 2020-21 के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान बाबत् मुझे प्रस्तुत पत्र (प्रति संलग्न) की ओर आकर्षित करना चाहूंगा।

जिसमें उन्होने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत पटवार मंडल मानगढ़ के कुल 1450 किसानो का रबी 2020-21 का बकाया फसल बीमा क्लेम निर्धारित किया गया था, लेकिन संबन्धित एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आज दिनांक तक केवल 800 किसानों को ही बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है। शेष रहे 650 किसानों को बीमा कंपनी बिना किसी कारण बताये रबी 2020-21 का बकाया फसल बीमा क्लेम का भुगतान नहीं कर रही है संबन्धित एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों में जांच प्रक्रियाधिन होने का गलत हवाला देकर बेवजह ही क्लेम देने में देरी कर रही है, जिससे किसानों को बीमा क्लेम प्राप्त करने हेतु इन्शोरेन्स कंपनी व प्रशासन के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है व स्थानिय किसानों में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

किसानों को पशुओं के लिए चारा लाने घर के अनाज, बच्चों की स्कूल फीस एवं अन्य दैनिक खच के लिए धन की आवश्यकता बनी रहती है। पटवार मंडल भानगढ़ का फसल बीमा में गड़बड़ी से संबन्धित किसी भी प्रकार का प्रकरण विचाराधीन नहीं है और न ही किसी प्रकार की जांच बकाया है। अतः प्रकरण के संबंध में मेरा आपसे आग्रह है कि संबन्धित एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को निर्देशित करवाकर पटवार मंडल भानगढ़ के शेष रहे 650 किसानों को रो 2020-21 का बकाया फसल बीमा नय व्याज 12 प्रतिशत तत्काल भुगतान करवाने का श्रम करावें।

पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजस्थान, वरिष्ठ कांग्रेसी-किसान नेता, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री Rameshwar Dudi से श्री नरेन्द्र जी भाम्भू (प्रदेश सचिव किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस) व श्रीमती निशा जी गौड़ सरपंच ग्राम पंचायत भानगढ़, पंचायत समिति भादरा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा किसानों की रबी 2020-21 के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान हेतु पत्र द्वारा अवगत करवाकर किसानों को बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की गई थी, पत्र मिलने के तुरन्त बाद ही श्री रामेश्वर जी डुडी साहब ने प्रमुख शाशन सचिव कृषि विभाग राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर बीमा कंपनी से तुरन्त किसान भाइयों को फसल का बीमा क्लेम दिलवाने के बाबत निर्देशित किया था ।