जीरा में फिर से बनेगी तेजी? देखें एक्सपर्ट की राय और अगले सप्ताह ग्वार गम वायदा बाजार के तेजी मंदी के टारगेट

पिछले कुछ महीनों से जीरा वायदा में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और एक्सपोर्ट की डिमांड भी जबरदस्त हुई है आज व्यापार तेजी मंदी विशेष में जीरे पर बात करते हैं जीरा पर वायदा बाजार और हाजिर के व्यापारी और एक्सपर्ट लोगों ने अपनी अपनी राय दी है ,

हालांकि भाव भविष्य पर कोई भी सटीक बात नहीं कह सकता इसलिए व्यापार अपने विवेक से करें

मितेश जी पटेल ने दिवाली तक जीरा वायदा भाव 30,000 बिकने का टारगेट दिया है

एक्सपर्ट लोगों द्वारा ग्वार ग्वार गम खल आदि पर तेजी मंदी वायदा बाजार टारगेट दिए गए हैं व्यापार अपने विवेक से करें

error: Content is protected !!