Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

देखे नागौर मेड़ता ,कोटा,रायसिंगनगर,गंगानगर, रामगंजमंडी के ताजा भाव ,ओर ग्वार गम ,सरसों ,सोयाबीन का कारोबार

31/05/2021

*यूपी दाल-दलहन के बड़े कारोबारियों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने दाल के स्टाक की घोषणा करने का आदेश दिया था। कोराबारियों की घोषणा के बाद खाद्य एवं रसद विभाग एवं जिला प्रशासन को सत्यापन एवं मूल्यों के साप्ताहिक अनुश्रवण कर शासन को रिपोर्ट भेजनी थी। एक माह में बीस रुपये बढ गई थी कीमत इसलिए*

*वापस लिया आदेश इसी बीच पूरे देश में दाल की कीमतें कम हो गई। अरहर, चना, मसूर, मूंग, मटर एवं उड़द समेत सभी तरह की दालों में प्रति किलो पांच से दस रुपये तक गिरावट आई कीमत नियंत्रित होता देख सरकार ने स्टाक संबंधी आदेश वापस ले लिया डिप्टी डायरेक्टर आफ जनरल फौरन ट्रेड एसके मोहापत्रा ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि दाल-दलहन का स्टाक जांचने की आवश्यकता नहीं है वो आदेश वापस लिया जाता है जिसमें कहा गया था, कि दालों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने के लिए स्टाक रजिस्टर चेक किया जाएगा और कारोबारियों को प्रतिदिन एक फार्मेट में स्टाक संबंधी ब्योरा देना होगा। सरकार के इस निर्णय से दाल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। किराना व्यापारी ने बताया कि दालों की कीमत कम हुई है। महंगा होने की वजह से दालों की बिक्री प्रभावित हो रही थी।*

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *31/05/2021*
*ग्वार* अराइवल *20* भाव क्विंटल 4001
*सरसों* अराइवल *900* क्विंटल भाव *6250 से 6650*
*चना* अराइवल *250* क्विंटलभाव *5100 se 5290*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जय श्री कृष्णा
————————————
31/05/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
आज कोटा मंडी मे सोयाबीन बीज कवालिटी मे अच्छी डिमांड की वजह से बीज वाले माल मे ही तेज रहे
🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
ऊपर मे 7 6 0 1
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
सोयाबीन आवक 7000 कट्टे
🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃
सोयाबीन बीज कवालिटी 7200 से 7601/- के बीच ही भाव रहे शनिवार से +++++++++100 से 150/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
सोयाबीन एवरेज मे ———————-100/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧
सोयाबीन एवरेज 6700 से 6800/-
सोयाबीन बेस्ट 6800से 6900/-
🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂

⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
ये सब लूज मंडी के भाव है

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

: रामगंजमंडी 31 मई 2021 धनिया आवक 11000 बोरी। मार्केट 100 रु मन्दा।
बादामी 5950 से 6200 रु ईगल 6350 से 6800 रु स्कुटर 6900 से 7250 रु रंगदार 7500 से 8800 रु बेस्ट ग्रीन 10000 से 11500 रु पुराना 5800 से 6500
◆◆◆रामगंजमंडी की धानमंडी में कोराना संक्रमण के खतरे को देखते हुए धनिये की नीलामी एक दिन छोड़कर एक दिन चल रही है जिसके तहत धनिये की आवके दो दिन के अवकाश के बाद आज बढ़कर 11000 बोरी के लगभग बनी हुई रही। बाजार बड़ी हुई आवको में 50 से 75 रु की मंदी के साथ खुले थे जिसमे बाद मे 100 से 125 रु मन्दे रहे कमजोर लेवाली के चलते मार्केट में हल्की मंदी दिखाई दी। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में 100 रु की मंदी के साथ कमजोरी पर बने हुए रहे।।◆◆◆
Post by fb:

💫🙏 *꧁ !! Զเधॆ Զเधॆ !! ꧂*🙏💫
👏 *꧁ ll जय श्री कृष्णा ll ꧂*👏
*______________________________________*
तारीख 31 मई 2021
*आज पाऊडर में गम का काम काज :-*
*______________________________________*

हिन्दुस्तान गम भिवानी जून से 115+
हरीयाणा का गम झझर जून से 175+
हरीयाणा का गम सिवानी सरदारशहर वह आदमपुर जून से 200+

हरीयाणा का गम डीसा जून से 300+

राजस्थान का गम गुजरात जून से 100 +

पाऊडर में जोधपूर गम जून से 40 से 60+

*देश मे आज टोटल पाऊडर में गम करीबन 590 टन का कारोबार हुआँ ।*

*चांडक जी का सादर जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

*सरकार किसानों को मुफ्त तिलहन बांट रही है इन दिनों खाने के तेल के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है। खाने के तेल के बढ़ते दामों के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को फ्री में तिलहन बीज मुहैया कराने का फैसला लिया है। सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और अतिरिक्त आयात पर निर्भरता कम होगी। हालांकि जानकारों का मानना है कि 1960 के दशक का विंटेज का विचार आज बेहतर नतीजा नहीं दे सकता है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) देश के करीब एक तिहाई जिलों में जुलाई महीने से शुरू होने वाली खरीफ (गर्मी) की फसलों के लिए तिलहन के बीज फ्री में दिया जाएगा। किसानों को उच्च गुणवत्ता (high-quality) के हजारों पैकेट दिए जाएंगे। इस योजना में अप्रैल में केद्र सरकार ने राज्यों के बीच चर्चा की थी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) देश के करीब एक तिहाई जिलों में जुलाई महीने से शुरू होने वाली खरीफ (गर्मी) की फसलों के लिए तिलहन के बीज फ्री में दिया जाएगा। किसानों को उच्च गुणवत्ता (high-quality) के हजारों पैकेट दिए जाएंगे। इस योजना में अप्रैल में केद्र सरकार ने राज्यों के बीच चर्चा की थी।*

*एक अधिकारी ने बताया कि सरकार तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 800,000 सोयाबीन बीज के मिनी किट और 74,000 मूंगफली बीज के मिनीकिट दे रही है सरकार की योजना है कि इस साल जुलाई से शुरू होने वाले आगामी खरीफ (गर्मी) मौसम में तिलहन के तहत 6.37 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त रकबा में तेल की बुवाई करने का मकसद है। इससे 1.2 लाख क्विंटल तिलहन और 24.3 लाख क्विंटल खाद्य तेल का उत्पादन होने की संभावना है।*

31/05/2021

*खाद्य तेलों को लेकर नया एलान जानिए क्या खाद्य तेलों में सरसों तेल के मिलावट पर आठ जून 2021 से पूरी तरह रोक लगाने के निर्णय से घरेलू खाद्य तेल उद्योग खुश है और सरकार के इस कदम को देश में तिलहन उत्पादन, तेल उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला बताया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की एक अधिसूचना के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और मानक (विक्रय प्रतिषेध और निर्बंधन) विनिमय 2011 में संशोधन किया है। आठ मार्च को जारी खाद्य सुरक्षा और मानक (बिक्री निषेध और प्रतिबंध) तीसरा संशोधन नियमन 2021के अनुसार आठ जून 2021 को और उसके बाद किसी भी बहु स्रोतीय खाद्य वनस्पति तेल में सरसों तेल का सम्मिश्रण नहीं की जा सकेगा। यानी अब सरसों तेल को बिना किसी सम्मिश्रण के बेचना होगा।तेलों की बिक्री 15 किलो तक के सील बंद पैक में ही होगी*

*एफएसएसआई ने इसके साथ ही विभिन्न मिश्रण वाले खाद्य वनस्पति तेलों (सरसों तेल शामिल नहीं) की खुली बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया है। इस प्रकार के बहुस्रोत वाले खाद्य तेलों की बिक्री 15 किलो तक के सील बंद पैक में ही की जा सकेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे मिश्रित तेलों को ”बहु स्रोतीय खाद्य वनस्पति तेल नाम से बेचा जा सकेगा। इसमें सम्मिश्रण में प्रयोग किये गये तेल के सामान्य अथवा वंश नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।*

*कृषि बाजार भाव सर्विस-8889456572* 31/05/2021

*सोयाबीन कीमतों में गिरावट कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोयाबीन की कीमत 53 रुपये की हानि के साथ 6,968 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 53 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,968 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 48,160 लॉट के लिए कारोबार हुआ।बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई सोयाबीन के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,704 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 18,810 लॉट के लिए कारोबार हुआ।*