नोखा मंडी में भी सरसो, जीरा तेजी के साथ बिका ,देखिए आज के नोखा मंडी भाव

आज दिनांक 13 मार्च 2021 नोखा कृषि उपज मंडी समिति के ताजा भाव ।

आज मोठ का भाव 6000 रुपये से लेकर 6800 रुपये तक रहा , ग्वार का भाव 3600 से 3690 रुपये रहा , तिल का भाव 7100 से 7200 रुपये रहा , चना के भाव 4800 रुपये से लेकर 4900 रुपये रहे ,ओर सरसो के भाव 5000 से 5450 रुपये रहे ,इसबगुल के भाव 10500 से 11500 रुपये ,जीरा 10000 से 14000 रुपये इसके अलावा तारामीरा जबरदस्त मन्दी के साथ 5000 रुपये बिका , मूंगफली चुगा 5200 ओर खला 5800 रुपये रहा ,इसके अलावा गोटा दाल 6000 से 7700 रुपये रही और गेहूं 1650 से 1730 रुपये रहे ,ओर जौ के भाव 1200 से 1330 रुपये रहे ।

कुछ किसान भाइयों के कमेंट आते हैं कि नोखा मंडी और नागौर मंडी जीरे में इतना अंतर क्यों रहता है उनकी जानकारी में मैं बता दूं कि नोखा मंडी में जो जी रहता है यानी कि हमारे एरिया का जो जी रहा है उसकी क्वालिटी नागौर मेड़ता वाले जीरे से थोड़ी हल्की है इसलिए भाव के अंदर फर्क रहता है ।

——————*जय श्री राम🙏जय श्री शयाम🌹*
*फाल्गुन,कृष्ण पक्ष अमावस्या*
*13-03-2021-Goluwala*
*सरसों-5301/- 11-कि.नई*
*नरमा-6300/-*
*गेहूँ-1615/-*
*मुंग-6450/-*
*अरण्डी-4400/-*

*खल बिनोला-2700/-0.98kg load*