आज दिनांक 11 मार्च 2021 नोखा कृषि उपज मंडी समिति के ताजा भाव ।
आज मोठ का भाव 6000 रुपये से लेकर 6800 रुपये तक रहा , ग्वार का भाव 3600 से 3690 रुपये रहा , तिल का भाव 7100 से 7200 रुपये रहा , चना के भाव 4750 रुपये रहे ,ओर सरसो के भाव 5000 से 5300 रुपये रहे ,इसबगुल के भाव 10500 से 11800 रुपये ,जीरा 10000 से 12500 रुपये इसके अलावा तारामीरा जबरदस्त तेजी के साथ 5500 रुपये बिका , मूंगफली चुगा 5100 ओर खला 5800 रुपये रहा ,इसके अलावा गोटा दाल 6400 से 7200 रुपये रही और गेहूं 1650 से 1750 रुपये रहे ,ओर जौ के भाव 1200 से 1310 रुपये रहे ।
आज शिवरात्रि महापर्व के चलते कॉमेडीटी बाजार में अवकाश रहा जिसके चलते लगभग सभी जिंसों के भाव स्थित रहे ।
मंडी भाव की डेली अपडेट लेने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज मंडी भाव राजस्थान से जुड़ सकते हैं