Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

नए इसबगुल के भाव तेजी के साथ खुले , आवक शुरू ,जानिए आज के भाव ।

आज नोखा कृषि उपज मंडी समिति में नए इसबगुल की आवक शुरू हुई ओर पिछले सीजन के भाव की तुलना में काफी ऊपर बिका पिछले सीजन में नए साल की शुरुआत में भाव ₹10000 थे उसके बाद इसमें मंदी आई और ₹9500 के भाव हुए सीजन खत्म होते होते इस के भाव में तेजी होकर ₹11000 तक माल बिकने लग गया और इस वर्ष में इसबगुल के शुरुआती भाव अच्छे खुले है ,फोटो में दिखाया गया इसबगुल आज “11451” रुपये बिका है ।

व्यापारियों की मानें तो अभी कुछ दिन यह तेजी बरकरार रहेगी हो सकता है आवक के प्रेषर के चलते भाव में मंदी आए लेकिन ओवरऑल इस साल इसबगोल में मंदी नहीं दिख रही है ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज पर जरूर बताएं ।