आज का वायदा बाजार भाव ,सोना चांदी ग्वार जीरा धनिया अरण्डी आदि भाव today ncdex mcd rate live

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें ।
आज के ताजा सरसों नरमा कपास गेहूं ग्वार मोठ मूंग चना मेथी आदि के ताजा भाव
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
21 मार्च 2023

        दिनांक 21 मार्च 2023  दिन मंगलवार

आज वायदा बाजार में ग्वार ₹30 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है ग्वार गम ₹80 की तेजी के साथ व्यापार कर रहा है जीरा ₹200 मंदा और धनिया ₹170 मंदा , सोना ₹100 की तेजी और चांदी ₹30 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं

*दिल्ली(DELHI)* नो ट्रेंड  (NO TREND)
चना (CHANA) एमपी(MP)5275-25
राजस्थान(RAJSTHAN OLD) 5275/5300-25
राजस्थान(RAJ. NEW)5175/5200-50
महाराष्ट्र (MAH NEW)-5175/5200-50
आवक (ARRIVAL) 15 मोटर (MOTAR)
मसूर (MASUR) (2/50 kG) 6300/25+25
मोठ(MOTH)राज(RAJ.)6675/6700+375
मूँग खाटू लाइन-8800+100
मूंग(MUNG) नया राज.(RAJ.)-8600+100
आवक (ARRIVAL)  नही है
गेहुं एमपी(WHEAT MP)-2480+0
यूपी&राजस्थान(UP& RAJASTHAN) एफसीआई (FCI)-2500+0
आवक (ARRIVAL) 3500/4000 बोरी(BAG)


बड़ी इलायची अभी बाजार तेज रहेगा

बड़ी इलायची में नीचे वाले भाव पर पूछ परख आने लगी है, जिससे बाजार 10 रुपए शाम को बढ़कर 650 रुपए प्रति किलो हो गए। गौरतलब है कि नई फसल आने में अभी पूरा साल बाकी है। दूसरी ओर नेपाल में इस बार उत्पादन कम है। उधर भूटान से जो सस्ती बड़ी इलायची आती थी, वह भी इस बार कम आ रही है, इन परिस्थितियों में आगे चलकर अभी बाजार और बढ़ जाएगा।
धनिया और बढ़े भाव में माल बेचिए

मौसम खराब होने तथा नीचे वाले भाव में स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से धनिया के भाव 600 रुपए बढ़कर बदामी माल के 7800/7900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। एग्री इंडिया हम मानते हैं कि अभी स्टॉकिस्ट लिवाल हैं, जिससे बाजार 300/400 रुऊ और बढ़ जाएगा, लेकिन बढ़े हुए भाव में माल बेचते रहना चाहिए, क्योंकि उत्पादन इस बार बंपर है तथा प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी अधिक हुई है।
काली मिर्च : और घटने की गुंजाइश नहीं

हालांकि हेराफेरी की कालीमिर्च लगातार उतर रही है इससे बाजार 520/525 रूपये प्रति किलो पर नीचे वाले माल पर टिके हुए हैं। मीडियम माल कोचीन का 540 रूपये बिक रहा है। सीमावर्ती मंडियों में सख्ती होते हुए बाजार यहां से उछल जाएगा। क्योंकि वियतनाम में भी भाव ऊंचे हो गए हैं। दूसरी ओर असम लाइन से भी अब पड़ते ऊंचे बोलने लगे हैं जिससे यहां से व्यापार लाभदायक लग रहा है।
जीरा : अभी और बढ़त संभव

जीरे में नीचे वाले भाव पर स्टॉकिस्टों की लिवाली पिछले एक सप्ताह से चल रही है, वहीं मौसम खराब होने से जीरे की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी आने की खबर कच्छ एवं बनासकांठा लाइन से आने लगी है। हम मानते हैं कि जीरे का बंपर उत्पादन हुआ है, लेकिन अभी जो फसलें खेतों में खड़ी है, उसमें 20 से 30 रुपए तक यील्ड में कमी का अनुमान आने लगा है। दूसरी ओर स्टॉकिस्ट चौतरफा लिवाली में आ गए हैं, यही कारण है कि उत्पादक मंडियों में 8 से 10 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है। यहां भी उड़द के अंतराल 1200 /- 1300 रुपए बढ़कर 32000/33000 रुपए प्रति क्विंटल भाव हो गए हैं। तथा अभी 1000 रुपए की और तेजी लग रही है।
बादाम गिरी: थोड़ा ठहरकर फिर तेजी

बादाम में नीचे वाले भाव पर स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से गत सप्ताह बाजार लगातार बढ़ते चले गए। दूसरी बात यह है कि कैलिफोर्निया में बुकिंग 1.35 से बढ़कर 1.95 डालर प्रति पाउंड हो गई। गौरतलब है कि आने वाली फसल भी आस्ट्रेलिया में कम बता रहे हैं तथा हल्के माल निपट चुके हैं, जिससे बाजार अभी और तेज लग रहा है, लेकिन एक बार माल बेच कर निकल जाना चाहिए। यहां जो बादाम गिरी 670/680 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें मुनाफा लेना जायज रहेगा।
पोस्तादाना : अभी तेजी की गुंजाइश नहीं

मध्य प्रदेश का पुराना प्रचुर मात्रा में मंदे भाव का पोस्तादाना बिकने से तुर्की सहित अन्य देशों के माल की बिक्री काफी घट गई है। गौरतलब है कि कुछ मिलावट वाले माल भी धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे हैं। यही कारण है कि तुर्की व चाइना का माल बहुत कम बाजार में होने के बावजूद भी 25 रुपए घटकर तुर्की का 1275 रुपए प्रति किलो रह गया तथा अभी बाजार आगे तेज होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं तथा वर्तमान भाव पर स्टॉक की बजाय माल खरीदते बेचते रहना चाहिए।
लालमिर्च : बाजार तेज ही रहेगा

गुंटूर लाइन में लाल मिर्च की आवक घट जार्ने तथा चालानी मांग चौतरफा निकालने से 1000 रुपए प्रति क्विंटल की वहां तेजी आ गई, इसके प्रभाव से यहां भी 1000 बढ़कर तेजा माल 25500 रुपए प्रति कुंतल हो गया । वारंगल, दुग्गीराला सहित अन्य मंडियों में भी आपूर्ति घट जाने तथा स्टॉकिस्टों की लिवाली से तेजी लिए बाजार बंद हुए। उत्पादन में कमी को देखकर लाल मिर्च में और तेजी के आसार बन गए हैं
हल्दी:व्यापार में रिस्क नहीं

हल्दी का उत्पादन कम होने के बावजूद पुराना स्टॉक अधिक होने तथा हल्दी के कारोबारियों को भारी नुकसान लगने से बिकवाली का प्रेशर पूरे सप्ताह बना रहा है। यही कारण है कि ईरोड

एजइटीज, कोल्ड स्टोर से 68/70 रुपए प्रति किलो नीचे में बिक गयी थी, लेकिन 3 दिनों से मौसम खराब होने तथा उत्पादक मंडियों से माल कम आने से 100 रुपए बढ़कर यहां 7100 रुपए का व्यापार हो गया तथा बाजार में 7200 रुपए तक वर्ष 2023 का ग बोला गया। वर्तमान भाव में रिस्क नहीं लग रहा है।
काजू: जड़ में मंदा नहीं

काजू का इस बार उत्पादन कम है। दूसरी ओर पुराना स्टाक पूरे वर्ष मंदे भाव में कटते गए हैं। इस वजह से बिक्री कम के बावजूद 635/640 रुपए 4 टुकड़ा पूरे सप्ताह टिका रहा। वास्तविकता यह है कि उत्पादक मंडियों में ऊंचे भाव चल रहे हैं तथा पंजाब एवं पश्चिम बंगाल की हल्के और बढ़िया मालों में लगातार मांग बनी हुई है। उधर मिलावट करने वाले भी मूंगफली गिरी महंगी होने से, काजू 8 टुकड़ा की खरीद कर रहे हैं, इन सारी परिस्थितियों में बाजार मंदा नहीं लग रहा है।

error: Content is protected !!