*10/12/2021*
नोखा मंडी
*मुंग नया 4500-6450*
*मोठ नया बोल्ड 6000-6500*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-5000*
*मोठ पुराना 4500-5000*
*ग्वार 5000-5525*
हमारा द्वारा बताए गए भाव मंडी में न्यूनतम और उच्चतम भाव बताए जाते हैं बोली चलने के दौरान वायदा बाजार में घट बढ़ के दौरान इनके भाव में परिवर्तन होता रहता है।
आज वायदा बाजार में ग्वार ₹50 और गम ₹200 मन्दी के साथ बंद हुए
गुवार गम में दिसम्बर दिसम्बर तेजी नही आवे तो आगे भविष्य अच्छा है
क्योंकि जो भी मंडियो में अभी प्रेशर से गुवार आ रहा है वो खपती में चला जायेगा ।
इसबार एकबात दिलचस्पी वाली बात है सभी जगहों पर किसान से ले कर व्यापरियों वह मिल वालो तक कोई माल रोक नहीं रहा है स्टॉक नही कर रहे है बाजार भाव सब बेचते है ये ही बात आगे जा कर बड़ी तेजी का कारण बनेगी ।
जो आमदानीयो का जोर है वो दिसम्बर तक ही रहेगा , जनवरी पहले हफ्ते में टोटल गुवार की दैनिक आमदानीयो 25000 बोरी मे ही सिमट जायेगी जो की डिमांड की तुलना आमदानीयो बहुत कमजोर रहेगी ।
लॉन्ग टर्म 4/6 महीने के नजरिये से रेड्डी गम 10000 के अंदर का बेहिचक बिन्दास बेफिक्र हो कर स्टॉक करो भगवान ने चाहा तो एक सौ रुपये किलो के गम में डेढ़ा हो जायेगा ।
जो स्टॉक रखना वो माल स्टॉक रखें बाकी दिसम्बर दिसम्बर हल्के हाथ से घटाले में ले कर बेचने की ट्रेडीग करते रहे अभी ट्रेडिंग जॉन के हिसाब से अच्छा मार्केट चल रहा है ।
*ये हमारी समझ है आप अपना तेजी मन्दी का व्यापार अपनी समझ वह विवेक से करे ।*
*______________________________________*
*Disclaimer…..*
कोई भी विचार जो मैं यहां देता हुई,वे मेरे निजी विचार है। कोई भी पोजीशन बनाने से पहले बाजार की स्थिति के बारे में आप अच्छे से जानकारी करके ही सौदा कરે…
लोग कमायेगे तो कहेगे की मेरी सुझबुझ वह होशियारी से कमाया
और
अगर बाजार ने साथ नही दिया
और किसी कुदरती वजह से मन्दी आ गई
(जैसे :-अभी ओमिक्रान कोरोना के कारण आई)
तो कहेगा हमने ने मरवा दिया……….
*मैथी 6700 -6625*
*चना 4500-4721*
*ईसब 12200-13400*
*जीरा 11000-14600*
*बीज 5500-6500*
*तिल 8800-9600*
*गेहू 1900-2030*
*मूंगफली 4700-5521*
*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
मेड़ता मंडी
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *10/12/2021*
*सरसों* अराइवल *400* क्विंटल भाव *7151 से 7531*
*चना* अराइवल *30* क्विटल भाव *4600 से 4800*
*मूंग* नया अराइवल *400* क्विंटल भाव *4200 से 6600*
*नरमा* अराइवल *1500* क्विंटल भाव *7800 से 8462*
*ग्वार* अराइवल *80* क्विंटल भाव *5400 से 6031*
*गेहूं* अराइवल *100* क्विंटल भाव *1925 से 2199*
*बाजरी* अराइवल *5* क्विंटल भाव *1900* से *1976*
गंगानगर मंडी
———————————————-
***************************
*सादुलशहर मंडी
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 10.12.2021
【वा】【र】 【शु】【क्र】【वा】【र】
____________________________ *****************************
____________________________
*_नरमा आमदनी 1500 किव:_*
*_बोली भाव 8000 से 8461 तक_*
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6901 से 7000 तक*
*_गुवार 170 किव :नया_*
*_बोली भाव 4800 से 5652 तक_*
*_मूंग 400 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 6200 तक_*
*_सरसौ 150 किव:बोली भाव_*
*6891 से 7337 तक*
*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1941,1980 व 2100 तक_*
*_चना बोली भाव 4611 तक_*
*_जौ बोली भाव 2000 तक_*
*_बाजरी बोली भाव_*
*_1800 से 1850 तक_*
*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8700 से 9201 तक_*
____________________________
घड़साना मंडी
श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव अपडेट
ग्वार आवक – नया 260 क्विंटल भाव 5150 – 5400
बाजरा नया 1000 कट्टे भाव 1600 – 1750
मूंगफली आज की आवक 8500 बोरी आज मूंगफली भाव 4800 से 7300 । मौसम दिन भर हल्की धूप, रात्री अच्छी सर्दी।
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*धान मन्डी-गोलूवाला*
*मार्गशीर्ष शुल्क पक्ष-सप्तमी*
*10-12-21(शुक्रवार)*
*नरमा-7000-8650/- 2706-कि.*
*ग्वार-4900-5449/- 70-कि.*
*सरसों-7100-7700/- 209-कि.*
*मुंग-5049-6074/-*
*तिल-9000/-*
*चना-4600/-*
*गेहूँ-1920/-*
*खल बिनोला-3020-3030-40/- 0.98kg load*
🙏 🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
नोट- *धान मन्डी जिन्स भाव की रिपोर्ट सिर्फ भाव पहुंचाने में मदद करने के लिए है। भाव कभी भी बदल सकते हैं। फायदे से सौदा लेने व भाव कन्फर्म करने के लिए 📲करके सम्पर्क करें*
*10/12/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*31700* बोरी
नया। *29800*
पुराना *01900*
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *1650* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर—————-0530 बोरी
विजयनगर—————130 बोरी
घङसाना ———————-060 बोरी
रावला——————-100 बोरी
अनुपगढ—————–070 बोरी
केसरीसिहपूर———–0070 बोरी
रायसिंहनगर————0080 बोरी
सादूलशहर ——————-170 बोरी
कर्णपूर ————————060 बोरी
गजसिहपूर ——————-060 बोरी
सुरतगढ ———————–150 बोरी
रिडमलसर ——————–010 बोरी
पदमपूर ———————–080 बोरी
जैतसर——————-080 बोरी
(1650 बोरी गुवार मे से 050 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *2100* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-0150 बोरी
HMH जंक्शन ————0200 बोरी
रावतसर—————–330 बोरी
नोहर——————-0900 बोरी
पीलीबंगा ———————180 बोरी
भादरा——————-030 बोरी
संगरिया ———————0200 बोरी
गोलूवाला—————-070 बोरी
साहवा——————-040 बोरी
(2100 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *3350* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद—————-400 बोरी
हिसार ————————-020 बोरी
सिरसा ————————-600 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ——————–150 बोरी
आदमपूर ——————-0800 बोरी
भिवानी——————040 बोरी
भट्टू——————–100 बोरी
चरखी दादरी————-070 बोरी
नारनौर——————080 बोरी
शिवानी—————–0700 बोरी
अन्य———————090 बोरी
(3350 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *3350* बोरी
नया—–पुराना
नागोर——————0300 बोरी
मेङता सिटी————-2100 बोरी
डेगाना——————0600 बोरी
कुचामन—————-0200 बोरी
अन्य———————120 बोरी
(3350 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *6400* बोरी
नया पुराना
बीकानेर—————-1100 बोरी
ऊनमण्डी—————-500 बोरी
लूणकरणसर———–0900 बोरी
डुग॔रगढ ———————0800 बोरी
खाजूवाला—————270 बोरी
नोखा——————1300 बोरी
पुगल बैल्ट—————500 बोरी
बज्जू बेल्ट—————400 बोरी
छतरगढ——————080 बोरी
दांतौर बेल्ट—————150 बोरी
अर्जनसर—————–130 बोरी
अन्य———————070 बोरी
(6200 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *1500* बोरी
जौधपूर ———————–150 बोरी
फलोदी ———————-0300 बोरी
भाप———————500 बोरी
बिलाडा——————050 बोरी
लोहावट——————150 बोरी
डेचू——- ——————-150 बोरी
अन्य —————————200 बोरी
(1500 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *2900* बोरी
बाङमेर ———————-1500 बोरी
बालोतरा—————–100 बोरी
चोहटन ———————-1000 बोरी
धोरीमन्ना—————0150 बोरी
अन्य———————150 बोरी
(2900 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *1150* बोरी
मोहनगढ—————–070 बोरी
रामगढ——————-150 बोरी
जैसलमेर—————–050 बोरी
PTM————————–050 बोरी
नाचना——————-150 बोरी
पोखरण बैल्ट————-180 बोरी
नोख———————500 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(1150 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *100* बोरी
अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————050 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(100 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *100* बोरी
भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–030 बोरी
ब्याना——————–020 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(100 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *400* बोरी
नया पुराना
सुमेरपूर ———————–070 बोरी
भीनमाल—————–180 बोरी
अन्य —————————150 बोरी
(400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *800* बोरी
नया गुवार
ब्यावर——————0500 बोरी
किसनगढ—————-150 बोरी
बिजयनगर—————050 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(800 बोरी गुवार नया )
(13)—जयपुर जिला—– *850* बोरी
कुकरखेङा—————040 बोरी
जयपुर——————-130 बोरी
चोमू———————220 बोरी
चाकसु——————-050 बोरी
फुलेरा——————-050 बोरी
बगरू——————–140 बोरी
साम्भर——————-060 बोरी
अन्य———————160 बोरी
(850 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )
(14)—चुरू जिला—– *1350* बोरी
चुरू———————080 बोरी
राजगढ—————–0600 बोरी
सरदारशहर————–300 बोरी
सुजानगढ—————-080 बोरी
तारानगर—————–130 बोरी
अन्य———————160 बोरी
(1350 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *1100* बोरी
दातारामगढ————–140 बोरी
नीमकाथाना————–120 बोरी
श्रीमाधोपुर—————260 बोरी
लोसल——————-300 बोरी
फतेहपुर—————–110 बोरी
अन्य —————————170 बोरी
(1100 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(16)–केकङी जिला– *200* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी
अबोहर——————020 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————080 बोरी
(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *4250* बोरी
पाटन——————–009 बोरी
डीसा——————–045 बोरी
सिद्वपुर——————181 बोरी
राजकोट—————–100 बोरी
थराद——————–210 बोरी
मानसा—————— 051 बोरी
राधनपुर—————–218 बोरी
तलोद——————–024 बोरी
हलवद——————-119 बोरी
भचाऊ ———————-0720 बोरी
भाभर——————–287 बोरी
रापर———————334 बोरी
विसनगर—————–202 बोरी
हिम्मतनगर—————-20 बोरी
लाखनी——————006 बोरी
डायोदर——————–19 बोरी
विजापुर——————032 बोरी
पीलुङा——————-026 बोरी
धानेरा——————-013 बोरी
कङी——————-0127 बोरी
हारीज——————-073 बोरी
भुज——————— 215 बोरी
महसाना—————–026 बोरी
भिलङी——————003 बोरी
थरा———————–25 बोरी
जुनागढ——————002 बोरी
देहगाम——————016 बोरी
अंजार——————-272 बोरी
कुकरवाङा—————010 बोरी
कपङवंज—————–32 बोरी
यांथावडा——————31 बोरी
बङगाव——————026 बोरी
गोझारिया—————-054 बोरी
बेचराजी—————–014 बोरी
नेनावा——————– 15 बोरी
वाकानेर——————-10 बोरी
कलोल——————–20 बोरी
माडोसा——————–07 बोरी
वाव———————–31 बोरी
राह————————12 बोरी
मोरबी——————–030 बोरी
जोटाण——————–40 बोरी
पालनपुर—————–083 बोरी
मांडल———————20 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-19 बोरी
सतसलाना—————–20 बोरी
अम्बोलियासन————-26 बोरी
बिरमगांव——————14 बोरी
समी———————–12 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
जसदन——————–00 बोरी
वाराही———————37 बोरी
दशाडापाटडी————–17 बोरी
उनावा———————00 बोरी
शिरोही——————–04 बोरी
आंबलीयासन————–11 बोरी
अन्य———————230 बोरी
(4250 बोरी गुवार मे से 700 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी
दौसा———————080 बोरी
अन्य———————070 बोरी
(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
10/12/2021 की
(1650+2100+3350+3350+6200+1500+2900+1150+100+100+400+800+850+1350+1100+200+100+100+000+000+4250+150 )=31700 बोरी मे से 1900 बोरी पुराना और नया 29800 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2021 से
10/12/2021 से आज तक
*1364200+29800=1394000* बोरी
01/10/2021 से
10/12/2021 तक
पुराना गुवार अब तक
*219600+1900=221500* बोरी
01/10/2021 से
10/12/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*1583800+31700= 1615500* बोरी गुवार
राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5000 से 5600 तक भाव रहे
और नये गुवार के भाव 5000 से 5650 तक रहे
हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5550 तक
और नये गुवार के भाव 5000 से
5600 तक रहे
पंजाब के भाव 5000 से 5400 तक रहे
गुजरात के भाव 4600 से 5600 तक रहे
*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी आज गम मे 850 टन का कामकाज हुआ*
आज गुवार आमदनी कल से भी कमजोर रही आमदनी का रूझान लगता है धीरे धीरे 30 हजार के अंदर जाने का है आमदनी कम हो या ज्यादा महत्वपूर्ण नही रह गया महत्व है डिमांड का और डिमांड मे भी कोई कमी नही वायदे मे सभी की कांटछाट हो चुकी है गम का कामकाज भी अच्छा है मंदी आने के बाद ग्रुपो मे अक्सर सन्नाटा रह रहा है बाजार किस दिशा मे जायेगा लोगो की सोच है अक्सर आजकल यही मिलता है लिखने को पढने को सुनने को डिमांड अच्छी है वायदा और हाजिर का तालमेल नही है अक्सर ऐसा हो जाता है इसी सन्दर्भ मे एक कहानी बताता हू वायदा और हाजिर की समझो एक तडीपार था तडीपार का मतलब होता है जो समाज के लिए सही नही हो उस गांव शहर और राज्य मे रहने का अधिकार नही होता उस तडीपार से सभी डरते थे लोग भयभीत रहते थे कब गुस्सा आ जाये और हमे मार दे एक दिन तडीपार ने ऐलान किया जो हमारी दाडी (सेव) करेगा उसे 5 लाख का इनाम दूगा पर शर्त यह है की अगर ब्लेड से थोडा से लग गया और मूह पर खुन आ गया तो उसे मरना होगा उसकी शर्त सुनकर कोई पास नही आया सबको जान जाने का भय था लेकिन उस गांव मे एक व्यक्ति निकलकर आया उसने कहा वह उसकी सेव कर देगा तडीपार राजी हो गया उसने बिना डर के उसकी दाडी बना दी दाडी बनाने के बाद तडीपार ने उस व्यक्ति को 5 लाख देते हुए बोला तुम्हे डर नही लगा उस व्यक्ति का जबाब सुनकर तडीपार असमंजस मै पड गया उस व्यक्ति ने कहा दाडी तो मै भी बना रहा था ब्लैड मेरे हाथ मे थी अगर तेरे मूह पर कट लगता खुन आता तो मेरे हाथ मे ब्लैड तो थी तेरा गला काट देता मरना तो था मुझे चाहे कैसे मरू लेकिन तेरा काम मै पहले ही तमाम् कर देता कहानी लिखने का मतलब यही है देर सवेर वायदे या हाजिर को साथ चलना पडेगा इसलिए भयभीत होने की आवश्यकता नही हाजिर तेज हौ या मंदा वायदे को भी साथ चलना होगा डिमांड होगी तो तेजी आ जायैगी और नही तो मंदी तय है फिर डरना किस बात का
आज सोयाबीन मे तेजी का रूख रहा सोयाबीन मे आमदनी नही बन पा रही प्लांट वाले अभी भी खाली है किसानो ने फसल को रोक रखा है किसान अपने स्तर के भाव पर बेचना चाहता है पहले भी लिखा था जब फसल की आमदनी चालू हुई गीला माल किसान रोकेगा नही सुखा माल किसान रोकेगा और यही हो रहा है बाजार मे उस गति से सोयाबीन की आमदनी नही बन पा रही जितनी उम्मीद करनी चाहिए ये किसान है और किसान की एकता व्यापारियों की तरह नही है फसल के आकंडे बताने वाले अब सरकार को 86 लाख टन का आंकडा दे रहे है गजब बात है 😀 जो उत्पादन के आकड़े दिए वो कहा गये समझ से बाहर हो गया काम खैर तिलहनों के आकंडो मे हमेशा ऐसा होता आया है सेमिनार कराने की क्या आवश्यकता क्यो खर्चा करते है लोग सेमिनार करके और निकलता क्या है सोचने समझने की बात है खैर अपना विषय नही लोग पहले भी जलते थे अब भी फिर जलगे कोई फायदा नही लिखने का
सरसो की ग्राहकी सामान्य रही सरसो के बाजारो मे आज ज्यादा कोई हलचल नही रही बाजार 1-2 दिन से समान्य रूप से कामकाज हो रहा है
जीरा मे भी बाजार मे ज्यादा मंदी नही है बाजार 400-500 की तेजी मंदी मे घुम रहा है
कैस्टर मे ज्यादा तेजी की सम्भावना नही अभी कैस्टर मे आज मंदी को थोडा लगाम लगा है
काटन के बाजार आज भी थोडे बहुत मंदी रही जिसके कारण बिनोलो मे मंदी रही लेकिन खल के बाजार आज स्थिर रहे
*कल गुवार की आमदनी शनिवार को नही आयेगी रविवार या सोमवार को आयेगी*
धन्यवाद
*चलते चलते*
*चिंता*
*एक राजा की पुत्री के मन में वैराग्य की भावनाएं थीं। जब राजकुमारी विवाह योग्य हुई तो राजा को उसके विवाह के लिए योग्य वर नहीं मिल पा रहा था।*
*राजा ने पुत्री की भावनाओं को समझते हुए बहुत सोच-विचार करके उसका विवाह एक गरीब संन्यासी से करवा दिया। राजा ने सोचा कि एक संन्यासी ही राजकुमारी की भावनाओं की कद्र कर सकता है।*
*विवाह के बाद राजकुमारी खुशी-खुशी संन्यासी की कुटिया में रहने आ गई। कुटिया की सफाई करते समय राजकुमारी को एक बर्तन में दो सूखी रोटियां दिखाई दीं। उसने अपने संन्यासी पति से पूछा कि रोटियां यहां क्यों रखी हैं? संन्यासी ने जवाब दिया कि ये रोटियां कल के लिए रखी हैं, अगर कल खाना नहीं मिला तो हम एक-एक रोटी खा लेंगे। संन्यासी का ये जवाब सुनकर राजकुमारी हंस पड़ी। राजकुमारी ने कहा कि मेरे पिता ने मेरा विवाह आपके साथ इसलिए किया था, क्योंकि उन्हें ये लगता है कि आप भी मेरी ही तरह वैरागी हैं, आप तो सिर्फ भक्ति करते हैं और कल की चिंता करते हैं।*
*सच्चा भक्त वही है जो कल की चिंता नहीं करता और भगवान पर पूरा भरोसा करता है। अगले दिन की चिंता तो जानवर भी नहीं करते हैं, हम तो इंसान हैं। अगर भगवान चाहेगा तो हमें खाना मिल जाएगा और नहीं मिलेगा तो रातभर आनंद से प्रार्थना करेंगे।*
*ये बातें सुनकर संन्यासी की आंखें खुल गई। उसे समझ आ गया कि उसकी पत्नी ही असली संन्यासी है। उसने राजकुमारी से कहा कि आप तो राजा की बेटी हैं, राजमहल छोड़कर मेरी छोटी सी कुटिया में आई हैं, जबकि मैं तो पहले से ही एक फकीर हूं, फिर भी मुझे कल की चिंता सता रही थी। सिर्फ कहने से ही कोई संन्यासी नहीं होता, संन्यास को जीवन में उतारना पड़ता है। आपने मुझे वैराग्य का महत्व समझा दिया।*
*जय श्री राम*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
*sushil01508@gmail.com*