भाव नोखा (बीकानेर)**30/06/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800
*🌿मूंग🌿*
5800-6000*
🌿ग्वार🌿3700/4000
🌿चना नया🌿*
4700/4760
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿
मेथी नई 🌿*6000/6100
मेथा 6300 से 6500*🌿
नया जीरा 🌿*
11000/12000*
🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 6800
🌿कणक🌿*
1650/1850*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5950*
🌿मतीरा बीज🌿* 5600 से 5700
🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*
तारामीरा 4900 से 5000
जौ 1600 से 1700
એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ
———————————
તારીખઃ 30 / 06 / 2021
+++++++++++++++++
જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી
એરંડા 1000 1012 225
જીરુ 2325 2550 50
સવા 900 955 25
ચણા 880 905 10
ઈસબગુલ 2000 2075 5
ગવાર 700 775 10
મેથી 1000 1061 1
અજમો 1700 2100 15
ઘઉ 325 400 15
———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**
*Dhan*mandi* *update*
*Date* *30.06.2021*
*बुधवार*
***************************
———————————————-
**सरसो* *200* *किव*
*बोली*भाव*6470*तक*
*चना *50*किव:बोली*
**भाव 4870 तक*
*जौ 10 किव: बोली*
*भाव 1616* *तक*
**गुवार* *100* *किव* :
*बोली भाव*3881*तक*
*गेहू *दडा बोली* *भाव*
*1750 *तक*
———————————————-
*देसी चना :*
*# इस भाव की खरीद में लाभ मिलेगा*
देसी चने में डिब्बे के चलते और सरकार की गलत नीतियों से बाजार मे दलदल की स्थिति बन गई है, जबकि उत्पादक मंडियों से माल का कोई पड़ता नहीं लग रहा है।
विडंबना यह है कि आज की तारीख में राजस्थान से चना मंगाने पर 300 रुपए ऊपर का पड़ता आ रहा है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के चने में बहुत जल्दी लाभ मिल सकता है।
ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर, नोहर, भादरा, सवाई माधोपुर, सार्दुलपुर, तारानगर के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, भोपाल आज किसी भी उत्पादक मंडियों से देसी चना मिल क्वालिटी मंगाने पर 5250/5300 रुपए से कम नहीं पड़ रहा है, जबकि डिब्बे में बाजार लुढ़क कर पानी- पानी हो जाने से लारेंस रोड पर खड़ी मोटर में 5050 रुपए भाव बोल रहे हैं, जबकि इन भाव में भी कोई बढ़िया पार्टी लिवाल नहीं है। देसी चने के दलाल बंधुओं का कहना है कि लॉरेंस रोड पर जो भी माल इस समय मिल रहा है। वह बहुत कम दाल मिलें खरीद रही है, क्योंकि उसकी मीलिंग करने पर दाल बहुत कम बनेगा। वह भी छोटे दाने का बनेगा, बढ़िया चना आ ही नहीं रहा है। आज भी बढ़िया चना बीकानेर लाइन का यहां 5300/5350 रुपए से कम नहीं पड़ रहा है। तथा प्रचुर मात्रा में माल नहीं मिल रहा है। वर्तमान का मंदा केवल डिब्बे की मेहरबानी है, जो कारोबारियों को लूटने पर लगा हुआ है। मार्च-अप्रैल में देसी चने को उछाल कर 5800/5900 रुपए प्रति क्विंटल बना दिया था तथा वही वायदा बाजार डिब्बे में लगातार तोड़ता गया और ऑफ सीजन में बाजार तोड़कर 5000 रुपए से नीचे दिखाने लगा है, जिसके चलते हाजिर में भी यहां 5050 रुपए खड़ी मोटर में लॉरेंस रोड पर न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं। कारोबारियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि किसी भी दाल मिल में स्टॉक नहीं है, दिल्ली की मंडी में भी स्टाक नहीं है। राजस्थान की भी मंडी में स्टॉक नहीं है, उत्पादक मंडियों में आवक भी नहीं हो रही है, इन सब के बावजूद देसी चना क्यों नहीं चल रहा है। हम मानते हैं कि बाजारों में रुपए की भारी तंगी होने से क्रय क्षमता परी तरह समाप्त हो गई है, लेकिन उपभोक्ताओं की मांग भी एकदम गायब हो जाना समझ से बाहर की बात हो गई है। विदेशी माल भी कहीं से कोई नहीं आ रहे हैं। सरकार के पास भी चने का स्टॉक ज्यादा नहीं है, *इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के चने में आगे चलकर बहुत जल्दी तेजी लग रही है। ये भाव खरीद वाले दिखाई दे रहे हैं, इसमें जरूरत के अनुसार माल लेना बनता है।*