जीरा में आज फिर जोरदार तेजी , देखिए खास रिपोर्ट

» राजस्थान में जीरा की फसल की स्थिति इस वर्ष बहुत ही कमजोर है. राजस्थान में जीरा की उपज पूर्व के वर्षों की तुलना में बहुत ही नीचे आने की स्थिति दिखाई दे रही है. विशेष रुप से जहां देर से बुवाई हुई है वहां पौधे का विकास बहुत हीकम हुआ है. फिलहाल गर्मी बढ़ने से ऐसे पौधे में जीरा कादाना कम बैठ रहा है. इन परिस्थितियों में राजस्थान में जीरा का उत्पादन गत वर्ष से निश्चित रूप से 25% कम होगा,जो 30% तक भी घटने का अनुमान है.
» राजस्थान में जीरा का कैरी फारवर्ड स्टाक बहुत ही बड़ा है.

फिलहाल भी पुराने जीरा की आवक बड़े पैमाने पर राजस्थानकी हर मंडी में होने से जीरा में तेजी होने की संभावना नहीं है.
» राजस्थान में नए जीरा की आवक 15 से 20 मार्च के आसपासहोगी. फिलहाल राजस्थान में पुराने जीरा का भाव प्रति क्विंटलमंडियों में ₹ 11000 से 12900 है. ओर नया जीरा 13000 से 15000 तक चल रहा है ।
» जीरा की निर्यात मांग चालू वर्ष में बहुत ही अच्छी रही है औरनए सीजन में भी जीरा की निर्यात मांग अच्छी रहेगी जिसकेकारण जीरा का भाव आगामी 1 महीने में प्रति क्विंटल ₹2000से 2500 की घटबढ में रहेगा.

*डेली मार्केट रेट*
*15/03/2021*
*न्यूज अपडेट*
*चना*
मध्यप्रदेश के साथ साथ अब राजस्थान में भी देसी चने की आवक बढ़ नहीं पा रही है जिससे स्टॉकिस्ट अब माल पकड़ने में लग गए है जानकारों द्वारा बताया जा रहा है की मुनाफावसूली बिकवाली चलने से बाजार थोडा दब गया है मगर वर्तमान भाव में एक बार फिर माल खरीदना फायदे का सौदा रहेंगा क्योकि आयात पड़ता महंगा हो जाने तथा पुराना माल खपत तथा वितरक मंडियों में ज्यादा नहीं है इसके साथ महाराष्ट्र और कर्णाटक के बाद अब राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी चने की उत्पादकता घटने की बात अब सही साबित होती दिखाई दे रही है इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए चने के बाजार में आगे मजबूती ही दिखाई दे रही है

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

error: Content is protected !!