आज नोखा कृषि उपज मंडी समिति में इसबगोल की अच्छी आवक रही 2000 बोरी के लगभग आज ईशब की आवक हुई है कल इसबगोल ₹9500 से लेकर ₹10500 तक बिक रहा था और आज गुजरात का मार्केट मंदा होने की वजह से नोखा कृषि उपज मंडी में इसबगोल के भाव ₹8500 से लेकर ₹9700 तक रहे खरीदारों का कहना है अगर पूरे राजस्थान में इसबगोल का प्रेशर इसी प्रकार रहा तो सकता है आने वाले दिनों में इसबगोल के भाव में ₹500 की मंदी और हो सकती है ।
खबर मौसम की :-
मौसम: मार्च का पूरा महिना रुककर मौसम खराब रहेगा, 18-19-20 को मध्य पुर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में छांटा छिङके दिखा रहा रहा है। 21-22-23 को पश्चिमी राजस्थान, गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित पंजाब हरियाणा में बरसात दिखा रहा है।