Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मौसम अपडेट: राजस्थान में भारी बारिश होने को लेकर आई बड़ी खबर ,जानिए जिले वाइज मौसम का पूर्वनुमान

*मौसम अपडेट: राजस्थान में भारी बारिश होने को लेकर आई बड़ी खबर*

*राजस्थान में मानसून भले ही देरी दिखा रहा, लेकिन यह इंतजार अब मात्र 48 घंटे का बचा है। उसके बाद दो-तीन दिन तक जमकर झमाझम होगी।*

जयपुर। राजस्थान में मानसून भले ही देरी दिखा रहा, लेकिन यह इंतजार अब मात्र 48 घंटे का बचा है। उसके बाद दो-तीन दिन तक जमकर झमाझम होगी और राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। मौसम विभाग की माने तो राजधानी जयपुर में भी दो दिन तक तेज बारिश के आसार हैं।

मानसून की धीमी चाल और गर्मी के तीखे तेवरों के चलते प्रदेशवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग पिछले एक सप्ताह से लगातार कहता आ रहा है कि राजस्थान में 10 जुलाई से मेहर बरसेगी और विभाग की माने तो मात्र 48 घंटे बाद जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से चली हवाओं का पैटर्न बदल कर पश्चिम की तरफ हो गया है। जिससे मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

10 व 11 जुलाई को उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इस दौरान प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा आदि जिलों में भारी बरसात की संभावना है। उधर, 13 जुलाई तक प्रदेश के भरतपुर, अजमेर, जोधपुर जिले में मानसून सक्रिय होने की संभावना है ।

वर्तमान में दक्षिणी-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है। इसके चलते गुरुवार को बारां, कोटा, झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, कोटा, बूंदी करौली, झुंझुनू,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

9 जुलाई: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना।
10 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर और पाली में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।
11 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर,पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, नागौर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।

जानिए मंडियों के ताजा भाव

राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात की प्रमुख मण्डी के ताजा भाव की जानकारी

मेड़ता मंडी भाव

भाव नोखा (बीकानेर)**08/07/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800

*🌿मूंग🌿*
5800-5700*

🌿ग्वार🌿3700/3830

🌿चना नया🌿*
4500/4530

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6030

मेथा 6300 से 6400*🌿

नया जीरा 🌿*
11000/11500*

🌿इसबगुल नया 10200 से 10900 (ज्यादातर माल 10300 से 10750)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6900

🌿कणक🌿*
1680/1850*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5960*

🌿मतीरा बीज🌿* 5500 से 5700

🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 4900 से 5000

जौ 1600 से 1700

*

*[08/07, 16:56] Punam Choudhary: ———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi* *update*

*Date* *08.07.2021*
*वार*वीरवार*
***************************
———————————————-

*सरसो*250*किव*बोली*
*भाव 6540*तक*

*चना *75*किव:बोली*
*भाव4540 से 4700 तक*

*जौ*15 किव:बोली*
*भाव 1612 तक*

**गुवार 30 किव:बोली*
*भाव 3832* *तक*

*गेहू *दडा बोली* *भाव*
*1690से 1767*तक*

*मूग नयी बोली भाव*
*5051 से 5500 तक*

———————————————-
[08/07, 16:57] Punam Choudhary: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जय श्री कृष्णा
————————————
08/07/2021
———————————
बारां मंडी
——————————–
🔥🔥तूफान एक्सप्रेस 🔥🔥
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
बारां मंडी मे चना का बाजार सीजन से भी नीचे जाने की वजह से मचा कोहराम “”””””””””””””””””””””””””””””
🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️

बारां मंडी मे चने के बाजार मे सरकारी दखल अंदाजी की वजह से बाजार हुए धराशाही “”””””””””””””””””””””””””””””
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी मे चने के बाजार मे माहौल हुआ ठंडा ❓
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾

चना आवक 2000 कट्टे
🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
सोमवार से ———————–150/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧

चना एवरेज 4300से4350/-
चना बेस्ट 4350से 4400/-

ऊपर मे 4450/-
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

*डालर चना नीमच मण्डी भाव*

*बड़िया माल की आवक 20 बोरी*
बढ़िया माल *7100-7625 ₹*

Avg.माल *6700-7100 ₹*

चालू माल *6000-6400 ₹*

मामूली डंक *5500-6200 ₹*

डंकी बेसन माल *4000-4500 ₹*

आवक 100 बोरी

*बाजार सामान रहा*
*संजय बिंदल*
[08/07, 16:57] Punam Choudhary: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जय श्री कृष्णा
————————————
08/07/2021
——————————
🔥🔥तूफान एक्सप्रेस 🔥🔥
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
जयपुर
देसी चना बिल्टी भाव
4925 से 4950/-
100/500
3%CD

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

————————————
08/07/2021
——————————–
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी
———————————
आज की ताज़ा खबर
🔥तूफान एक्सप्रेस🔥

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
बारां मंडी मे आज सरसो की पारी मे गिरा पहला विकेट

🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी मे आज सरसो की पारी मे मनोबल हुआ कमजोर
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
सोमवार से ———————100/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧
बारां मंडी मे सरसो ऊपर मे
6 5 5 1
💥💥💥💥💥💥💥💥💥

सरसो आवक 2000कट्टे
💥💥💥💥💥💥💥💥💥

सरसो एवरेज 6400से 6450/–
सरसो बेस्ट 6450से 6500/-
यह समाचार अभी तक के “”””””””””””””
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

🌱🌱🌱🌱🌱🌱
कृषि उपज मंडी सीतामऊ भाव 08 जुलाई 2021 गुुरूवार

सोयाबीन = 6467 – 7351

गेहूं = 1590 – 1801

चना = 3678 – 4255

मक्का = 1345 – 1670

मैथी = 5234 – 5766

धनिया = 4847 – 5445

लहसुन = 2670 – 8101

इसबगोल = 8953 – 10001

अलसी = 6490 – 6821

मसूर = 4968 – 5431

प्याज = 670 – 2040

उड़द = 3569 – 4201

रायडा = 5555 – 6101

*(08 JULY 2021)*

*अमेरिकी फसल की गिरती स्थिति को लेकर चिंता के कारण शिकागो सोयाबीन वायदा कीमतों में गुरुवार को और तेजी आई*
▪️अमेरिकी कृषि विभाग ने एक साप्ताहिक रिपोर्ट में, देश की सोयाबीन फसल के लिए अपनी अच्छी-से-उत्कृष्ट रेटिंग को 60% से घटाकर 59% करके बाजार को चौंका दिया
▪️अर्जेंटीना के प्रमुख अनाज हब रोसारियो में श्रमिकों के विरोध ने क्षेत्र के कुछ प्रमुख बंदरगाहों पर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है

*सीबोट सोया तेल में कल की बढ़त के सहारे मलेशिया पाम तेल बढ़कर खुला*
▪️अगले हफ्ते आने वाले MPOB की रिपोर्ट से पहले बाजार में उठा पटक बनी रहेगी
▪️जून महीने के अंत में पाम तेल के स्टॉक में बढ़ोतरी के अनुमान के चलते ऊपरी स्तरों पर रूकावट आ रही है
▪️मलेशिया पाम तेल में 3850 का रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर टिकने पर ही आगे तेजी बनेगी
▪️मलेशिया पाम तेल फ़िलहाल 3300 से 3800 के दायरे में दिखेगा

*विदेशी बाज़ारों में स्थिरता से घरेलु बाजार को सहारा*
▪️वायदा में सटोरियों की लेवाली से खाद्य तेलों में बढ़त देखने को मिल रहा है
▪️लेकिन मांग सुस्त होने की वजह से हाजिर में भाव नहीं बढ़ रहे हैं
▪️वहीँ सरकार द्वारा तेल तिलहन में स्टॉक लिमिट लगाए जाने की खबर से कीमतों में दबाव बनेगा
===============
*

🙏AGRI WORLD (MUMBAI)🙏