बन्द बाजार ग्वार ,सरसों में आई तेजी ,देखे NCDEX की प्राइवेट धारणा पूर्वानुमान

बन्द बाजार की मन्दी तेजी भाव व्यापार

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 24 जुलाई 2021 रात 9 बजे*
*______________________________________*

गुवार 70 से 80 तेज
गम 150 से 175 तेज
सरसों 60 से 80 तेज
सोयाबीन 100 से 120 तेज
कोकड़ो 20 से 30 तेज
केस्टर *बन्द भावों की रंगत*
जीरा *बन्द भावों की रंगत*
चना *बन्द भावों की रंगत*

*जोधपुर गम स्टॉकिट में 6900 का व्यापार*
( कल बन्द से गवार 75 व गम 150 तेज है )

अगस्त गम का प्राइवेट में 6900 का व्यापार हुआँ है ।

आज बनासकांठा वह सौराष्ट्र गुजरात मे बारिश अच्ही सुनी है ।

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*२४ / जुलाई / २१*
*☞ सरसों •••••*
_सरसों की बिकवाली बाजार में कम आ रही है घरेलू बाजार में मांग सप्लाई के फासले को देख सटोरिये भी हावी हो रहे हैं जिसका असर सीधे वायदा बाजार दिखाई दे रहा है जिस कारण घरेलू बाजार में तेजी जारी है मिडिया द्वारा सरकार ने तिलहनों पर स्टॉक लीमिट लागू नहीं करने के जब से संकेत दिये है तब से मंडियों में आमदनी घट गई है बढ़े भावों पर मिलों की मांग सुस्त चल रही है लेकिन आमदनी कम होने से भावों पर इसका कोई खास असर नहीं है देखा गया राजस्थान लाइन की मंडियों में सरसों की आमदनी कमजोर चल रही है वायदा की तेजी के सपोर्ट से भावों सप्ताह के अंत तक 150 से 250 रुपए की तेजी देखने मिली है तेजी के साथ भाव सप्ताह के आखरी दिन में जयपुर 7725 से 50 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच में कारोबार हो गया देश में खरीफ तिलहन की बिजाई चल रही है और दूसरी और विश्व में तेल बाजार में चौतरफा तेजी चल रही है जिसका सपोर्ट भारतीय तेल-तिलहन बाजार को मिल रहा है मानसूनी बारिश नहीं होने और कम होने तथा देरी से हुई बारिश से ऐसे स्थति में तिलहनों की बिजाई पिछले वर्ष से पीछे चल रही है जिसे देखते हुए स्टाकिस्ट सक्रिय हैं आगे भाव तेज रहने की उम्मीद लग रही है_
24/07/2021 शनिवार

*सोयाबीन देश में सोयाबीन के भाव उच्चतम स्तर पर बने हुए है इसके साथ वायदा बाजार में भी सोयाबीन मजबूती लेकर बना हुवा है कल भी सोयाबीन वायदा में अगस्त माह में 487 रु तेज होकर 8616 रु पर बंद हुवा तथा सितंबर माह 461 रु बढकर 8148 रु पर बंद हुवा अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा घरेलु उत्पादन में बारिश के कारन देरी के संभावना के चलते सोयाबीन के भावो को सपोर्ट मिल रहा है फिलहाल बाजार में सोयाबीन के भाव 9000 रु के ऊपर चले गए है अब स्थिति यह है की प्लांट वालो को भी माल मिलना मुश्किल हो गया है अब स्थिति यह है की आगे त्योहारी मांग को देखते हुए सोयाबीन तेल की खपत बढ़ जाएँगी और खाद्य तेलों के भाव और भी बढ़ जायेंगे*

*जानकार बता रहे है की जैसे दलहन बाजार बढे वैसे सरकार ने दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाई अब ऐसी तेजी की स्थिति तेल तिलहन में भी देखने मिल रही है अब सरकार तेल तिलहन के बढ़ते भावो पर रोक लगाने के लिए क्या व्यवस्था करती है इस पर सब की नजर है क्योकि ऐसे ही सोयाबीन के भाव बढ़ते रहे तो क्या सोयाबीन रिफाइंड तेल भी 200 रु प्रति किलो पर निकल जायेंगा ऐसे में सरकार इसपर कुछ तो पर्यायी व्यवस्था निकालेंगी ऐसे बातो की चर्चा बाजार में चल रही है अब सरकार की निति क्या रहेंगी इस पर बाजार की नजर टिकी रहेंगी फिलहाल स्तिथि को देख जानकार इसमें और तेजी की संभावना बता रहे है।

*