पूरे भारत मे आज ग्वार की आवक भाव ग्वार गम का व्यापार ,देखें ग्वार डेली रिपोर्ट

*07/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*10800* बोरी

नया। *5400*
पुराना *5400*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1550* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर———0500—150 बोरी
विजयनगर——-000—070 बोरी
घङसाना ———–000—030 बोरी
रावला———–000—000 बोरी
अनुपगढ———000—040 बोरी
केसरीसिहपूर—-050—-020 बोरी
रायसिंहनगर——050—000 बोरी
सादूलशहर ——–100—-020 बोरी
कर्णपूर ————–250—000 बोरी
गजसिहपूर ———000—040 बोरी
सुरतगढ ————-000—000 बोरी
रिडमलसर ———-040—000 बोरी
पदमपूर ————–150—000 बोरी
जैतसर————060—000 बोरी

(1550 बोरी गुवार मे से 350 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1700* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन–250—000 बोरी
HMH जंक्शन —–400—000 बोरी
रावतसर———-050—-050 बोरी
नोहर————000—0210 बोरी
पीलीबंगा ———–300—-040 बोरी
भादरा————010—000 बोरी
संगरिया ————-300—000 बोरी
गोलूवाला———090—000 बोरी
साहवा————000—000 बोरी

(1700 बोरी मे से 300 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *2950* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद——–200—-000 बोरी
हिसार —————010—-000 बोरी
सिरसा ———–0500—–000 बोरी
कालावाली——-800—-000 बोरी
डब्बवाली ———–250—000 बोरी
आदमपूर ————090—400 बोरी
भिवानी———–000—000 बोरी
भट्टू————-000—-000 बोरी
चरखी दादरी—–000—-000 बोरी
नारनौर———–000—-000 बोरी
शिवानी———-200—–500 बोरी
अन्य————-000—-000 बोरी

(2950 बोरी गुवार मे से 900 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *050* बोरी
नया—–पुराना

नागोर———–000—–000 बोरी
मेङता सिटी——000—–000 बोरी
डेगाना———–000—–050 बोरी
कुचामन———000—–000 बोरी
अन्य————000——000 बोरी

(50 बोरी गुवार मे से 50 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *1050* बोरी
नया पुराना

बीकानेर———-000—-320 बोरी
ऊनमण्डी———000—-030 बोरी
लूणकरणसर——000—170 बोरी
डुग॔रगढ ————–000—050 बोरी
खाजूवाला——–000—-040 बोरी
नोखा————-000—180 बोरी
पुगल बैल्ट——–000—-100 बोरी
बज्जू बेल्ट——–000—-000 बोरी
छतरगढ———-000—-000 बोरी
दांतौर बेल्ट——-000—-100 बोरी
अन्य————-000—-060 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 1050 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *200* बोरी

जौधपूर ——————050 बोरी
फलोदी ——————080 बोरी
भाप—————–020 बोरी
अन्य ———————050 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *450* बोरी

बाङमेर ——————0150 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0200 बोरी
धोरीमन्ना————-0000 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(450 बोरी गुवार मे से 450 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————-000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *200* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ——————-030 बोरी
भीनमाल————–050 बोरी
जालौर—————-050 बोरी
अन्य ———————-070 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *400* बोरी
नया गुवार

ब्यावर—————–350 बोरी
किसनगढ————-000 बोरी
बिजयनगर————050 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(400 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *150* बोरी

कुकरखेङा————010 बोरी
जयपुर—————-020 बोरी
चोमू——————-030 बोरी
चाकसु—————-010 बोरी
फुलेरा—————–010 बोरी
बगरू—————-0030 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————040 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *150* बोरी

चुरू—————–0000 बोरी
राजगढ————–0150 बोरी
सरदारशहर————000 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *100* बोरी

नीमकाथाना———–000 बोरी
श्रीमाधोपुर———–0020 बोरी
लोसल—————0030 बोरी
फतेहपुर—————000 बोरी
अन्य ———————-050 बोरी

(100 बोरी गुवार 100 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *50* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *50* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर—————050 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(100 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1650* बोरी

पाटन——————003 बोरी
डीसा——————045 बोरी
सिद्वपुर—————–024 बोरी
राजकोट————–0300 बोरी
थराद——————040 बोरी
मानसा—————- 125 बोरी
राधनपुर—————050 बोरी
तलोद—————–000 बोरी
हलवद—————–000 बोरी
भचाऊ ———————030 बोरी
भाभर—————–027 बोरी
रापर——————000 बोरी
विसनगर————–169 बोरी
हिम्मतनगर————018 बोरी
लाखनी—————-000 बोरी
डायोदर—————–16 बोरी
विजापुर—————026 बोरी
पीलुङा—————-000 बोरी
धानेरा—————–001 बोरी
कङी—————-0070 बोरी
हारीज—————–040 बोरी
भुज——————-190 बोरी
महसाना—————000 बोरी
भिलङी—————-000 बोरी
थरा———————00 बोरी
जुनागढ—————026 बोरी
देहगाम—————-000 बोरी
अंजार—————–000 बोरी
कुकरवाङा————028 बोरी
कपङवंज————-016 बोरी
यांथावडा—————00 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-000 बोरी
बेचराजी————–000 बोरी
नेनावा—————— 05 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल——————00 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————12 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–000 बोरी
जोटाण—————-000 बोरी
पालनपुर————-0210 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–02 बोरी
इकबालगढ————–00 बोरी
सतसलाना————–00 बोरी
अम्बोलियासन———-000 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–00 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————187 बोरी

(1650 बोरी गुवार मे से 1500 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
07/10/2021 तक की

(1550+1700+2950+050+1050+200+450+000+000+000+200+400+150+150+100+50+50+100+000+1650+000 )=10800 बोरी मे से 5400 बोरी पुराना और नया 5400 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
07/10/2021 से आज तक

*20600+5400=26000* बोरी

01/10/2021 से
07/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*29200+5400=34600* बोरी

01/10/2021 से
07/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*49800+10800= 60600* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5600 से 5750 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5000 से 5550 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5400 से 5740 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
5550 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5200 से 5400 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5000 से 5500 तक रहे

नया गुवार कै भाव 3800 से 4250 के रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी चांडक जी के अनुसार गम मे 600 टन का कामकाज हुआ*

आज शारदीय नवरात्रो की शुरुआत हुई है और साथ मे आज अग्रसेन जी महाराज जी की भी जयंती है जो असल मे समाजवाद के साथ साथ समाज को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
आज गुवार आमदनी कमजोर रही गुवार अभी भी काला आ रहा है आज गुजरात के भुज मे आया
हाजिर मे शिवानी वाले अच्छे ग्राहक है लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक अभी भी गम और गुवार के बीच जो खाई है धीरे धीरे कम हो रही है मिले अभी भी डिस्पराईटी मे है जो इसको भरना होगा आज गम और गुवार मे दबाब देखने को मिला गुवार गम ही क्यो आज वायदे मे सभी जिंसो मे भारी मंदी रही वायदे मे एक दिन तेजी और एक दिन मंदी का रहने लग गया है एक दिन मे ग्राहक यानी लिवाली आती है और एक दिन मे लिवाली गायब हो जाती है अजीब दस्तूर है वायदे का
काटन मे एक बडी तेजी के बाद मंदी देखने को मिल रही है होना भी चाहिए सिजन की बडी तेजी नुकसान दायक होती है लेकिन बाजारो मे ज्यादा मंदा नही दिखाई देता
आज भी हाजिर सरसो मे लिवाली बनी रही

*प्लांट वालों की कमजोर मांग, विदेश की सुस्ती से सरसों में गिरावट, आवक भी गिरी*

राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों में हाजिर सरसों में तेजी पर आज ब्रेक लग गया और भाव में हल्की गिरावट दिख रही है। हालांकि सरसों तेल और खली पिछले भाव पर ही बिक रही है। पिछले दिनों की तेजी के चलते ऊंचे भाव पर प्लांट वालों की खरीद सुस्त पड़ने के अलावा देश-विदेश से ऑयल कांप्लेक्स में नरमी के संकेतों से सरसों कांप्लेक्स पर दबाव आया है। सीबॉट में सोया तेल क्रूड ऑयल में नरमी के चलते बीती रात नरम रहा। हालांकि आज इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सुधार के साथ कारोबार कर रहा है। मलेशियन पाम तेल में भी नरमी का रुख है। घरेलू वायदा कारोबार में सरसों के अनुबंधों में एक फीसदी से कम नुकसान है। वायदा में सोयाबीन और सोया तेल रिफाइंड के अनुबंधों में भी नरमी दिख रही है।

आज जयपुर में 42 फीसदी कंडीशन सरसों 8675-8700 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी अलग) के भाव पर बिक रही है। जबकि बीते सत्र में जयपुर में सरसों 8700-8725 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी अलग) पर बिकी थी। देश भर की मंडियों में सरसों की आवक 1.50 लाख बोरी (प्रति बोरी 80 किलो) से घटकर 1.25 लाख बोरी की रही। सरसों की आवक में लगातार कमी आ रही है।

कांडला पोर्ट पर अक्टूबर डिलीवरी पाम तेल 1350 डॉलर से घटकर 1330 डॉलर प्रति टन पर दर्ज किया गया। सोया तेल डिगम अक्टूबर डिलीवरी 1437 डॉलर से घटकर 1420 डॉलर प्रति टन पर रहा। भारतीय रुपये में कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1203 रुपये और सोया तेल डिगम 1330 रुपये प्रति दस किलो पर बिक रहा है। जबकि गत दिवस पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1188 रुपये और सोया तेल डिगम 1325 रुपये प्रति दस किलो पर बिका था। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आने से खाद्य तेलों का आयात महंगा हो गया है। एनसीडीईएक्स में सरसों के अनुबंधों में एक फीसदी से कम की गिरावट है। सोया तेल रिफाइंड और सोयाबीन के सभी वायदा अनुबंधों में भी दो फीसदी के करीब सुस्ती है।

क्रूड ऑयल में गिरावट आने से अमेरिकन सोया तेल पर दबाव आया जिससे मलेशियन पाम तेल गिर गया। विदेश की नरमी से भारतीय ऑयल कांप्लेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। कारोबारियों के अनुसार विदेश में नरमी के अलावा घरेलू स्तर पर प्लांट वालों की ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर हो गई है। आवक में कमी के बावजूद भाव में नरमी मांग में भारी कमी की ओर संकेत दे रही है।

सरसों तेल जयपुर में 1777-1778 रुपये और अन्य मंडियों में 1767-1868 रुपये के पिछले भाव पर बिक रहा है। सरसों खली भी 3125-3150 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बिक रही है।

पूरे देश में सरसों की आवक 1.50 लाख बोरी से घटकर 1.25 लाख बोरी की रही। सरसों आवक राजस्थान में 60 हजार, मध्य प्रदेश में 5 हजार, उत्तर प्रदेश 20 हजार, हिमाचल प्रदेश में 10 हजार, गुजरात में 5 हजार और अन्य राज्यों में 25 हजार बोरी की रही।

एनसीडीईएक्स सरसों अक्टूबर वायदा 67 रुपये घटकर 8430 रुपये प्रति क्विंटल पर दर्ज किया गया। नवंबर वायदा 56 रुपये घटकर 8449 रुपये और दिसंबर वायदा 29 रुपये की नरमी के साथ 8401 रुपये पर आ गया। जनवरी वायदा 3 रुपये घटकर 8235 रुपये और फरवरी वायदा 12 रुपये घटकर 7150 रुपये पर पहुंच गया।

(

*चलते चलते*

*परिवर्तन में प्रगति और जीवन*

*”स्थिरता”* जड़ता का चिन्ह है और *”परिवर्तन”* प्रगति का । *”स्थिरता”* में नीरसता है, निस्तब्धता और निष्क्रियता, किंतु *”परिवर्तन”* नए चिंतन, नए अनुभव का पथ प्रशस्त करता है । *”जीवन “प्रगतिशील” है ।* अस्तु उसमें *”परिवर्तन”* आवश्यक होता है और अनिवार्य भी ।
*”प्रगतिशील” “परिवर्तन”* से डरते नहीं, उसका समर्थन करते हैं और स्वागत भी । 5लक *”गतिशील”* हैं । इससे उनका *”चुम्बकत्व”* स्थिर रहता और उसके सहारे उनका मध्यवर्ती सहकार बना रहता है । यदि वे निष्क्रिय बने रहते तो अपनी ऊर्जा गँवा बैठते । *”जो आगे नहीं बढ़ता, वह “स्थिर” भी नहीं रह सकता ।* *”स्थिरता”* पर संकट आते ही, विकल्प *”विनाश”* ही रह जाता है । अस्तु जीवन को गतिशील रहना पड़ता है । जो निर्जीव है, वह भी गतिहीन नहीं है ।
👉 युग बदलते हैं, परिवर्तन क्रम में आशा और निराशा के अवसर आते और चले जाते हैं । *”रात्रि”* और *”दिन”*, *”स्वप्न*” और *”जाग्रति”* *जीवन”* और *”मरण”* *”शीत”* और *”ग्रीष्म”* *”हानि”* और *लाभ* *”संयोग'”* और *”वियोग”* का अनुभव लगता तो परस्पर विरोधी है, पर अंततः वे एक-दूसरे के साथ गुँथे रहते हैं और दोहरे रसास्वादन का आनंद लेते हैं । *”ऋण”* और *”धन की धाराओं का मिलन ही बिजली के सामर्थ्यवान प्रवाह को जन्म देता है ।”*

*जय श्री राम*

**राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी

error: Content is protected !!