जानिए आज के ताजा मण्डी भावआज के ताज़ा मण्डी भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**26/05/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6700
Extra bold*🌿मूंग🌿*
6000-6600*
🌿ग्वार🌿3900/4020*
🌿चना नया🌿*
5000/5020*
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5500*🌿
मेथी नई 🌿*6000/6030मेथा 6300 से 6300*🌿
नया जीरा 🌿*
12000/12500*
🌿इसबगुल नया 9800 से 10900 (ज्यादातर माल 9800 से 10600)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 7500/7600*🌿कणक🌿*
1650/1950*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6200*
🌿मतीरा बीज🌿* 4000/4800*
🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7700*
🌿जौ🌿*
1400 से 1500🔈
तारामीरा 5000 से 5150🔈
नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।
26/05/2021*आवश्यक वस्तु अधिनियम से दाल-दलहन उद्योग में गहरी चिंता केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दाल-दलहन के मिलर्स, व्यापारियों एवं आयातकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के प्रावधानों को लागू करने का निर्देश दिए जाने तथा राज्य सरकारों द्वारा इस अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग किए जाने से दाल-दलहन उद्योग में गहरी चिंता छा गई है। हालांकि सरकार ने स्टॉक सीमा का नियम स्थगित करते हुए कहा था कि इसे दोबारा तभी लागू किया जाएगा जब किसी जिंस का बाजार भाव 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगा
।**दाल-दलहन की कीमतों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के सापेक्ष महज 5 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है जो सामान्य प्रक्रिया है मगर फिर भी इस पर स्टॉक सीमा लगाने का आधार तैयार किया जा रहा है। मिलर्स, स्टाकिस्टों एवं आयातकों को दाल-दलहन के स्टॉक की घोषणा करने तथा सक्षम सरकारी अधिकारी से इसका सत्यापन करवाने के लिए कहा जा रहा है और सरकारी अधिकारी समय-समय पर उसके गोदामों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इससे दाल-दलहन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। केन्द्र सरकार ने 31 अक्टूबर 2021 तक तुवर, उड़द एवं मूंग का आयात खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के तहत करने अनुमति देकर घरेलू बाजार को झकझोरने का प्रयास किया।**दलहनों का एक भी जहाज विदेशों से भारतीय बंदरगाह पर नहीं पंहुचा लेकिन दहशत में इसका भाव नीचे गिर गया। इससे कारोबारियों को भारी नुकसान हो रहा है। जिसने किसानों से काफी ऊंचे दाम पर दलहन खरीदा था उसे अब भारी घाटा होने की आशंका है। क्या आगामी सीजन में व्यापारी और मिलर्स किसानों को ऊंचा मूल्य देना पसंद करेंगे ? यह आफत अभी जारी ही थी कि स्टॉक सीमा की घोषणा का नया संकट सामने आ गया। इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि इससे इंस्पेक्टर राज की दोबारा वापसी होगी और मिलर्स, व्यापारियों तथा आयातकों का शोषण-उत्पीड़न बढ़ेगा।**ज्ञात हो कि स्टॉक सीमा का नियम स्थगित करते समय केन्द्र सरकार ने दावा किया था कि इंस्पेक्टर राज अब गुजरे जमाने की बात हो जाएगी और व्यापारियों को स्वतंत्र रूप से कारोबार करने का अवसर मिलेगा। वे वादे-इरादे अब कहां गये ? दलहन-दाल के कारोबारियों को होने वाले भारी आर्थिक नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? क्या सरकार ने इसलिए व्यापारियों को किसानों से काफी ऊंचे दाम पर दलहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था ? सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए।**व्यापार अपने विवेक से करें*
* 26/05/2021*सरसो: में कल अच्छी बढ़त देखी गयी मई वायदा 128 अंकों की बढ़त के साथ 7110 पर बंद हुआ कल से हाजिर में बिकवाल कमजोर हैं वायदे में बढ़त को देखते हुए लोग अब बड़ी गिरावट नहीं देख रहे हैं आगे बढ़त की उम्मीद से हाजिर में खरीदार सक्रिय हो गए हैं जयपुर में आज 150 रूपए और शमशाबाद में 200 रुपये की बढ़त देखी गयी सरसो तेल में भी 3-4 रुपये की तेजी आयी सरसो वायदा में 7250 का रेजिस्टेंस है जहाँ तक कीमतें पहुंच सकती है हालाँकि अब बढ़त काफी उतार चढाव भरा रहेगा**सोयाबीन: में कल भी जारी रही तेजी विदेशी बाजार में तेजी और ड्यूटी को लेकर कोई फैसला नहीं आने से तेजी को हवा मिली मई वायदा 233 अंकों की बढ़त के साथ 7212 पर बंद हुआ वायदे में बढ़त के सहारे हाजिर में भी बढ़त बनी महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट में कल 30 से 100 रूपए की बढ़त आयी निचले स्तर पर खरीदारी से हाजिर कीमतों में भी बढ़त आयी सोया मील की कीमतें आज स्थिर रही वायदा में 6870 मजबूत सपोर्ट और ऊपर 7300 रह सकता है सोयाबीन बडे भाव पर बिकवाली करके चले।**सोया तेल विदेशी बाजार में खाद्य तेलों में तेजी के सहारे घरेलु बाजार में सोया तेल में तेजी आयी हालाँकि हाजिर में आज कीमतें स्थिर ही रही वायदा में अगर बढ़त बनी रही तो हाजिर में भी बढ़त देखने को मिलेगी अकोला सोया तेल में ऊपरी स्तरों से 7 रूपए की गिरावट आ चुकी है आगे चलके मांग निकली तो कीमतों को सहारा मिलेगा और बढ़त देखने को मिलेगी मई महीने में दोगुना सोया तेल के आयत से भी कीमतों पर दबाव बना हुआ है वायदा में 1420 का रेजिस्टेंस जिसके ऊपर बंद होने पर ही आगे की तेजी आएगी फ़िलहाल कीमतों में उतार चढाव बना रहेगा इसलिए हाजिर में खरीदारी के लिए थोड़ा रुकें।**पाम तेल मलेशिया एक्सपोर्ट में कमजोरी आयी है बावजूद इसके आज मलेशिया पाम तेल विदेशी बाजारों की तेजी के सहारे बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलु बाजार में ड्यूटी को लेकर फैसला नहीं आने से और विदेशी बाजारों में तेजी के चलते बढ़त आयी हालांकि लॉकडाउन के चलते मांग में गिरावट से कीमतों पर दबाव बना रहेगा हाजिर में कमजोर मांग से आज कीमतों में गिरावट देखी गयी जून के शुरुआत से अगर बड़े राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो मांग बढ़ेगी क्रूड पाम तेल मई वायदा में 1200 का रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर टिकने पर 1220 तक के स्तर फिर आ सकते हैं फ़िलहाल हाजिर में खरीदारी के लिए थोड़ा इंतज़ार करें**व्यापार अपने विवेक से करें*
26/05/2021*तुवर :महाराष्ट्र के अमरावती, जलगांव, जालना, अकोला व परभणी लाईन में तुवर की बिकवाली घटाकर किये जाने से लैमन तुवर की मांग पूरी तरह ठंड़ी पड़ गयी है गौरतलब रहे कि वहां 200/250 रूपए घटकर 6300/6350 रूपए प्रति क्विंटल ट्रक लोड में व्यापार होने लगा है, जिसके चलते भी बर्मा लैमन तुवर में ग्राहकी का पलायन हो गया है। यही कारण है कि लैमन तुवर दिल्ली बाजार में 2 दिनों में 200 रूपए घटकर 6300 रूपए प्रति क्विंटल रह गयी, लेकिन अब बाजार ठहर सकता है, क्योकि चैन्नई में अब और घटाकर आयातक बिकवाल नही है, जबकि दूसरी ओर,कमजोर कीमतों में महाराष्ट्र में भी जलगांव की दाल मिलें लिवाल में आ गयी है।**चना देशी चने का उत्पादन कमजोर रहने तथा ऑस्ट्रेलिया में भी ज्यादा माल नही रहने से अन्य दलहनों में दलदल के बावजूद इसमें मंदे की ज्यादा गुंजाइश नही है गौरतलब रहे कि पुराना माल नई फसल आने पर बहुत कम बचा था। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश का माल दिल्ली बाजार में आना बंद हो गया है, क्योकि कानपुर लाईन की दाल मिलें पड़ते में वहां से माल खरीद रही है। राजस्थानी माल भी ज्यादा नही आ रहा है, क्योकि वहां मंडियों में ही माल कम है। इन परिस्थितियों में 5350/5375 रूपए प्रति क्विंटल के स्तर को तोड़ना अब मुश्किल लग रहा है। बाज़ार के जानकार विशेषज्ञ कमजोर कीमतों पर माल का व्य्यापार आगे लाभकारी रहेंगा।**मटर: में कमजोर कीमतों पर पड़ता समाप्त हो गया है। दूसरी ओर 2 दिनों से ललितपुर व झांसी लाईन के साथ-साथ कानपुर में भी आपूर्ति घटने लगी है तथा कमजोर कीमतों में दाल मिलों की पूछ-परख आने लगी है, जिससे यहां से अब मंदे को विराम लगने की तैयारी दिख रही है।हालाँकि, जानकार मानते है घरेलू उत्पादन अधिक रहने से जड़ में अधिक तेजी का व्यापार नही करना चाहिए, लेकिन वर्तमान कीमतों में अब और मंदा नही लग रहा है।**मसूर: की आवक मंडियां बंद होने के साथ ही लॉकडाउन के कारण सीमित मात्रा में ही हो रही है जबकि आयात शुल्क ज्यादा होने के कारण आयात में पड़ते भी नहीं लग रहे हैं हालांकि, बाजार में इस बात का डर है कि कहीं सरकार जल्द ही मसूर पर आयात शुल्क कम कर सकती है या समाप्त कर सकती है,अगर सरकार आयात शुल्क मे कम नही करते है तो मसूर की कीमतों मेंं नीचे भाव में मांग सुधरने की उम्मीद है
।**काबली चना: काबली चने का स्टॉक धीरे-धीरे काफी कट चुका है जानकारों के अनुसार एक माह के दौरान इसमें भी काफी मंदा आ गया है, क्योकि कोविड-19 महामारी के चलते अधिकतर ट्रेडर्स अपना माल पहले बेचने में लगे हुए थे तथा अब धीरे-धीरे व्यापारी वर्ग के मन से भय निकलने लगा है तथा महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश से कोई पड़ता नही है, जिससे यहां से फिर बाजार तेज लगने लगा है।**व्यापार अपने विवेक से करें*
* 26/05/2021*Oil world के अनुसार दुनिया में सोयाबीन का उत्पादन 358.3 मिलियन टन रहेगा जो कि उनके पिछले अनुमान से 0.9 मिलियन टन अधिक है इसके साथ ही ऑयल बढ़ने वर्ल्ड ने मार्च से अगस्त के दौरान प्रमुख निर्यातक देशों से सोयाबीन के निर्यात में कमी का अनुमान भी जताया है। उनके अनुसार मार्च से अगस्त के दौरान मार्च से अगस्त के दौरान 92 मिलियन टन रहेगा जबकि पिछले वर्ष इस दौरान 98 मिलियन टन सोयाबीन का निर्यात हुआ था**व्यापार अपने विवेक से करें*[ 26/05/2021*इंदौर*: चना-5250-50
काबुली कंटेनर
42/44 9550+0
44/46 9400+0
58/60 8950+0
60/62 8850+0
62/64 8750+0
मसूर-6300+0
मूंग-6600+100
तुवर महाराष्ट्र-6600/6700-100
कर्नाटक-6800/6900-100*कटनी* तुवर
मराठवाड़ा&विदर्भ-6300/6400-50
कर्नाटक मारुति-6500-50
चना देसी-5350+0
कांटा-5400+0
मसूर-6700/50+0*बीदर*: चना-4451/4902आवक-1412*तालीकोट*: तुवर-6138/6475आवक-1277
चना-4869/5050आवक-111*सेडम*: तुवर-6700/6750आवक-97
26/05/2021*सरसों*: जयपुर-7300/25+25
दिल्ली-5850/75+50*सोय प्लांट महाराष्ट्र*
*कीर्ति*: सोलापुर-7650+50
लातूर-7600+100
कुशनूर-7650+50
हिंगोली-7580+50
*धुलिया*; दीसान-7575+50
ओमश्री-7575+50
संजय-7575+50
*अकोला*: दयाल-7350+50
अम्बुजा-7350+100
अम्बिका-7350+100
*नागपुर*
श्यामकला-7600+100
*राजस्थान*: शिव एडिबल-7200+50
गोयल एडिबल-7200+50
महेश एडिबल-7850
रूचि बारां-7300+0
अडानी-7225
एडवांटेज-7225
रुकमनी देवी गर्ग-7200+50
26/05/2021*चेन्नई पोर्ट*: तुअर लेमन6000-50
उड़द एफएक्यू जून 6400+25
एसक्यू जून7000-50*जलगांव*: चना-5050-25
चापा-4975-75
उड़द एमपी-6900+0
महाराष्ट्र -7300+0
मूंग एमपी नई पोलिश-6800+100
महाराष्ट्र बेस्ट-7500/7800+0
मीडियम-6000/7000*जयपुर*:चना-5300-50
मुंग-6600/7000+0
मोठ-6600/6850+50
उड़द-6500/7000+0
दाल चना 6150-100
मुंग 8100/8200+100*हैदराबाद*:चना बिल्टी 4900+0
तुअर पिंक 6600-100*बीकानेर*:चना बिल्टी 5150/5175-25*अहमदाबाद*:चना बिल्टी 5175/5200+0*जालौन*:मटर 4725/4850-150आवक-400🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹जय श्री कृष्णा
————————————
26/05/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
आज फिर से कोटा मंडी मे सोयाबीन की कसमकस जारी रही रोज अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर इतिहास दोहराया आज तक के चरम शिखर पर –
🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
ऊपर मे 8 2 0 0
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
सोयाबीन आवक 4000 कट्टे
🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃
आज सोयाबीन की पारी मे कमजोर बाल ही निशाने पर रही बाकि आज इतनी रनो की बरसात नहीं हुई जितनी कल हुई थी आज का विकेट पर आज राहुल द्रविड़ चीन की दीवार की तरह अडिग रहा ❓
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
सोयाबीन बीज कवलिटी मे ही जोश रहा बाकि भाव कल के समान ही रहे
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥सोयाबीन एवरेज 7000 से 7100/-
सोयाबीन बेस्ट 7100से 7200/-
🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂
सोयाबीन की स्तिथि देखो कल का ही अपना रिकार्ड तोड़कर नए मुकाम हासिल किया ❓
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
अब आगे आने वाले समय मे बीज कवालिटी मे बाजार ✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️ की और⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡यशस्वी कमोडिटी कोटा
9672152477
8696930082
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹