कब तक आएगी तेजी ,ग्वार ओर ग्वार गम स्पेशल रिपोर्ट ,देखे पूरा वीडियो

पिछले दो महीनों में ग्वार के भावों में अच्छी उठापटक देखने को मिली ,ढेरी कंडीशन ग्वार 4250 तक बिक गया था लेकिन पिछले 3 दिन से ग्वार में लगातार मन्दी देखने को मिली है ,,,,, देखे ये पूरा वीडियो और समझीये की ग्वार ओर ग्वार गम में तेजी फिर से आएगी या मन्दी का दौर जारी रहेगा।

वीडियो के साइड के प्ले का छोटा सा बटन है उस पर क्लिक करें ।

देखे पूरा वीडियो और पाए पूरी जानकारी

https://youtu.be/78av0nkB67Yhttps://youtu.be/78av0nkB67Y
यह सही है कि ग्वार गम बायर थका हुआ है।चौमासा व मौसम सर पर है। ग्वार गम आज के दिन सबसे सैफ आयटम है। डिमांड देखते हुए अच्छे मानसून व अच्छी बिजाई के बावजूद भी चौमासे में कभी 15 दिन ऐसे आयेंगे कि अच्छा मौका दे जायेगा मगर सबसे जरूरी बात कि मंदी कितनी?
25 से 30 जून से पहले 10% मंदी मानकर 20% की तेजी का व्यापार अच्छा लगता है।
30 जून से 10 जुलाई को 5% की मंदी की रिस्क मानकर 25% की तेजी का व्यापार अच्छा लगता है।
वर्तमान फसलों की बिजाई, किसानों का बिजाई के प्रति रुख, अन्य जिन्सो के मुकाबले ग्वार के वर्तमान भावों को देखते हुए यह मेरा नीजी आंकलन है। ना तो किसी को व्यापार की सलाह है और ना ही सलाह देने के लिये अधिकृत हूं ।