150 किसानों के साथ हुई ठगी ,करोड़ो लेकर फरार ।

देश मे किसानों के साथ ठगी का नया मामला पेश आया है ,घटना इंदौर की है ।देश मे कृषि कानून लागू होने के बाद शातिर दिमाग के लोग इसका फायदा उठा रहे है ,जांच अधिकारी विश्वजीत
सिंह तोमर ने बताया कि तिल्लौर
में रहने वाले किसान भैरव सिंह
पिता राम प्रसाद पटेल की रिपोर्ट
पर आरोपी अमित पिता कैलाश
चंद्र केलोत्रा निवासी गवली
पलासिया के खिलाफ धारा 420
और 406 का प्रकरण दर्ज किया
है। तोमर ने बताया कि आरोपी
अमित ने किसान भैरो सिंह सहित
लगभग 150 किसानों से 4
दिसंबर 2020 से 13 फरवरी 20
21 के बीच एक करोड़ रुपए का
आलू खरीदा था। आरोपी और
किसानों के बीच तय हुआ था कि
वह आलू खरीदने के बाद 20 दिन
में उसका भुगतान कर देगा । 20
दिन गुजरने के बाद आरोपी
किसानों को टालमटोल कर 20
फरवरी को घर पर ताला लगाकर
परिवार सहित भाग गया। उसकी
तलाश की जा रही है।
नकली हस्ताक्षर कर
जमानत पेश करने
वाला पकड़ाया
मंगलवार को मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट की अदालत में नकली
हस्ताक्षर कर जमानत पेश
करने वाले आरोपी बालू पिता
भेरू सिंह निवासी उज्जैन को
कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस
के हवाले कर दिया। एमजी रोड
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
धारा 420468471 का
प्रकरण दर्ज किया है।
फ्लैट के नाम
पर धोखाधड़ी
फरियादी महेश चंद्र पिता सतीश
दुबे निवासी कनाड़िया की
शिकायत पर आरोपी रवि पिता
अनिल शर्मा के खिलाफ
धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया
है। आरोपी रवि ने किसी और का
फ्लैट अपना बताकर फरियादी
महेश चंद्र से 10 लाख रुपए की
धोखाधड़ी की।



Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon