राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
19 मार्च2023 के नोखा मंडी भाव aaj ke nokha mandi bhav
धनिया : नीचे का भाव, यहां से तेजी
धनिया का उत्पादन अधिक होने से बाजार बहुत कम समय में 50 रुपए प्रति किलो नीचे आ चुका है। मंडियों में नए माल की आवक बढ़ने लगी है, लेकिन बाजार पहले ही जरुरत से ज्यादा टूट गया है, इसलिए वर्तमान भाव पर 5/7 रुपए प्रति किलो की तेजी लग रही है। उत्पादन अधिक को देखकर बाजार फिर कुछ दिन के बाद वापस हो जाएगा।
धनिये का उत्पादन इस बार बंपर हुआ है,जिसके चलते फसल का मंडियों में प्रेशर बनने से पहले ही
मुनाफावसूली बिकवाली चौतरफा आ गई, जिस कारण से बादाम धनिया 120/122 रुपए प्रति
किलो ऊपर में बिकने के बाद गिरकर नीचे में 71/73 रुपए प्रतिकिलो के निम्न स्तर पर आ गई
है। रामगंज मंडी में आज भी 12-13 हजार बोरी दैनिक आवक हुई।वहां सूखे बादामी माल 61 से 63 एवं ईगल माल 6567 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं। नमी वाले माल काफी नीचे बिक रहे हैं तथा
बढिया ग्रीन माल 75 से 80 रुपए प्रति किलो के बीच वहां बिक रहे हैं। इसी तरह कोटा, बारा,
भवानीगंज, झालावाड़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कुंभराज,मंदसौर, नीमच लाइन में भी आवक का दबाव बनने लगा है।चारों तरफ गत वर्ष की अपेक्षा
दोगुने से अधिक उत्पादन हुआ है।गुजरात में भी धनिया का उत्पादन सामान्य से ज्यादा हुआ है। अब
स्थिति यह बन गई है कि फसल आने से पहले बाजार टूट कर पानी-पानी हो गया है तथा नीचे
वाले भाव में स्टॉकिस्ट सूखे माल को खरीदने लगे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से 5/7 रुपए प्रति किलो धनिया के भाव तेज लग रहे हैं। विशेषज्ञों की राय में धनिया का उत्पादन 2.91 लाख मैट्रिक टन से बढ़ाकर 6.50 लाख मीट्रिक टन हुआ है, यानी 123 प्रतिशत अधिक हुआ है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात को मिलाकर धनिया की बिजाई 4.95 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई
है, जबकि गत वर्ष 2.27 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई थी। इसकी बिजाई अधिक होने के साथ-साथ प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी 2.3 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान आ रहा है, इन परिस्थितियों में लंबी तेजी तो पूरे साल नहीं है,लेकिन निकट भविष्य में 5/7 रुपए प्रति किलो की बढ़त आ सकती है। अभी चुकी आवक का समय है इसलिए बाजार में बढ़िया माल आसानी और अच्छे कीमत में मिल जायेगा जो आगे बढ़िया मुनाफा दे सकता है।
#coriander #corianderpowder #corianderseeds #VyapaarJagat #organickheti #foryoupage #festival2023 #organickhet #vyaparindianews #deshireels #VyaparMandal #corianderleaves #foodblogger #foodphotography #food #foodtruck #foodlover #foodie #vyaparindianews #VyaparYatra