जीरा तेजी मन्दी,धनिया तेजी मन्दी रिपोर्ट 2024

आज हम जानेंगे जीरा और धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट जीरा और धनिया में साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट, जीरा की डिमांड जीरा की आवक ,धनिया coriander का निर्यात धनिया की आवक और धनिया का बाजार भाव NCDEX JEERA जीरा भाव ,NCDEX coriander धनिया भाव,जीरा के साथ ही धनिया coriander की कीमतों में मंदा, जनवरी में निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

राजस्थान हरियाणा गुजरात सहित देशभर की तमाम फसलों की तेजी मंदी और बाजार भाव के लिए आप हमारी वेबसाइट https://mandibhavrajasthan.com पर विजिट करते रहे  ।

जीरा के साथ ही धनिया की कीमतों में मंदा, जनवरी में निर्यात भारी बढ़ोतरी हुई है

जीरा तेजी मंदी रिपोर्ट (JEERA TEJI MANDI REPORT)

जनवरी में जीरा के साथ ही धनिया के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि घरेलू बाजार में मांग कमजोर बनी रहने से शुक्रवार को इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार जनवरी 2024 में जीरा का निर्यात 64 फीसदी बढ़कर 13,231.19 टन का हुआ है,

जबकि पिछले साल की समानवधि में केवल 8,049.71 टन का ही निर्यात हुआ था। इसी तरह से धनिया का निर्यात जनवरी 2024 में 57 फीसदी बढ़कर 6,225.32 टन का हुआ है, जबकि पिछले जनवरी में इसका निर्यात केवल 3,548.63 टन का ही हुआ था।

गुजरात की मंडियों में शुक्रवार को जीरे की आवक 55,000-60,000 बोरियों, एक बोरी-55 किलो) की हुई, जबकि मंडियों में बगैर बोली हुआ पिछले दिन का करीब 20,000 से 22,000 बोरी जीरा बचा हुआ था। घरेलू बाजार में मांग कमजोर होने से जीरा के दाम शुक्रवार को 50 रुपये प्रति 20 किलो तक कमजोर हुए।

व्यापारी के अनुसार उंजा मंडी में नये जीरे की आवक 40,000 बोरियों की हुई, तथा बेस्ट क्वालिटी के जीरा का भाव घटकर 4,900 से 5,150 रुपये, तथा मीडियम जीरा का दाम 4,300 से 4,350 रुपये प्रति 20 किलो रह गया।

धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट ( coriander TEJI MANDI REPORT)

धनिया की आवक उत्पादक मंडियों में करीब 50,000 से 55,000 बोरी, एक बोरी-40 किलो के करीब हुई तथा मांग कमजोर होने से इसकी कीमतों में 20 से 30 रुपये प्रति 20 किलो की गिरावट दर्ज की गई। उत्पादक मंडियों में धनिया के औसत दाम कमजोर होकर 1375-1875 रुपये प्रति 20 किलो रह गए।

Disclaimer : – हमारी वेबसाइट मंडी भाव राजस्थान.कॉम पर दी जाने वाली जानकारी हमारे सोर्श प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है आप व्यापार अपने विवेक से करें व्यापार करते समय सलाह जरूर करें आपको होने वाले लाभ और हानि की जवाबदारी हमारी नहीं होगी

error: Content is protected !!