Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

(Sarso Teji Mandi) सरसों तेजी मन्दी ,बम्पर उत्पादन भी देगा फायदा

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

आज जानेंगे सरसों तेजी मन्दी रिपोर्ट , SARSON TEJI MANDI REPORT ,खाद्य तेल से जुड़ी खबरें ,सरसों से जुड़ी खबरें, सरसों आवक,सरसों तेल की डिमांड ,सरसों के भाव सभी तरह की जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे ।

सभी फसलों की तेजी मंदी और बाजार भाव जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://www.mandibhavrajasthan.com

सरसों : बम्पर उत्पादन के बावजूद में देगी मुनाफा

सरसों : तेजी मन्दी रिपोर्ट ओर बाजार भाव

सरसों:बंपर उत्पादन बाद भी देगा पैसा।

16 मार्च ( MBR न्यूज़) गत पूरे सीजन में सरसों के भाव निरंतर गिरते चले गए, इसका मुख्य कारण यह था कि आयातित सस्ता तेल की भरमार भारतीय बंदरगाहों पर लगी रही, इसे देखकर किसानों ने बिजाई सभी राज्यों में कुछ कम किया है तथा यील्ड कम बैठने की बात भी लोग कर रहे हैं। तेल मिलों की लिवाली चालू सप्ताह में 200 रुपए की तेजी आ गई है तथा मंदे भाव में सूखी सरसों आगे चलकर लाभदायक रहेगी।

सरसों : तेजी मन्दी रिपोर्ट ओर बाजार भाव


हम मानते हैं कि पुरानी सरसों इस बार स्टॉक में ज्यादा बची है, क्योंकि पूरे वर्ष पाम आयल सहित अन्य खाद्य तेलों का आयात सस्ते भाव में होता रहा, जिस कारण पिराई लागत महंगी होने से सरसों पिराई में कम खपा है, इन सब के बावजूद भी सरसों की बिजाई यूपी हरियाणा राजस्थान पंजाब सहित सभी मुख्य उत्पादक राज्यों में किसानों ने बढ़िया किया है, क्योंकि सरसों जिस तरह से सीजन में बढ़िया पैसा दिया बाद पूरे वर्ष मंदे रहा है। जो सरसों गत वर्ष इन दोनों 6050/6100 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी, उसके भाव वर्तमान में 5550/5570 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं तथा इसका तेल 106 रुपए प्रति किलो के आसपास जयपुर में जीएसटी अतिरिक्त बिक रहा है।

  • गत वर्ष सरसों का उत्पादन अनुमान 124 लाख मीट्रिक टन के करीब आया था, जबकि सेमिनार में 113 लाख मेट्रिक टन विशेषज्ञों ने जारी किया था वह उत्पादन इस बार 125-130 लाख मीट्रिक टन के आस पास ही बैठने का अनुमान है। मेरा व्यक्तिगत यूपी एवम एमपी के सरसों के खेतों के सर्वे से यह अनुमान है कि सरसों की फसल में दाने के बाद गत वर्ष जमीन से 2 फीट ही ऊपर वजन के चलते दिखाई दे रही थी, वह इस बार सकारात्मक मौसम होने से फलों से लदे दिख रही है। धरातल के आधार पर किसी भी फसल में जितना अधिक वजन होगा, उतने ही अधिक जमीन के नीचे आ जाएगी। यही स्थिति भरतपुर अलवर जयपुर सुमेरपुर कोटा लाइन में भी दिखाई दे रही है, भले ही विशेषज्ञ लोग अपनी गद्दी पर बैठे उत्पादन अनुमान को कम बताते रहें, इसकी वास्तविकता आगे चलकर लग जाएगी।

अभी देश की मंडियों में पुरानी सरसों कुल मिलाकर एक लाख बोरी से ज्यादा आने की बात बता रहे हैं तथा नई सरसों 5.5 लाख बोरी दैनिक बता रहे हैं। इसके बावजूद भी उत्पादक मंडियों में 4600/4800 रुपए प्रति क्विंटल नमी के हिसाब से सरसों बिकने के बाद 2 दिनों में 100 रुपए बढ़ाकर बोलने लगे हैं। जयपुर पहुंच में जीएसटी अतिरिक्त सरसों 5400 से बढ़कर 5550 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे हैं तथा इसका तेल भी 100 से बढ़कर 106 रुपए प्रति किलो हो गया है। अतः कुल मिलाकर उत्पादक मंडियों में सूखी सरसों 4700/4800 रुपए की 42 प्रतिशत बाली राजस्थान में भरपूर लाभ दे जाएगी।

#sarson #mustard #mustardseed #mustardyellow #mustardgreens #MustardOil #MustardMagic #Mustardprice #mustardmsp #mustardmarket #mustardmandirate #mustardconditionalrate #vyaparindianews #mustardarrival

#oils #edibleoils #importedoil #oilmarket