Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

सरसों सोयाबीन मक्का बाजरा गेहूं रिपोर्ट ,आज के सरसों भाव aaj ke sarso bhav

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें ।
आज के ताजा सरसों नरमा कपास गेहूं ग्वार मोठ मूंग चना मेथी आदि के ताजा भाव
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
20 मार्च 2023 सरसों के भाव सरसों की रिपोर्ट आज के सरसों भाव

*सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5750 रुपये पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान मांग निकलने से 200 रूपए कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ,बेमौसम बरसात से एमपी, हरयाणा और राजस्थान के कई जिलों में सरसो की फसल को हुआ नुकसान। 14 मार्च से राजस्थान, हरयाण और एमपी के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की रिपोर्ट मिली। बेमौसम बारिश से आवक कम होने और फसल को नुकसान की रिपोर्ट से सरसों की कीमतों में सुधार हुआ। जयपुर सरसो इस सप्ताह 200 रुपए बढ़कर 5750 पर बंद हुआ। इसी प्रकार भरतपुर, कोटा, बारां मंडियों में भी सरसो के भाव 150-200 रूपए तक बढे। सरसो खल की मजबूत मांग निकलने से मीलों की सरसो में अच्छी खरीदारी निकली। सरसो में मजबूती को देखते हुए सरसो तेल में भी 2-3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी थी। हालाँकि सरसो तेल की मांग अभी भी कमजोर है। जिसके चलते सरसो तेल में बड़ी तेजी की उम्मीद कम। सरसो तेल में तेजी न होने की वजह से सरसो की बढ़त भी आगे सिमित हो सकती है। मीलों को पैरिटी न होने की वजह से ऊँचे भाव सरसो की मांग अटक जाएगी। फ़िलहाल सरसो की तेजी बेमौसम बारिश के सहारे कुछ और बढ़ सकती है। लेकिन जैसे ही मौसम खुलेगा किसान ऊपरी स्तरों पर अपनी फसल ज्यादा से ज्यादा खाली करेगा। कृषि बाजार भाव सर्विस का मानना है की सरसो में अब बड़ी मंदी का दौर समाप्त हो चूका है और इसमें अब घट बढ़ देखने को मिलेगा। स्टॉक लगाने में 500-600 की बढ़त आगे चलके मिल सकता है लेकिन अधिक लाभ इस सीज़न ट्रेडिंग करने में मिलेगा हमने ने पिछले सप्ताह में खरीदारी की राय दी थी जहाँ से 200-300 की बढ़त आ चुकी है इन स्तरों से जो भी बढ़त मिले उसमे मुनफावसूली करें और गिरावट आने पर फिर खरीदारी के लिए तैया रहे।

*सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5380 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5420 रुपये पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की मांग निकल से +40 रूपये कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ, सोयाबीन स्टॉक रिपोर्ट फरवरी महीने में 10 लाख टन सोयाबीन की आवक रिकॉर्ड की गयी। जनवरी की तुलना में सोयाबीन की क्रशिंग फरवरी में 2 लाख टन बढ़कर 9 लाख टन पंहुचा। मार्च की शुरुआत में 77.98 लाख टन सोयाबीन स्टॉक किसान, स्टॉकिस्ट प्रोसेसर्स के पास उपलब्ध। सीज़न के पहले 5 महीने में सोयाबीन की कुल आवक 71 लाख टन वहीं 52.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई।*

*(मार्केट आउटलक)*
*बीते सप्ताह सोयाबीन की कीमतों में सुधार देखने को मिला। आवक घटने और प्लांट/स्टॉकिस्ट की मांग निकलने से सोयाबीन में निचले स्तर से आयी रिकवरी। डीओसी की मजबूत निर्यात मांग को देखते हुए। प्लांटों ने घटे भाव पर अच्छी खरीदारी की। फरवरी महीने में सोयमील निर्यात 109% बढ़कर 2.30 लाख टन पहचा। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयमील के भाव भारतीय सोयमील से ऊपर चल रहा है। ऐसे में बेहतर क्वालिटी होने की वजह से भारतीय सोयमील की मांग जून तक मजबूत रहेगी। सरसो के भाव में सुधार होने से भी सोयाबीन को मिला सहारा। घटे भाव से एमपी और महाराष्ट्र के प्लांटों ने 100-150 रुपये/क्विंटल भाव बढ़ाये। सोयाबीन के भाव अपने बॉटम लेवल के करीब हैं ऐसे में बड़ी मंदी इस स्तर से नहीं दिखती। सप्ताह के दौरान कृषि बाजार भाव सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में घटे भाव पर खरीदारी की राय भी दी थी। कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार 5200 का सपोर्ट है आगे चलके सोयाबीन में 300-400 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स घंटे भाव पर खरीदारी करें और बढ़त मिलने पर अपने अनुसार मुनफावसूली करें।*

*सोया तेल कमजोर डिमांड और विदेशी बाजारों में गिरावट से सोया तेल में नरमी जारी। बीते सप्ताह सोया तेल के भाव औसतन 2-3 रुपये/किलो टूटे। सप्ताह के अंत में ड्यूटी बढ़ने की अफवाहों के चलते प्लांटों ने सोया तेल के भाव में कुछ बढ़ोतरी की पिछले कई महीनों से बंद बाजार में ऐसी फैलाई जाती हैं लेकिन व्यापारी इसमें फसने से बचें। अमेरिका में जारी संकट से विश्व में आर्थिक मंदी बढ़ने का डर। अगले सप्ताह अमेरिकी फ़ेडरल बैंक की मीटिंग में फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। कांडला में सनफ्लावर तेल का सीआईएफ भाव अब सोया से निचे फिसल गया है। ऐसे में डिमांड सन फ्लावर में शिफ्ट होने लगी है वहीं सरसो तेल के भाव भी अब सोया के बराबर ही चल रहे हैं। फ़िलहाल सोया तेल में तेजी वाली कोई बात नजर नहीं आ रही है। सरकार यदि आगे चलके इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी करे तो सेंटीमेंट में कुछ सुधार हो सकता है। लेकिन विश्व में आर्थिक मंदी का डर और आगामी चुनावों को देखते हुए इसको गुंजाइश कम है। व्यापारी खरीदारी सिमित रखें क्यूंकि अभी सोया तेल में 1000 से निचे जाने का डर बना हुआ है।*

*
*गेहूं अब यहां से फिर घटने के आसार*
_सरकार द्वारा खुले बाजार में बिकवाली हेतु जो गेहूं का टेंडर दिया जा रहा है वह ऊंचा जा रहा है तथा ट्रक भाड़े से लेकर एफसीआई के गोदामों से गेहूं के पड़ते ऊंचे लग रहे हैं इसमें अब बढ़ने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है तथा इसमें जल्दी 50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा लग रहा है इसका एक और कारण यह है कि गर्मी बढ़ रही है तथा गेहूं की आमदनी अब उत्तर भारत में 10 से 15 दिन बाद शुरू हो जाएगी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ में नया गेहूं आकर 2150 से 2250 रुपए लूज में बिक रही है_

                       *बाजरा•••••*
“`बाजरा की सप्लाई उत्तर प्रदेश राजस्थान और हरियाणा की मंडी लाईनों में नये सरसों गेहूं चना के सीजन के कारण पूरी तरह समाप्त हो गई है गोदामों में स्टॉक में पड़े बाजरा के भाव स्टोकिस्ट बढ़ाकर बोलने लगे हैं  डिस्टलरी प्लांटों में बाजरा के पड़ते प्रोसेसिंग के लिए लग रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश राजस्थान का बाजरा हाल ही में 100 रुपए बढ़कर 2300 रुपए पोल्ट्री फीड मिलों में पहुंच में बिक गया है बाजरा की नई फसल कोई नजदिक समय में आने वाली नहीं है इसे देखते हुए बाजरा अभी 100 रुपए प्रति क्विंटल की और तेजी लग रही है“`

                       *मक्का•••••*
“`मक्की अभी और बढ़ेगी मक्की की सप्लाई मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान की मंडियों में पूरी तरह से लगभग समाप्त हो गई है जो मक्का स्टोक में पड़ा है वह भी सीधे खपत वाली मंडियों लाईनों में जाने लग रहा है जिससे बाजार मक्का की पैदावार वाली मंडियों में 50 से 60 रुपए प्रति क्विंटल और तेज बोलने लगे हैं बिहार की पुरानी मक्का के पड़ते नहीं है यही कारण है कि मध्यप्रदेश राजस्थान की मक्की पानीपत सफीदों राजपुरा चीका पहुंच में 2450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है पंजाब पहुंच में भी 2460 रुपए तक व्यापार हुऐ है तथा अभी कुछ दिन बिहार की मक्की नहीं आने वाली नहीं है ऐसे माहौल मक्का में 40 से 50 रुपए और डल सकते हैं“`

हम केवल मार्केट की रिपोर्टिंग के अनुसार तेजी मंदी बता रहे हैं आप अपना व्यापार विवेक से करें