चना तेज ,इशबगुल में मन्दी ,जानिए मोठ ,ग्वार,मेथी, जीरा,सरसों के ताजा भाव ,मण्डी भाव राजस्थान

जानिए आज के ताजा मण्डी भाव

आज के ताज़ा मण्डी भाव

जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*21/05/2021*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6600-6800 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
6000-6700

*🌿ग्वार🌿*
3900/4140

*🌿चना नया🌿*
5100/5150

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5400

*🌿मेथी नई 🌿*

6000/6150

मेथा 6300 से 6600

*🌿नया जीरा 🌿*
12000/12800

*🌿इसबगुल नया🌿* 9200/10400

(ज्यादातर माल 9400 से 9900)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7500/7680

*🌿कणक🌿*
1650/1900

*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6250

*🌿मतीरा बीज🌿* 4000/4600

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7700

*🌿जौ🌿*
1400 से 1500

🔈तारामीरा 5000 से 5150🔈

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

————————————
*****************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi* *update*

*Date* *21.05.2021*
***********************
———————————————-
*सरसों * 400*किव** *बोली*भाव*
*6270 *से 6530 *तक**

*जौ*80*किव* *बोली*भाव***
**1676 से* *1692* *तक**

*चना* *100 किव* **बोली*
*भाव* *5240*तक*

*गुवार*05* *किव* * *बोली* *भाव* *3940*

——————————————

એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ
———————————
તારીખઃ 21 / 05 / 2021
+++++++++++++++++

જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી

એરંડા 1000 1010 400
જીરુ 2300 2500 50
સવા 930 1000 65
ચણા 975 992 50
રાયડો 1050 1250 5
ઈસબગુલ 1900 1961 75
અજમો 2000 2300 2

*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
*_गुआर एव गुआर गम_*
गुआरगम और गुआर के भाव एक दो दिनों मे रुक से गए हैं जानकारों के अनुसार गुआरगम से बनने वाले आइटम में निर्यात मांग कमजोर बनी हुई है तथा चालू सीजन में मानसूनी बारिश भी अच्छी होने का अनुमान लगा रहे हैं इसलिए गुआर और गुआर गम के भावो में हल्की तेजी तो बन सकती है लेकिन बड़ी तेजी मानकर व्यापार एक बार नहीं करना चाहिए

▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬

*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
*चना •••••*
चना के भाव में 25 रूपए का थोड़ा सा सुधार आया आया है लेकिन की बढ़े हुए भाव में मील वालों की मांग बिल्कुल कमजोर है कारोबारियों के अनुसार नीचे भावो में मांग निकलने से राजस्थान लाइन चने के भाव बढ़ा कर बोले जा रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश लाइन के भाव रुके हुए है दाल और मेशन में ग्राहकी सामान्य से थोड़ी कमजोर है तथा जब तक तालाबंदी रहेगी तब तक मांग कमजोर ही बनी रहेगी इसलिए चना के भाव में हल्का सा साथ सुधार तो आ सकता है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद एक बार नहीं करनी चाहिए आज दिल्ली लारेंस रोड पर राजस्थानी चने के भाव 5425 रुपए मध्यप्रदेश के चने के भाव 5325 प्रति कुंटल बोले गए आज 5 से 6 ट्रकों की आमदनी हुई है
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•☎•┄•𖣥𖣔𖣥•

मसूर के दाम रुक गए हैं, मसूर में दाल मिलों की मांग कमजोर है, तथा अभी मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद भी कम है। हालांकि आयातित मसूर के दाम स्टॉकिस्ट तेज करना चाहते हैं, क्योंकि मौजूदा आयात शुल्क मेें मसूर का आयात अभी संभव नहीं है। बाजार में चर्चा है कि अगले महीने सरकार मसूर के आयात शुल्क में कटौती कर सकती है, इसलिए मसूर की कीमतों में अभी सीमित तेजी, मंदी ही बनी रहने का अनुमान है।

खाने के तेल का भाव आसमान छू रहा है. ऐसे में कीमत पर लगाम कसने के लिए सरकार इसके आयात पर लगने वाले एग्री सेस को घटा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार क्रूड पॉम ऑयल (ताड़ का तेल), सनफ्लावर (सूरजमुखी) और सोया ऑयल के आयात पर लगने वाले एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस को घटा सकती है. इससे कीमत में गिरावट आएगी और आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी. तेल का भाव इस समय पिछले पांच सालों के उच्चतम स्तर पर है.

एग्रीकल्चर इन्फ्रा को डेवलप करने के मकसद से सरकार ने बजट 2020 में एग्री सेस को शुरू किया था. इस समय पाम ऑयल पर यह 17.50 फीसदी और सूरजमुखी, सोयाबिन तेल पर 20 फीसदी है. भारत अपनी जरूरत का 60 फीसदी एडिबल ऑयल आयात करता है. हर साल करीब 75000 करोड़ रुपए एडिबल ऑयल इंपोर्ट किया जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में खाने के तेल की कीमत में 55.55 फीसदी की तेजी आई है. फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार तेल की बढ़ती कीमत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.।: *

.. अशोक दलाल सतना के अनुभवी व्यापार मित्रों और व्यापारी मित्रों द्वारा ज्योतिष के अनुसार मूंग में बढ़ेगी आवकै बढ़ेंगी बड़ी मंदी या जो कि तुवर दाल चना दाल उड़द दाल थैवड़ा दाल मटर दाल काबुली चना राजमा मूंग दाल उड़द दाल चना दाल जितनी कम मात्रा खरीदे करेंगे उतना ही लाभ अधिक होगा सबको ले डूब सकती है इसलिए व्यापार में सतर्कता पूर्ण व्यापार करें कम मात्रा लेना ही उचित लाभ अधिक लाभ का संकेत है लगातार बाजारों के बंद और मांग कमजोर होना लग्न शादियां उत्सव फेस्टिवल त्यौहार के की भारी कमी के चलते दालों का स्टाक शेष बच सकता है इस वर्ष और खपत ना होने कारण इनके दामों में बनी रहेगी गिरावट सब्जियों और फलों का उत्पादन भी बहुत अधिक मात्रा में आ रहा है मांस उद्योग में मांग मजबूत होने से माग के की मांग वही hd मुर्गी जो मांस दिनों के दामों में वृद्धि विदेशी मांग के चलते मक्का मांग बड़ी माग बन सकती हैं 1200/1300/1400///////1500/ की मंडियों के 1600 1700/सो तक दाम बन सकते हैं मंडी मक्के की आपके अधिक होने से समय पूर्व रखने पर मुनाफा अधिक से अधिक मिल सकता है मक्का मक्का मै बहुतायत से आपके अधिक होने से वेयरहाउस व गोदामों में रखकर लाभ लिया जा सकता है गेहूं पूर्व से अधिक स्टाक होने का अनुमान मांग कमजोर बनी हुई है अगस्त माह के बाद गेहूं में बड़ी मांग बनेगी अधिक मांग बनेगी .**(21 MAY 2021)*

*LALITPUR MARKET*
👉MATAR: 4650-4700 *(+200)*
MATAR POLSIHED: 5000-5100 *(+200)*
👉ARRIVAL: 700-800 BAG

👉URAD: 5500-6200 *(+0)*
👉ARRIVAL: 400-500 BAG

👉CHANA: 5000-5100 *(+100)*
👉ARRIVAL: 1000 BAG

👉MASUR: 5850-6350
👉ARRIVAL: 300-400 BAG

👉MUNG: 6450-6500
👉ARRIVAL: 200-300 BAG
====================
*JAIPUR MARKET*
👉CHANA: 5375-5400 *(+50)*
👉CHANA DAL: 6275
👉MUNG: 6700-6800 *(+100)*
👉MOTH: 6800-6850
[21/05, 13:28] +91 73780 74716: All India Mustard Seed Arrival 2.50 Lakh Bag.*
Jaipur:
👉🏻Mustard Seed: 7250
👉🏻Expeller: 1491
👉🏻Kacchi Gani: 1502
👉🏻Mustard Cake: 2770