बीकानेर, गंगानगर ,चुरू जिले मे बदला मौसम का मिजाज ,तेज आंधी के साथ बारिश की सम्भावना ।

तात्कालिक पूर्वानुमान 1

उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा के हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के
चलते सक्रीय बादलों के निर्माण से तेज़ आंधी और साथ साथ तीव्र
बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है।
बादलों का विकास लगातार होता रहेगा और पूर्व/ दक्षिण पूर्वी दिशा
में आगे बढ़ते हुए आने वाले 3-4 घंटे में ये क्षेत्र होते रहेंगे प्रभावित:-
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, ऐलनाबाद,
रावतसर, नोहर, बीकानेर, लूणकरणसर, सरदारशहर, डूंगरगढ़,
रतनगढ़, चूरू, तारानगर, राजगढ़, भादरा, पिलानी, झुंझनु, सिवानी,
तोशाम, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, लोहारू, नारनौल, भिवानी,
झज्जर, कलानौर, रोहतक, बेरी, रेवाड़ी, गुड़गांव, नूह, पटौदी,
मानेसर, बहादुरगढ़, सोहना, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के हिस्सों में
गतिविधि संभव:
40-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा या
आंधी।

बादलों की गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश।
कुछ स्थानों पर कम समय के किए तीव्र बारिश या ओलावृष्टि।
नए बादलों के निर्माण के साथ तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला के
अगले भाग द्वारा सूचना दी जाएगी।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon