ग्वार में तेजी जारी आज राजस्थान हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है आंधी के साथ ओलावृष्टि देखी रिपोर्ट

14/04/2022*

नोखा कृषि मंडी जिला बीकानेर

*मुंग नया 5000-7000*

*मोठ नया बोल्ड7200-8000*
*मोठ नया मिडियम 5900-6800*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5300-5900*

*ग्वार 5800-6210*

*मैथी 5000 -5300*

*चना* *4700-4900*

*ईसब 12400-13000*

*Blackसरसो 5800-6280*

*जीरा 18000-20000*

*बीज 10200-10800*

*काकड़िया बीज*
*8100-8500*

*तिल 8000-8700*

*गेहू 2100-2300* कुछ गेहूं 2400,2500 भी बिकते है जिसे मिलर या ट्रेडर्स नही ले रहे , घरेलू उपयोग में ले जाने के लिए कुछ ढेररिया ऊंचे भाव में बिक जाती है जबकि मंडी के भाव ₹2100 से लेकर ₹2300 तक के ही है और पक्के केभाव यही माने जाए ।

*तारामीरा 4900-5000*

*जौ 2500-2550*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है

आज आंधी ओलावृष्टि आने की सम्भवना लाल रंग की लिंक पर क्लिक करके रिपोर्ट देखे👈👈

👇👇👇 💭🌤️⛈️☁️⚡🌩️🌨️🌧️🌀

——-राजस्थान हरियाणा की मंडी में सरसों के भाव देखने के लिए लाल रंग की इस लिंक पर क्लिक करे👈👈👈

नमस्कार दोस्तों आपका मंडी भाव हरियाणा और राजस्थान मंडी भाव वेबसाइट पर स्वागत है
आप हमारी वेबसाइट पर सिवानी मंडी,नोहर मंडी,आदमपुर मंडी,ऐलनाबाद मंडी,भट्टू मंडी,फतेहाबाद मंडी,रावतसर मंडी भाव,हनुमानगढ़ मंडी भाव,सिरसा मंडी भाव,नोखा मंडी भाव,सादुल शहर मंडी भाव,
हरियाणा और राजस्थान की प्रमुख मंडियों के भाव देख सकते हैं
🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
दिनांक 14/04/2022
नरमा =11500/11900
ग्वार = 5700/6011
सरसो = 5750/6200/6621
चना = 4800/4910
जो = 2450/2730
कनक = 1990/2013

भादरा मंडी भाव
ग्वार 5800/6125
चना का भाव 4800/4825
सरसो 6000/6325

रावतसर मंडी भाव
ग्वार 6000/6245
चना 4921
नरमा 12000
जो 2750
तारामीरा 5151
गेहूं 2000/2100

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया

जौ 2590

ग्वार 6000

चना 4855

अनूपगढ़ मंडी

———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 *14.04.2022*

*वार वीरवार*
____________________________ *****************************
____________________________

*_सरसौ आमदनी 1800 किव: से ऊपर_*
*_बोली भाव 5600 से 6370 तक_*

*_जौ आमदनी 2000 किव: की_*
*_2280 से 2727 तक बिका_*

*_नरमा आमदनी 150 किव:_*
*_बोली भाव 11600 तक_*

*नई गेहूं 2500 किव:बोली भाव*
*_डाउन क्वालिटी गेहूं 1980 बिका_*
*_गेहूं दड़ा 2015 से 2070 बिका_*
*_बढिया गेहूं व 2851क्वालिटी वाली_*
*2075 से 2123 तक बिकी*

*_चना आमदनी 250 किव:_*
*_बोली भाव 4700 से 4941 तक_*

*_तारामिरा बोली भाव_*
*_4955 से 5023 तक_*

*_गुवार आमदनी 05 किव:की_*
*_बोली भाव 5700 बिका_*

____________________________

नोहर मंडी
ग्वार 6251
चना 4825
सरसों 6500
गेहूं 2126
जौ 2800

*गोलूवाला 14-04-22*
*🌱सरसों-5911-6661/- 1200-कि.*
*🌱जौ-2400-2700/-*
*🌱चना-4820-4850-4865/-*
*🌱मूंग-6400/-*
*🌱गेहूं-1950-2116-2136-2149/-*
*🌱नरमा-11900/-*
*🐄खल बिनोला-3655-3670/-*

🌅 सादुलपुर (चुरू)
🌟14/04/22🌟
☘️गुआर 6240
🌿चना 4850 पुराना
चना नया 4900
☘️मुग 6400
🌱मोठ 6800
🌵बाजरा 2075
🌾कनक 2150
जौ 2700
सरसम नोन 6300
तारामीरा 5150
मेथी 5700/

आदमपुर मंडी
ग्वार 6120
चन भाव 4890
जो 2550

सिवानी मन्डी
चना 4930
गुवार 6300
सरसों 6150.60 नेट

बाकी भाव शाम 7 बजे तक अपडेट किया जाएगा दोबारा चेक करें 🙏

सरसो और नरमा में आई तेजी भाव
देखे
👇
यहां क्लिक करें

नागोर मंडी भाव

मौसम की जानकारी

#मौसम_अलर्ट: राजस्थान के बड़े हिस्से पर आज दोबारा से बने रहे सक्रिय बादल, बीकानेर, नागौर, सीकर, चूरू, जयपुर में जल्द आएगी आंधी के साथ बारिश:

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर पहुँचे WD के प्रभाव से आज दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हो गई है। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा औऱ यूपी के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं।

इस समय पंजाब के मोगा, बरनाला, फाजिल्का में राजस्थान के दक्षिण हनुमानगढ़ (रावतसर), चूरू, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा औऱ यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर में बादलो का तेज़ी से बनना जारी है। इन जिलो में कुछ जगहों पर बरसात औऱ आंधी शुरू भी हो गई है।

अगले कुछ घण्टो में पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बरनाला, मोगा व लुधियाना जिले में बादलो के आवजाही औऱ कही-2 गरज़-चमक औऱ धूल भरी हवाओ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पंजाब में शाम तक बादलो के बनने की प्रक्रिया जारी रहेगी। जो आगे बढ़ते हुए पुर्वी मालवा औऱ दोआबा के इलाकों को भी प्रभावित करेगी।

राजस्थान के हनुमानगढ़ (रावतसर, नोहर, भादरा), बीकानेर (खाजूवाला, कोलायत, बज्जू, नोखा, बीकानेर, पूंगल), जैसलमेर (उत्तर जैसलमेर, रामगढ़, पोखरण, भणियाणा), जोधपुर (बाप, ओसियां, फलोदी, शेरगढ़, बालेसर, बावड़ी, भोपालगढ़), नागोर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर व बूंदी जिले में बादलों की गरज़-चमक औऱ धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ हवाओ के साथ तेज़ बौछारे व ओले भी गिर सकते हैं।

शाम को गरज़-चमक औऱ आंधी के साथ बादल पुर्वी राजस्थान औऱ यूपी के दक्षिणी-पश्चिमी के (आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस) इलाको तक पहुचेंगे।

राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नूह, कैथल, कुरुक्षेत्र औऱ अम्बाला की तरफ बढ़ेगे। जिसके कारण कही बारिश तो कहीं आंधी की गतिविधियां शाम तक देखी जा सकती है।

यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर शाम तक में बादल लगातार बन रहे हैं। शाम तक इन जिलों में गरज़ औऱ हवाओ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।