*21/12/2021*
नोखा मंडी भाव
*मुंग नया 4400-6350*
*मोठ नया बोल्ड 6100-6805*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-5000*
*मोठ पुराना 5000-6000*
*ग्वार 5500-5890*
*मैथी 6000 -6600*
*चना 4300-4611*
*ईसब 12200-13200*
*जीरा 11000-14500*
*बीज 7500-8000*
*तिल 8000*9400
Z black तिल 11000.11500
*गेहू 1950-2030*
*मूंगफली 4800-5250
*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
मेड़ता मंडी भाव
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *21/12/2021*
*सरसों* अराइवल *200* क्विंटल भाव *6350 से 6553*
*चना* अराइवल *60* क्विटल भाव *4400 से 4665*
*मूंग* नया अराइवल *200* क्विंटल भाव *5200 से 6200*
*नरमा* अराइवल *1000* क्विंटल भाव *8250से 8705*
*ग्वार* अराइवल *120* क्विंटल भाव *5500 से 6050*
*गेहूं* अराइवल *100* क्विंटल भाव *1925 से 1990*
गंगानगर मंडी भाव
कृषि उपज मण्डी समिति
पदमपुर मण्डी भाव 21.12.2021
नरमा -7565-8795
ग्वार -5701-5952
मूंग -3350-5990
चना —
सरसों–
गेंहू -2006-2030
घड़साना मंडी भाव
सादुलशहर मंडी भाव
———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 21.12.2021
【वा】【र】 【मं】【ग】【ल】【वा】【र】
____________________________ *****************************
____________________________
*_नरमा आमदनी 1000 किव:_*
*_बोली भाव 8350 से 8881 तक_*
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6900 तक*
*_गुवार 100 किव :नया_*
*_बोली भाव 5200 से 5802 तक_*
*_मूंग 700 किव: बोली भाव_*
*_5400 से 6100 तक_*
*_सरसौ 200 किव:बोली भाव_*
*_6191 से 6800 तक_*
*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1965 से 2000 तक_*
*_चना बोली भाव 4400 तक_*
*_जौ बोली भाव 2100 तक_*
*_बाजरी बोली भाव_*
*_1950 तक_*
*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8500 से 9000 तक_*
____________________________
*21/12/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*30300* बोरी
नया। *28700*
पुराना *01600*
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *1800* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर—————-0500 बोरी
विजयनगर—————150 बोरी
घङसाना ———————-130 बोरी
रावला——————-100 बोरी
अनुपगढ—————–060 बोरी
केसरीसिहपूर———–0140 बोरी
रायसिंहनगर————0120 बोरी
सादूलशहर ——————-100 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-120 बोरी
सुरतगढ ———————–060 बोरी
रिडमलसर ——————–020 बोरी
पदमपूर ———————–100 बोरी
जैतसर——————-050 बोरी
(1800 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *1700* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-0330 बोरी
HMH जंक्शन ————0100 बोरी
रावतसर—————–150 बोरी
नोहर——————-0600 बोरी
पीलीबंगा ———————150 बोरी
भादरा——————-010 बोरी
संगरिया ———————0210 बोरी
गोलूवाला—————-100 बोरी
साहवा——————-050 बोरी
(1700 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *4350* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद—————-400 बोरी
हिसार ————————-020 बोरी
सिरसा ———————-1300 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ——————–250 बोरी
आदमपूर ——————-0900 बोरी
भिवानी——————040 बोरी
भट्टू——————–100 बोरी
चरखी दादरी————-060 बोरी
नारनौर——————050 बोरी
शिवानी—————–0850 बोरी
अन्य———————080 बोरी
(4350 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *3350* बोरी
नया—–पुराना
नागोर——————0360 बोरी
मेङता सिटी————-2250 बोरी
डेगाना——————0500 बोरी
कुचामन—————–110 बोरी
अन्य———————130 बोरी
(3350 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *6150* बोरी
नया पुराना
बीकानेर—————-1700 बोरी
ऊनमण्डी—————-500 बोरी
लूणकरणसर———–1200 बोरी
डुग॔रगढ ———————0550 बोरी
खाजूवाला—————330 बोरी
नोखा——————0700 बोरी
पुगल बैल्ट—————400 बोरी
बज्जू बेल्ट—————450 बोरी
छतरगढ——————050 बोरी
दांतौर बेल्ट—————140 बोरी
अर्जनसर—————–060 बोरी
अन्य———————070 बोरी
(6150 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *1100* बोरी
जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ———————-0300 बोरी
भाप———————300 बोरी
बिलाडा——————050 बोरी
लोहावट——————100 बोरी
डेचू——- ——————-100 बोरी
अन्य —————————150 बोरी
(1100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *2100* बोरी
बाङमेर ———————-1000 बोरी
बालोतरा—————–020 बोरी
चोहटन ———————-0800 बोरी
धोरीमन्ना—————–100 बोरी
अन्य———————180 बोरी
(2100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *650* बोरी
मोहनगढ—————–050 बोरी
रामगढ——————-040 बोरी
जैसलमेर—————–050 बोरी
PTM————————–040 बोरी
नाचना——————-100 बोरी
पोखरण बैल्ट————-070 बोरी
नोख———————300 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(650 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *000* बोरी
अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी
भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *450* बोरी
नया पुराना
सुमेरपूर ———————–100 बोरी
भीनमाल—————–170 बोरी
अन्य —————————180 बोरी
(450 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *900* बोरी
नया गुवार
ब्यावर——————0600 बोरी
किसनगढ—————-100 बोरी
बिजयनगर—————100 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(900 बोरी गुवार नया )
(13)—जयपुर जिला—– *800* बोरी
कुकरखेङा—————040 बोरी
जयपुर——————-140 बोरी
चोमू———————210 बोरी
चाकसु——————-100 बोरी
फुलेरा——————-080 बोरी
बगरू——————–000 बोरी
साम्भर——————-050 बोरी
गंगापुर——————-040 बोरी
लालसोट—————–030 बोरी
अन्य———————110 बोरी
(800 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )
(14)—चुरू जिला—– *1100* बोरी
चुरू———————030 बोरी
राजगढ—————–0500 बोरी
सरदारशहर————–250 बोरी
सुजानगढ—————-070 बोरी
तारानगर—————–080 बोरी
अन्य———————170 बोरी
(1100 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *1000* बोरी
दातारामगढ————–090 बोरी
नीमकाथाना————–110 बोरी
श्रीमाधोपुर—————270 बोरी
लोसल——————-250 बोरी
फतेहपुर—————–130 बोरी
अन्य —————————150 बोरी
(1000 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )
(16)–केकङी जिला– *100* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *50* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी
अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *4400* बोरी
पाटन——————–015 बोरी
डीसा——————–096 बोरी
सिद्वपुर——————247 बोरी
राजकोट—————–100 बोरी
थराद——————–060 बोरी
मानसा—————— 070 बोरी
राधनपुर—————–117 बोरी
तलोद——————–068 बोरी
हलवद——————-106 बोरी
भचाऊ ———————-0520 बोरी
भाभर——————–155 बोरी
रापर———————220 बोरी
विसनगर—————–344 बोरी
हिम्मतनगर—————-30 बोरी
लाखनी——————018 बोरी
डियोदर——————–16 बोरी
विजापुर——————032 बोरी
पीलुङा——————-018 बोरी
धानेरा——————-025 बोरी
कङी——————-0161 बोरी
हारीज——————-035 बोरी
भुज——————— 361 बोरी
महेसाना—————–028 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–10 बोरी
जुनागढ——————000 बोरी
देहगाम——————017 बोरी
अंजार——————-078 बोरी
कुकरवाङा—————023 बोरी
कपङवंज—————–21 बोरी
पाथांवडा——————14 बोरी
बडगाव——————023 बोरी
गोझारिया—————-040 बोरी
बेचराजी—————–017 बोरी
नेनावा——————– 19 बोरी
वाकानेर——————-24 बोरी
कलोल——————-040 बोरी
मोडासा——————–10 बोरी
वाव———————–24 बोरी
राह————————05 बोरी
मोरबी——————–027 बोरी
जोटाणा——————-45 बोरी
पालनपुर—————–367 बोरी
मांडल———————10 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्मा——————-00 बोरी
इकबालगढ—————-08 बोरी
सतसलाना—————–14 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–03 बोरी
पोरबंदर——————300 बोरी
जसदन——————–00 बोरी
वाराही———————27 बोरी
दशाडापाटडी————–23 बोरी
उनावा———————16 बोरी
शिहोरी——————–06 बोरी
आंबलीयासन————–32 बोरी
धनसुरा——————–10 बोरी
इडर———————–00 बोरी
टीटोई———————08 बोरी
अन्य———————309 बोरी
(4400 बोरी गुवार मे से 500 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *200* बोरी
दौसा———————080 बोरी
अन्य———————120 बोरी
(200 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
21/12/2021 की
(1800+1700+4350+3350+6150+1100+2100+650+000+000+450+900+800+1100+1000+100+50+100+000+000+4400+200 )=30300 बोरी मे से 1600 बोरी पुराना और नया 28700 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2021 से
21/12/2021 से आज तक
*1623900+28700=1652600* बोरी
01/10/2021 से
21/12/2021 तक
पुराना गुवार अब तक
*233900+1600=235500* बोरी
01/10/2021 से
21/12/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*1857800+30300= 1888100* बोरी गुवार
राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5400 से 5900 तक भाव रहे
और नये गुवार के भाव 5300 से 5950 तक रहे
हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5700 तक
और नये गुवार के भाव 5000 से
5800 तक रहे
पंजाब के भाव 5400 से 5800 तक रहे
गुजरात के भाव 4600 से 5850 तक रहे
*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम का कामकाज 630 टन का हुआ*
आज गुवार आमदनी कल से 600 बोरी ज्यादा आई हाजिर मे गुवार आमदनी कमजोर होती जा रही है और गम की डिमांड भी अच्छी है आज वायदे मे गुवार मे 100 रूपये की
*तेजी शाम को साफ हो गयी*
*और वायदा भी हाफ हो या*
वायदे मै वोल्यूम खत्म सा हो गया है
आज एक और इंडस्ट्रिज ने सरकार और सेबी को पत्र लिखा है खल को भी वायदे से बाहर किया जाये लेकिन विडम्बना यह है की सब व्यापारीयो की सस्थाए अलग अलग है साखाऐ इतनी है जिनकी गिनती नही है लेकिन ये सभी व्यापारिक ग्रुप आज तक साथ नही आये जिस प्रकार किसानो के संगठन साथ मे आते है भारत मे जितने भी संगठन है सब साथ मे आ जाते है लेकिन व्यापारी कभी साथ नही आते सभी व्यापारीयो को ये बात रखनी चाहिए और पत्र देना चाहिए की सम्पूर्ण वायदा बंद होना चाहिए भारत मे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यापारीयो को हर सरकार अपने ठेगे पर नचवाती है इनका आज तक कोई काम नही हुआ सभी व्यापारी संगठनों की एकता क्यो नही होती ये बडी बिडम्बना है हर सस्थाए केवल अपना माध्यम खोजना चाहती है और अपना स्वार्थ सोचती है इसलिए आज तक व्यापारी हमेशा अकेला रहता आया है और रहेगा फिर भी अपनी अपनी सोच है और सोच का क्या कर सकते है
आज सोयाबीन की आमदनी कमजोर रही आज सोयाबीन की आमदनी भारत मे 2 लाख 50 हजार के आसपास रही आमदनी किसान लेकर नही आ रहे जिसके कारण आमदनी कमजोर बनी हुई है अब सोयाबीन मे मंदी रूकनी चाहिए जब किसान अपना माल निचे भाव मे नही बेचेगी तो सोयाबीन आयेगी कहा से
सोयाबीन की ट्रैडिंग पर रोक लगाने के बाद हाजिर मे सोयाबीन मे 700 रूपये की गिरावट आ चुकी है
आज सरसो की आमदनी भी करीब 2 लाख बोरी की रही सरसो मे आज भी गिरावट देखने को मिली सबसे बुरी हालात तेलो की है सरकार अपना कदम आगे बढा चुकी है सरकार का लक्ष्य एक ही जिंस के भाव धरातल पर लाया जाये
लेकिन सरकार यह क्यो चाहती है इसके पिछे काफी लोजिक बात है जो अगली आमदनी पर इसकी चर्चा करेगे
कैस्टर मे भी आज मंदी देखने को मिली कैस्टर वायदा एक बार 5700-5800 के बीच रूकना चाहिए मंदा काफी आ चुका है
यही हालात मूंगफली के हो गये है जब से सरकार ने तेलो पर सख्त कदम उठाया है तब से तिलहन बाजारो की बैंड बज गयी है जिस तरह, से बारात मै ढोल बजता है उसी तरह तेलो मे ढोल बज रहे है और तिलहन वाली जिंसो का नंगा नाच हो रहा है हर तिलहन एक दुसरे के पूरक चल रही है होड मची है पहले कोनसी जिंस कितनी मंदी होना चाहती है जिस तरह भुखे शेरो के आगे शिकार आता है और झुंड के झुंड टुट पडते है उसी तरह तिलहन और दलहन का हाल हो गया है
आज काटन की आमदनी करीब 180000 बैल्स की आमदनी रही आमदनी अब धीरे धीरे कमजोर होती जायेगी आज काटन मे मंदी रूकी है बाजार 10 रूपये प्रति मन तेज रही
इंडस्ट्रीज के पत्र से खल के बाजार मे आज दहशत रही जिसके कारण दोपहर मे जहाँ तेज थी वही तेजी के साथ मंदी हो गयी हाजिर के साथ वायदे मे भी कमजोरी रही
भाव अधिक होने के कारण इस साल स्टोकिष्ट ने अभी तक स्टोक पिछले साल से बहुत कम किया है और ऊपर के भावो मे ग्राहकी कमजोर हो जाती है निचे के भाव मे किसी ने कोई स्टोक नही लगाया इस साल मिलर ने खल का निर्माण कम किया है कारण यही रहा राजस्थान हरियाणा राजस्थान मे बरसात के कारण खल का निर्माण नही किया बिनोला मे ज्यादा नमी के कारण खल बनने की गुजाईस नही रही इसी कारण मिलरो ने खल ज्यादा नही बनाई खल का स्टाक भी इन जगहो पर कम है स्टोकिष्ट ने भी ऊचे भाव के कारण स्टोक नही किया समय का अभाव है
शेषांक कल
धन्यवाद
*चलते चलते*
*प्रतिकूलताएँ कभी बाधक नहीं बनती*
दरबारी बगीचों में लगे *”कोमल पौधे”* तनिक सी गर्मी-सर्दी पाते ही *”हिचकियाँ”* भरने लगते और *”दम तोड़ने”* लगते हैं । छुईमुई किसी के उँगली छू जाने से ही सकुचाती, सिकुड़ती और मुरझाई दीखती है, *किंतु “पर्वतों” और “रेगिस्तानों” में उगने वाले पौधे ऋतु प्रभावों की “कठोरता” को “धैर्यपूर्वक” सहन करते हुए अपना अस्तित्व सुरक्षित रखे रहते हैं ।*
*इसी प्रकार जिन्हें “अभावों”, “प्रतिकूलताओं” का सामना करना पड़ता हैं, वे अपने भीतर ऐसी क्षमता विकसित करते हैं जो “कठिनाइयों” का सामना करते हुए अस्तित्व की रक्षा कर सकें ।* हिमाच्छादित पर्वतों पर उगने वाले पेड़ों को उस तरह पाला नहीं मारता जैसे कि मध्यम ताप वाले प्रदेशों में तनिक सी ठंड बढ़ते ही उनका सिकुड़ना, सूखना आरंभ हो जाता है । रेगिस्तान सूखे इलाकों की तपती बालू और पानी की कमी में भी कैक्टस आदि पौधे भली प्रकार हरे-भरे बने रहते हैं । उत्तरी ध्रुव पर रहने वाले *”एस्किमो”* बर्फ की मोटी परतों पर ही समूचा जीवन यापन करते हैं । कठोर श्रम से आहार प्राप्त करने वाले वनवासी स्थिति के अनुरूप सुदृढ़ भी रहते हैं और अभ्यस्त तथा प्रसन्न भी ।
*”कठिनाइयों” से, “प्रतिकूलताओं” से घिरे होने पर भी जीवन का वास्तविक प्रयोजन समझने वाले व्यक्ति कभी निराश नहीं होते । वे हर प्रकार की परिस्थितियों में अपने लक्ष्य से ही प्रेरणा प्राप्त करते तथा श्रेष्ठता के पद पर क्रमशः आगे बढ़ते जाते हैं ।*
*जय श्री राम*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
**