जानिए आज ncdex ,mcx में ग्वार,चना,जीरा,सरसो, सोना चांदी की तेजी मन्दी ओर आगे के भाव भविष्य

आज NCDEX के भाव 10:03 बजे

चना 5222 +31 की तेजी

धनिया 6936 -4 की मन्दी

ग्वार गम 6450 +44 की तेजी

ग्वार 4296 +22 की तेजी

जीरा 13970 +65 की तेजी

सरसों 7228 -64 की मन्दी

क्रूड ऑयल 4755 -44 की मन्दी

दर्शाए गए भाव वायदा बाजार के भाव है हाजिर बाजार और वायदा बाजार में फर्क रहता है लेकिन तेजी मंदी बराबर रहती है

कपास NCDEX टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) कपास वायदा में तेजी आने के आसार, अतः निवेशक इसके खरीद सौदों में 1,239 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, तथा टार्गेट 1,285 रुपये का है।

कॉटन MCX मई : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) कॉटन वायदा में भाव को 21,500 पर सपोर्ट मिलने के आसार, तथा 22,300 पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद। अतः निवेशक इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें।

सरसों NCDEX जून : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सरसों वायदा में गिरावट आने की उम्मीद, तथा नीचे में भाव को 7,100 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार, इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

ग्वार सीड NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) ग्वार सीड वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 4,200 रुपये पर सपोर्ट मिलने उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

ग्वार गम NCDEX जून : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) ग्वार गम वायदा में 6,000 से 6,800 रुपये के दायरे में व्यापार हो रहा है, अत: निवेशक नई पोजिशन नहीं बनाएं तथा इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें, उसके बाद ही सही दिशा तय होगी।

हल्दी NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) हल्दी वायदा में गिरावट आने की उम्मीद है तथा नीचे में भाव को 7,500 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

सोयाबीन NCDEX जून : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सोयाबीन वायदा में गिरावट आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके बिक्री सौदों में 7,600 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, टार्गेट 7,000 रुपये का है।

सोया तेल NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सोया तेल वायदा के खरीद सौदों में निवेशक प्रॉफिट बुक करें, क्योंकि कल इसने 1,439 रुपये के स्टॉप लॉस को ब्रेक कर दिया, आगे भाव में गिरावट का अनुमान तथा भाव को नीचे में 1,400 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार।

जीरा NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) जीरा वायदा में गिरावट आने के आसार तथा नीचे में भाव को 13,350 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

धनिया NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) धनिया वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 6,200 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

चना NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) चना वायदा में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में भाव को 5,000 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

क्रूड पाम तेल MCX मई : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) क्रूड पाम तेल वायदा में गिरावट आने का अनुमान तथा इसके भाव को 1,180 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

तात्कालिक पूर्वानुमान-1

———————————–
दक्षिण राजस्थान और केंद्रीय राजस्थान हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात करते हुए प्रणाली अब कम दबाव के क्षेत्र में उदयपुर के उत्तर में मौजूद है, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में रातभर बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई है, उत्तरप्रदेश के हिस्सों में मध्यम बारिश भी हुई है।
आज सुबह 8:30 बजे तक कुछ शहरों से आए बारिश के आंकड़े:
उदयपुर 76 एमएम
अजमेर 75 एमएम
जयपुर 39 एमएम(40Km/h की हवा)
कोटा 21 एमएम
झांसी 20 एमएम
फुरसतगंज 19 एमएम
बाड़मेर 15 एमएम
जोधपुर 14 एमएम
लखनऊ 13 एमएम
वाराणसी 10 एमएम
नारनौल 9 एमएम

•दिल्ली, लखनऊ, जयपुर रदार पर देखा जा सकता है की सब तरफ हल्की से मध्यम बारिश वाले बादल है और बड़े पैमाने पर राज्यो के हिस्सों को प्रभावित कर रहे है। दोपहर से जल्द ही भारी बारिश के बादल भी उत्तरी राजस्थान, दक्षिण पूर्वी हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित करेंगे, शाम और रात को हवा की रफ्तार भी 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी।