07/03/2022*
राजस्थान हरियाणा गुजरात की प्रमुख मंडियों के ताजा भाव
नोखा मंडी जिला बीकानेर
*मुंग नया 4400-7000*
*मोठ नया बोल्ड6500-7000*
*मोठ नया मिडियम 5600-6500*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5000-5800*
*ग्वार 5000-5700
वायदा बाजार में आज ग्वार 50 ओर गम 160 रुपये की मन्दी के साथ बन्द हुआ
सरसों 5400 से 6200
*मैथी 5300 -5900*
*चना 4400-4650*
*ईसब 12500-13400*
*जीरा 17000-18500*
तारामीरा 4200 से 4800
मतीरा बीज 8400 से 8600
*काकड़िया बीज*
*8300-9000*
*तिल 8200-8900*
*तिल Black Z 10500-11500*
*गेहू 2100-2175*
*मूंगफली 5600-6050*
बीकानेर मुंगफली आज 5600 से 6100 तक बिके
*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
मेडता मंडी भाव
राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों में नरमा के भाव
दिनांक 7 मार्च 2022
नरमा भाव की बोली
👇👇👇👇👇👇👇👇
हनुमानगढ़ 10250
अबोहर 10200
रावतसर 10180
भट्टू मंडी 9695
आदमपुर 9724
सिरसा 10100
ऐलनाबाद 9960
फतेहाबाद 9600
कपास 7300
बरवाला 8110
संगरिया 10267
गंगानगर 10100
गोलूवाला 10250
मलोट 10080
अनूपगढ़ 10500
कालांवाली 10200
श्रीगंगानगर मंडी भाव
सादुलशहर मंडी भाव
———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 *07.03.2022*
*वार सोमवार*
____________________________ *****************************
____________________________
*_नरमा आमदनी 300 किव:_*
*_बोली भाव 9500 से 10200 तक_*
*_गुवार 100 किव :बोली भाव_*
*5300 से 5590*
*_मूंग 100 किव. बोली भाव_*
*5861 से 6431 तक*
*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_2066 से 2119 तक__*
*सरसौ नई 300 किव:बोली भाव*
*_6237 से 6286 तक_*
____________________________
श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव अपडेट
ग्वार आज की किसानी आवक 100 – 110 क्विंटल भाव 5375 – 5525 ।
बाजरा 1000 – 1100 कट्टे भाव 1950 – 2050
मूंगफली आज की आवक 700 बोरी । मूंगफली भाव 5600 से 7000 नई सरसो 100 कट्टे भाव 6200 से 6300। मौसम दिन में चटक धूप व धीमी हवा । सुबह सुहानी सर्दी ।
घड़साना मंडी
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *07/03/2022*
*चना* अराइवल *60* क्विटल भाव *4761*
*मूंग* नया अराइवल *250* क्विंटल भाव *5850 से 6500*
*नरमा* अराइवल *350* क्विंटल भाव *9500 से 10380*
*ग्वार* अराइवल *89* क्विंटल भाव *5500 से 5751*
*सरसो* अराइवल *50* क्विंटल भाव *6022 से 6651*
गुजराती मंडियों के भाव
*07-03-2022*
*हरियाण में 21 मार्च से होगी सरसों की एमएसपी पर खरीद शुरू, मंडियों में भाव तेज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार सरसों की खरीद 21 मार्च से ही आरंभ कर दी जाए, क्योंकि आवक शुरू हो गई है। पहले यह खरीद 28 मार्च से शुरू होती थी। हालांकि उत्पादक मंडियों में सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,050 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा है इसलिए किसान सरकारी खरीद केंद्रों के बजाए मंडियों में निजी व्यापारियों को सरसों बेचेंगे।*
*उन्होंने गेहूं, चना व जौ की खरीद एक अप्रैल से आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी-2022 की फसलों को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए देते हुए उन्होंने कहा कि 21 मार्च से सरसों व एक अप्रैल से गेहूं, चना व जौ आदि रबी फसलों की खरीद के लिए व्यापक तैयारियां कर लें ताकि किसानों को अपनी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी उपायुक्तों को भी निर्देश दिए कि वे खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए 21 मार्च तक ट्रांसपोर्ट का प्रबंध कर रिपोर्ट भेजें।*
*उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपलोड किए गए फसलों के ब्यौरा के अनुसार किसानों के बैंक खातों को अपडेट करके फसल की राशि सीधा उनके खाते में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडियों में किसानों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाओं को भी अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए।*
*राज्य में सरसों की खरीद 92 मंडियों में की जाएगी, जबकि गेंहू के लिए 397 मंडियां, चना के लिए 11 मंडियां तथा जौ की खरीद के लिए 25 मंडियों से की जायेगी। इन फसलों में सरसों को 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू को 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रुपये प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की जाएगी।*