ग्वार गम 400 उछला ,नरमा ,मूंग में भी तेजी ,देखे आज के मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

नोखा मंडी भाव

*14/02/2022*
*

*मुंग नया 4500-6900*

*मोठ नया बोल्ड6200-7000*
*मोठ नया मिडियम 4800-6000*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4800-5500*

*ग्वार 5700-6170* (नोखा कुल ग्वार आवक 1070 बोरी )

बीकानेर ग्वार 1000 बोरी ओर उच्चतम भाव 6180 रहे ।

( कल की हमारी रिपोर्ट के मुताबिक हमने संकेत दे दिए थे कि कल सभी बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी आज ग्वार ₹50 तेजी के साथ खुला था और दोपहर तक 150 की तेजी के साथ ट्रेड करता रहा लेकिन शाम को 4:30 के बाद अच्छी मुनाफावसूली देखने को मिली और ग्वार गम में 400 की तेजी ₹150 तक सीमित रह गए हालांकि मंदी आने से पूर्व ही सभी मंडियों में लगभग बोली संपन्न हो चुकी थी)

आज ग्वार गम का टोटल कामकाज 1000+ टन हुआ

*मैथी 5500 -5900*

*चना 4200-4650*

*ईसब 12500-13000*

*जीरा 16000-18600

*बीज 7300-7600*

*तिल 8500-8700*

*तिल Black Z 10000-11000*

*गेहू 1970-2050*

*मूंगफली 4400-5500*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

मेड़ता मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

आदमपुर मंडी 10170 रुपए

सिरसा मंडी 10442 रुपए

ऐलनाबाद मंडी 10400 रुपए

मानसा मंडी भाव 10500 रुपए

रावतसर मंडी नरमा 10560 रुपए

हनुमानगढ़ मंडी 10500 तक

अनूपगढ़ मंडी नरमा भाव 11200

पीलीबंगा नरमा का भाव 10600

अबोहर मंडी नरमा भाव 10470 रुपए

श्री गंगानगर 10500 रुपए

संगरिया मंडी नरमा 10560 रुपए

नरमा फतेहाबाद 6000 से 10400

नरवाना 10480 नरमा भाव

गोलुवाला नरमा भाव 11110 रुपए

घड़साना मंडी नरमा भाव 10600 रुपए

सादुल शहर नरमा भाव 10600 रुपए

Giddarbaha_Mandi_Bhav

Narma 🌥️ 9000-10550.

दिए गए भाव उक्त मंडी में नरमे के उच्चतम भाव है

श्री गंगानगर मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *14/02/2022*
*सरसों* अराइवल *70* क्विंटल भाव *6400 से 7151*
*मूंग* नया अराइवल *150* क्विंटल भाव *5400 से 6380*
*नरमा* अराइवल *350* क्विंटल भाव *9960 से 10,700*
*ग्वार* अराइवल *200* क्विंटल भाव *5800 से
6300*
*कनक* अराइवल*40*
क्विंटल भाव * 1950 से 2026 *

गुजरात की प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

सरसों पर हमारी विशेष रिपोर्ट

*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
*सरसो•••••*
सरसो के अच्छे भाव देख कर किसानों का रूझान सरसों बिजाई की तरफ बढ़ने और मौसम सरसों फसल के अनुकूल रहने से उत्पादन 115 से 120 लाख टन के आसपास रहने का अनुमान लगाऐ जा रहे हैं पिछले कुछ हफ्तों से बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हल्का नुकसान तो हुआ है पर सरसों फसल को नुकसान से पैदावार पर पर ख़ास असर नहीं पड़ेगा पुरानी सरसों के स्टॉक की कमी और नई सरसो की क्वालिटी तो बहुत बढ़िया है पर अभी मौश्चर ज्यादा होने से मीलों की पुरानी सरसों में डिमांड अच्छी है जिसके चलते पिछले हफ्ते जयपुर व पंजाब लाईनो में पुरानी सरसो के भाव लगभग 200 रूपए क्विटल तक बढ़ गये थे सरसों की पैदावार वाले राज्यों में कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने से सरसों की टाईट सप्लाई व सरसों खल और तेल की सप्लाई में कमी होने से भाव में तेजी देखी की गई थी लेकिन ऊपर के लेवलो पर मांग अटकने से तेजी टिकती नहीं दिख रही है मौसम अब लगभग साफ है अब नई सरसो की आमदनी दिन प्रतिदिन बढ़ने पर सरसो में आगे दबाव देखने को ही मिलेगा लेकिन इस चालु समय में स्टॉक बिल्कुल खाली है और आगे आमदनी का प्रेशर बनने में अभी एक हफ्ते का समय और लगेगा जिसके चलते झटके की मंदी नहीं आएगी जानकारों का मानना है की सरसो की आमदनी मार्च के पहले सप्ताह में फुल बढ़ जाऐगी और अप्रैल के पहले हफ्ते में सरसों की आमदनी सबसे उच्चे लेवल पर पहुंच जाऐगी आमदनी उच्चे लेवल पर पहुंचने पर सरसो जयपुर में कंडीशन भाव 6500 के नीचे लेवल तक गिर सकती है सरसो की चाल आगे मौसम और किसानो की बिकवाली और मीलरो की लिवाली पर निर्भर करेगी मौसम विभाग की तरफ से इस हफ्ते मे बारिश और ओलावृष्टि की कहीं पर कोई चेतावनी नहीं दी है मौसम खुलने और धुप निकलने पर सरसो की आमदनी बढ़ेगी फ़िलहाल तेल कारोबारियों को हाजमे के अनुसार ही सरसो तेल में सिर्फ रेडी मे काम करने की सलाह देते है सरसो का स्टॉक करने का सही समय अप्रैल का पहला हफ्ता ही ऊचीत रहेगा जहाँ भाव अपने निचले लेवल को छुए वहीं पर लेने का मन बनाऐ