तारामीरा में तेजी , देखे इशबगुल जीरा मेथी मोठ ग्वार आदि भाव

02/05/2022*

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

*नोखा मंडी आज के ताज़ा मंडी भाव

*मुंग नया 5000-6700*

*मोठ नया बोल्ड7200-7900*
*मोठ नया मिडियम 5900-6800*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5300-5900*

*ग्वार 5500-6025*

*मैथी 5200 -5500* मैथा 5500-5700

*चना* *4300-4700*

*ईसब 11800-13000* ज्यादातर माल 12100 से 12700 तक बिक रहा है ।

*Blackसरसो 6300-6600*

*जीरा 17000-19600*

*बीज 10000-10500*

*काकड़िया बीज*
*7800-8100*

*तिल 8000-8500*

*गेहू 2100-2500*

*तारामीरा 5300-5470*

*जौ 2500-2700*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखे सभी मंडियों के सरसो नरमा भाव👇👇👇

सरसों और नरमा भाव देखने के लिए क्लिक करें👈👈👈

*02-05-2022*

*चीनी* सरकार द्वारा मई माह
के लिए खुली बिक्री हेतु 22.50 लाख टन का कोटा आवंटित
3950 किए जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की मिलों द्वारा ऊंचे भाव
बोले जाने से स्थानीय बाजार में मिल डिलीवरी चीनी के भाव
25/30 रुपए बढ़कर डिलीवरी 3500/3640 रुपए तथा हाजिर |
में इसके भाव 3800/3950 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। मुम्बई ।
में भी बिकवाली कमजोर होने से चीनी में तेजी का रूख रहा
खपत की सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में चीनी की
कीमतों में गिरावट की संभावना कम है बाजार 50 रुपए प्रति
क्विंटल और बढ़ सकता है।

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *02/05/2022*
*सरसों* अराइवल *2500* क्विंटल भाव *6300 से 6900*
*चना* अराइवल *400* क्विटल भाव *4700 से 4851*
*जौ* अराइवल *200* क्विंटल भाव *2800 से 2931*
*गेहूं* अराइवल *2000* क्विंटल भाव *2000* से *2690*
*ग्वार* अराइवल *10* क्विटंल भाव *5900*

———————————————-
***************************

*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ* सादुलशहर मंडी भाव

___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 *02.05.2022*
*वार सोमवार*
____________________________ *****************************
____________________________

*_सरसौ आमदनी 1800 किव: से ऊपर_*
*_बोली भाव 6400 से 6931 तक_*

*_जौ आमदनी 500 किव: की_*
*_2500 से 2871 तक बिका_*

*_गेहूं आमदनी 5500 किव:की_*
*_बोली भाव डाउन दडा व बढिया का_*
*_भाव 2040 से 2340 तक बिका_*

*_चना आमदनी 100 किव:_*
*_बोली भाव 4640 से 4840 तक_*

*_तारामिरा बोली भाव_*
*_5181,5182 तक_*

*_गुवार आमदनी 15 किव:की:_*
*_बोली भाव 5652 तक ._*

____________________________

*02-05-2022*

*गेहूं* उत्तर भारत की
मंडियों में शनिवार दोपहर बाद सरकार द्वारा गेहूं पर
निर्यात शुल्क लगा दिए जाने की चर्चा जोरों पर फैल गई,
जिसके चलते 100 रुपए टूटकर गेहूं भारतीय बंदरगाहों
पर 2450/2475 रुपए प्रति क्विंटल रह गया । यहां भी
30/35 रुपए घटाकर लॉरेंस रोड पर 2280/2290 रुपए
प्रति क्विंटल बोलने लगे। गौरतलब है कि सरकार को
आपेक्षित गेहूं केंद्रीय पूल के लिए नहीं मिल रहा है। दूसरी
ओर ऊंचे भाव देखकर सरकार की उच्च स्तरीय बैठक
सुनने में आई, लेकिन उससे पहले ही अचानक निर्यात
शुल्क लगने की अफवाह उड़ गई, जिससे बाजार दहशत
में आ गया, अभी कंफर्म रिपोर्ट नहीं है, यह केवल चर्चा
पर आधारित है।

श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव अपडेट
ग्वार आज की कुल आवक 150 – 160 क्विंटल भाव 5775 – 5850 ।
बाजरा 200 – 230 कट्टे भाव 2000 – 2200
रायङा आवक 4500 कट्टे भाव 6520 से 6950 तक । पीली सरसों आवक 200 कट्टे भाव 6000 – 6650 तक । जौ की आज की आवक 3500 कट्टे भाव 2600 से 3160 तारामीरा आवक 400 कट्टे भाव 5600 – 5750। चना आवक 400 कट्टे भाव 4570- 4600 मण्डी में निलामी 1:00 बजे शुरू होती है 5 बजे तक चलती है । मौसम दिन में धूप, गर्मी पूरे परवान पर ।

*02-05-2022*

*चना: फिलहाल चना बाजार में ग्राहकी गायब है व्यापारी डरा हुआ है नया माल इसलिए नही पकड़ रहा है क्योंकि व्यापारी को डर है कही सरकार पिछले साल की तरह स्टॉक लिमिट या नाफेड बिक्री चना जैसे कोई कदम न उठा ले। फिलहाल चने में ज्यादा मंदा नही है बाजार ऐसे ही घूमता रहेगा और जैसे ही मांग निकलेगी वापिस बाजार 5000 5100 बन जायेगा ये समय नया माल जिनको लेना है वो लेने की सोच सकते है। शॉर्ट टर्म में बजार 50 रुपए तक और टूट सकता है एक बार टेंपरेरी।*

*02-05-2022*

*सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 7530 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7250 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह दोरान सोयाबीन मे कमजोर मांग से-280 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई, सरकार ने सोया डीओसी के आयात की समय सिमा सितम्बर 2022 तक बढाई पिछले वर्ष सरकार ने 12 लाख टन सोया डीओसी आयात करने की अनुमति है दी थी दिए हुए कोटे में से मात्रा 6.5 लाख टन सोया डीओसी का ही आयात हुआ 5.5 लाख टन सोया डीओसी सितम्बर 2022 तक आयात करने की अनुमति मिली आयात खोले जाने से सोयाबीन और डीओसी में गिरावट बढ़ी पिछले एक सप्ताह में सोया डीओसी भाव 6000/7000टन तक गिरा अंतराष्ट्रीय डीओसी मेहेंगे होने के कारण घरेल डीओसी की मांग कमजोर प्लांटों के पास पहले ही काफी स्टॉक पड़ा है ऐसे में आयात खोले जाने से प्लांटों की सोयाबीन खरीद रुकी किसान अबतक अपनी फसल को पकड़कर बैठा था लेकिन आगे बिकवाली बढ़ सकती है प्लांटों की मांग रुकने से सोयाबीन के भाव और घट सकते हैं अगले कुछ दिन आवक और प्लांटों की मांग के ऊपर सोयाबीन की चाल निर्भर रहेगी बिकवाली बढ़ी और प्लांटों की मांग नहीं निकली तो गिरावट बनी रहेगी बिकवाली रुकी और प्लांटों की मांग निकली तो ही सोयाबीन में स्थिरता आएगी।*

*इंडोनेशिया द्वारा पाम तेल के निर्यात पर प्रतिबन्ध से सोया तेल में जोरदार तेजी वहीं सीबीओटी सोया तेल भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विदेशी बाजारों में में तेजी का असर घरेलु बाजार पर भी पड़ा स्टॉकिस्ट की सक्रियता से सोया तेल हाजिर भाव में 7-11 रूपए / किलो की बढ़त दर्ज की गयी कांडला पोर्ट पर सोया तेल भाव पिछले सप्ताह अंत 1560 था विदेशी बाजारों में तेजी को देखते हुए भाव 11 रूपए / किलो बढ़कर 1670 पहुंचा एमपी और महाराष्ट्र के प्लॉटों ने भी सप्लाई घटने की उम्मीद से भाव 6-7 रूपए / किलो तक बढ़ाये अर्जेन्टीन और ब्राज़ील में सोयाबीन उत्पादन घटने से सोया तेल के एफओबीए भाव में बढ़त। कांडला पोर्ट पर सोया तेल आयातित सोया तेल भाव 73 $ प्रति टन बढ़कर 2068$ / टन पहुंचा आयतित तेलों की सप्लाई कमजोर बने रहने से सोया तेल में आगे भी मांग मजबूत रहेगी यहाँ से सिर्फ इंडोनेशिया अगर निर्यात पर प्रतिबन्ध हटाएगा तो ही सोया तेल में गिरावट आयेगी उम्मीद है की अगले 2-3 सप्ताह तक इंडोनेशिया प्रतिबन्ध जारी रखेगा जिसके चलते सोया तेल के दाम ऊँचे बने रहेंगे।*