मेड़ता मंडी के भाव
भाव नोखा (बीकानेर)**05/07/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6900
*🌿मूंग🌿*
5800-5600*
🌿ग्वार🌿3700/3800
🌿चना नया🌿*
4500/4550
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿
मेथी नई 🌿*6000/6050
मेथा 6300 से 6600*🌿
नया जीरा 🌿*
11000/11500*
🌿इसबगुल नया 10200 से 10700 (ज्यादातर माल 10300 से 10500)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 7000
🌿कणक🌿*
1650/1850*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6220*
🌿मतीरा बीज🌿* 5500 से 5700
🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*
तारामीरा 4900 से 5100
जौ 1600 से 1700
–
—————————–] Punam Choudhary: ———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**
*Dhan*mandi* *update*
*Date* *05.07.2021*
*वार*सोमवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*200*किव*बोली*
*भाव 6652*तक*
*चना *125*किव:बोली*
*भाव 4762 तक*
*जौ*10 किव:बोली*
*भाव 1632 तक*
**गुवार*10 किव:बोली*
*भाव 3825* *तक*
*गेहू *दडा बोली* *भाव*
*1635से 1741*तक*
*मूग नयी बोली भाव*
*4800 से 5682 तक*
*सादुल शहर मौसम खराब बना हुआ है*
*आधी के साथ तीन👆 अगुल बारिश*
———————————————-
[05/07, 19:29] Punam Choudhary: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जय श्री कृष्णा
————————————
05/07/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
🔥🔥तूफान एक्सप्रेस 🔥🔥
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
कोटा मंडी मे चने के बाजार मे सरकारी दखल अंदाजी की वजह से बाजार हुए धराशाही “”””””””””””””””””””””””””””””
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
कोटा मंडी मे चने के बाजार मे माहौल हुआ ठंडा
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
चना आवक 5000 कट्टे
🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
शनिवार से ————————50/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧
चना एवरेज 4450से4500/-
चना बेस्ट 4500से 4550/-
ऊपर मे 4600/-
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
जय श्री कृष्णा
————————————
05/07/2021
——————————–
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी
———————————
आज की ताज़ा खबर
🔥तूफान एक्सप्रेस🔥
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
बारां मंडी मे आज सरसो की पारी शनिवार से बढ़त बढ़ाते हुये
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी मे आज सरसो की पारी मे ओपनर ने लगायी सेंचुरी
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
बारां मंडी मे सरसो ऊपर मे
6 6 5 1
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
शनिवार से +++++++++++100/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सरसो आवक 1500कट्टे
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
सरसो एवरेज 6500से 6550/–
सरसो बेस्ट 6550से 6600/-
यह समाचार अभी तक के “”””””””””””””
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
जय श्री कृष्णा
————————————
05/07/2021
———————————
कोटा मंडी
———————————
🔥🔥 तूफान एक्सप्रेस 🔥🔥
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
कोटा मंडी मे सरसो की पारी मे आज जोश नज़र आया
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
सरसो आवक 1500 कट्टे
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
कोटा मंडी मे सरसो मे आज ऊपर मे 6615/-
💿💿💿💿💿💿💿💿💿
आज कोटा मंडी मे सरसो की पारी मे लगी आज सेंचुरी
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
शनिवार से +++++++++100/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सरसो एवरेज 6400से 6450/-
सरसो बेस्ट 6450से 6500/-
“”””””””””””””””””””””
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
ये भाव सब लूज मंडी के है
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
जय श्री कृष्णा
————————————
05/07/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
आज की ताज़ा खबर के साथ, “””””””””””””””””””””
🔥 तूफान एक्सप्रेस🔥
कोटा मंडी मे आज सोयाबीन हाई प्रो ने अपना इतिहास पलटा और आज अपने उच्च तम शिखर पर
🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
आज कोटा मंडी मे सोयाबीन मे उठा तूफान
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
कोटा मंडी मे सोयाबीन की पारी मे आज शुरुआती दौर से तूफानी शुरू आत हुई जमकर चोको छक्कों से अपना दोहरा शतक भी पूरा किया
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
शनिवार से सोयाबीन मे +++++++++++++++200/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सोयाबीन आवक 7000 कट्टे
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
ऊपर मे 8 1 0 0
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
सोयाबीन एवरेज 7250से 7400/-
सोयाबीन बेस्ट 7500से 7750/-
🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂
ये सब लूज मंडी के भाव है
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*डालर चना नीमच मण्डी भाव*
*डॉलर चना ऊपर मे दो ढेर ट्रिपल डॉलर 7700 बिके*
*बड़िया माल की आवक 40 बोरी*
बढ़िया माल *7100-7300 ₹*
Avg.माल *6700-7000 ₹*
चालू माल *6000-6400 ₹*
मामूली डंक *5500-6000 ₹*
डंकी बेसन माल *4000-4200 ₹*
आवक 200 बोरी
*बाजार सामान रहा*
*Punam Choudhary: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जय श्री कृष्णा
————————————
05/07/2021
———————————
बारां मंडी
——————————–
🔥🔥तूफान एक्सप्रेस 🔥🔥
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
बारां मंडी मे चने के बाजार मे सरकारी दखल अंदाजी की वजह से बाजार हुए धराशाही “”””””””””””””””””””””””””””””
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी मे चने के बाजार मे माहौल हुआ ठंडा
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
बारां मंडी मे चना के बाजार सीजन की शुरुआत हुई थी वही पर बाजार वापस आये
चना आवक 3000 कट्टे
🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
शनिवार से ————————100/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧
चना एवरेज 4400से4450/-
चना बेस्ट 4450से 4475/-
ऊपर मे 4521/-
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*
*’सी’ द्वारा खाद्य मंत्री से रिफाइंड पामोलीन के आयात पर पुनः नियंत्रण लगाने का आग्रह*
मुम्बई (आईग्रेन इंडिया)। स्वदेशी तिलहन तेल उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र के एक अग्रणी संगठन- सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) ने केन्द्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री को एक पत्र भेजकर रिफाइंड पामोलीन एवं आर बीडी पाम तेल के आयात को पुनः प्रतिबंधित सूची में डालने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि सरकार ने 31 दिसम्बर 2021 तक इसके आयात को नियंत्रण मुक्त करने का जो निर्णय लिया है वह हैरान-परेशान करने वाला है।
*
पत्र के अनुसार 8 जनवरी 2020 को रिफाइंड पामोलीन सहित अन्य रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात को मुक्त सूची से हटाकर प्रतिबंधित सूची में डाला गया था और इसके बाद पामोलीन के आयात में तेजी से गिरावट आने लगी। इससे भारतीय रिफाइनर्स को काफी राहत मिल रही थी लेकिन सरकार के नए निर्णय से उन्हें अनावश्यक एवं आसमान प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
**
सस्ते आयातित रिफाइंड पामोलीन भारतीय रिफाइनर्स के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित करेगा। रिफाइंड पामोलीन का आयात एक समय 27.30 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था जो 2019-20 के मार्केटिंग सीजन में घटकर 4.20 लाख टन पर सिमट गया। 2020-21 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन के शुरूआती सात महीनों में यानी नवम्बर 2020 से मई 2021 के दौरान केवल 21 हजार टन पामोलीन का आयात हुआ।
*
लेकिन अब इंडोनेशिया तथा मलेशिया के साथ-साथ नेपाल एवं बांग्ला देश से भी इसका बेतहाशा आयात होने की संभावना है। इससे घरेलू बाजार में रिफाइंड खाद्य तेलों की उपलब्धता काफी बढ़ जाएगी और कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आने के बवजूद स्वदेशी तेल उद्योग का कारोबार सीमित हो जाएगा।
*, दिल्ली*
उद्योग को संरक्षण देने के लिए सरकार ने आरबीडी पामोलीन के आयात पर नियंत्रण लगाया था मगर अब नियंत्रण को हटाकर पुनः मुसीबत में डाल दिया है। चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में पामोलीन का भारी आयात होने की संभावना है। यह स्वदेशी रिफाइनिंग उद्योग के हित में नहीं है।
*
खाद्य मंत्री को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए क्योंकि यह भारतीय तिलहन उत्पादकों से जुड़ा मामला भी है। क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क में कटौती करके सरकार खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास कर रही है इसलिए आर बीडी पामोलीन रोकना बहुत जरुरी है।
*
: प्रेस नोट
क वर्ग व्यापार संघ श्रीमाधोपुर की आवश्यक मिटिंग आयोजित की गई। मिटिंग में केन्द्र सरकार द्वारा दलहन पर स्टाक सीमा लागू किए जाने से व्यापार पर पङने वाले विपरीत प्रभाव के बाबत विचार विमर्श किया गया । राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के द्वारा प्रदेश की सभी मण्डीयों के अध्यक्ष/ मंत्रीयों की वर्चुअल मिटिंग कल दिनांक 04 जुलाई को आयोजित की गयी थी । इस मिटिंग में भी प्रदेश की सभी मण्डीयों के व्यापारियों में भारी विरोध होने की भावना से अवगत करवा कर स्टाक सीमा के आदेश के विरोध में मण्डीयाॅ बन्द करने का प्रस्ताव रखा । सभी मण्डीयों के व्यापारियों की भावना को देखकर राजस्थान की सभी मण्डीयों में मंगलवार व बुधवार दिनांक 06 व 07 जुलाई को व्यापार स्थगित रखने का प्रस्ताव पारित किया गया । इस प्रस्ताव के समर्थन में क वर्ग व्यापार संघ ने भी दिनांक 06 व 07 जुलाई 2021 को मण्डी प्रांगण में व्यापार स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है ।
अत: क्षेत्र के समस्त काश्तकार बन्धुओ से निवेदन है कि कोई भी काश्तकार मण्डी में अपनी उपज का माल दिनांक 06 व 07 जुलाई को विक्रय हेतु लेकर नही आए जिससे आपको कोई अनावश्यक परेशानी नही हो।
मंत्री क वर्ग व्यापार संघ श्रीमाधोपुर
એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ
———————————
તારીખઃ 05 / 07 / 2021
+++++++++++++++++
જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી
એરંડા 1012 1023 250
જીરુ 2300 2500 45
સવા 900 950 25
ચણા 750 860 42
ઈસબગુલ 2000 2075 2
મેથી 1100 1160 5
અજમો 1800 2200 25
ઘઉ 300 400 10
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *05/07/2021*
*सरसों* अराइवल *1200* क्विंटल भाव 6280 से 6776
*चना* अराइवल *300* क्विंटल भाव *4400 se 4520*
*मूंग* अराइवल *20* क्विंटल भाव *5400*
कृषि उपज मंडी समिति पदमपुर
गेहूं
आवक वजन-30
निचली दर-1695
ऊपर दर-1695
जौं
आवक वजन-65
निचली दर-1636
ऊपर दर-1644
सरसो
आवक वजन-353
निचली दर-6200
ऊपर दर-6657
चंना
आवक वजन-178
निचली दर-4300
ऊपर दर-4501
ग्वार
आवक वजन -45
निचली दर-3800
ऊपर दर-3835
मूंग
आवक वजन-
निचली दर-
ऊपर दर-
*प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबड़े (Chief Justice SA Bobde) की अगुवाई में न्यायालय की एक पीठ ने एक अंतरिम आदेश में अगले आदेश तक नए कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी और शिकायतों को सुनने तथा गतिरोध के समाधान पर अनुशंसा करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति में भारतीय किसान यूनियन के भूपेंद्र सिंह मान, अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान के दक्षिण एशिया के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और शेतकरी संगठन के अध्यक्ष अनिल घनवट को शामिल किया गया.*