आज की नए ग्वार की आवक ,गम व्यापार और तेजी मन्दी रिपोर्ट ,मंडी भाव

राम राम किसान भाइयों ग्वार की नई आवक के साथ ही हमने फिर से रोजाना द्वारा वर्क रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है जिसका श्रेय सुशील जी शर्मा एडमिन राजस्थान एग्री ग्रुप को जाता है आप राजस्थान हरियाणा की तमाम मंडियों में नए ग्वार की आवक रिपोर्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं

सभी मंडियों के आज के ताजा भाव

आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को नए ग्वार की आवक

*27/09/2022*

*सौजन्य से राजस्थान एग्री ग्रुप*

*27/09/2022* *3930 बोरी*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2950 बोरी*

नया—–पुराना

गंगानगर—————–350 बोरी
विजयनगर—————060 बोरी
घङसाना ———————-040 बोरी
रावला——————-000 बोरी
अनुपगढ—————–040 बोरी
केसरीसिहपूर———–1050 बोरी
रायसिंहनगर————-250 बोरी
सादूलशहर ——————-000 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-320 बोरी
सुरतगढ ———————–000 बोरी
रिडमलसर ——————–150 बोरी
पदमपूर ———————–500 बोरी
जैतसर——————-040 बोरी

नोखा मंडी भाव ,गम में तेजी ,क्लिक करे

(2950 बोरी गुवार नया )

(2) हनुमानगढ जिला— **400* *बोरी*

नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन———020 बोरी
HMH जंक्शन ————–225 बोरी
रावतसर—————–010 बोरी
नोहर——————–000 बोरी
पीलीबंगा ———————050 बोरी
भादरा——————-000 बोरी
संगरिया ———————-080 बोरी
गोलूवाला—————-015 बोरी
साहवा——————-000 बोरी

( 400 बोरी गुवार नया )

(3) हरियाणा राज्य—- *335* बोरी
नया—–पुराना

सिरसा——————060 बोरी
डबवाली ———————150 बोरी
आदमपूर ———————125 बोरी

(335 बोरी गुवार नया)

(4) नागौर जिला———165 बोरी

नागौर——————–040 बोरी
मेडता सिटी ——————125 बोरी

(165 बोरी गुवार नया)

(5) बीकानेर जिला—- *55* बोरी
नया पुराना

ऊन मंडी ———————–50 बोरी
डुग॔रगढ ————————05 बोरी

(55 बोरी गुवार नया)

(6) अजमेर जिला——- *25* *बोरी*

ब्यावर———————25 बोरी

(25 बोरी गुवार नया)

आज नये गुवार की आमदनी 3930 बोरी

*21/09/20022*
*से 27/9/2022*

तक आमदनी नये गुवार की

7678+3930=11608

आज नये गुवार की आमदनी 3930 की रही हनुमानगढ जिले मे आज बरसातो का दौर रहा पीलीबंगा गोलूवाला हनुमानगढ टाऊन जक्शन गंगानगर जिले के रिडमलसर मंडी मे बरसाते रही गोलूवाला तहसील मे जबरदस्त बरसात हुई क्वालिटी मूंग नरमा गुवार की डिमेज हो गयी है आज हाजिर मे डिमांड रही गम मे करीब 300 टन के आसपास व्यापार हुआ नये गुवार की आमदनी शनेः शनेः बढ रही है यील्ड मे कमजोरी है फसल कोई भी हो
आज गुवार के भाव 4100 से लेकर 4800 रूपये तक रहे
हाजिर मे सरसो के बाजार स्थिर रहे लेकिन सोयाबीन मे 200 रूपये की मंदी आ गयी
काटन बैल्स के भाव आज 7600 रूपये रहे आज करीब 100 रूपये प्रति मन की मंदी रही कपास के भाव 8200 से लेकर 9000 रूपये तक रहे एक बार मंदी के बाद तेजी का दौर चलेगा लेकिन अभी समय है
गेहूँ के बाजार स्थिर रहे

*चलते चलते चिंतन*

*॥विभूति रहित सम्पदा निरर्थक है ॥*

जितना श्रम और मनोयोग *सम्पदा* के उपार्जन में लगाया जाता है, *उतना ही ध्यान एवं प्रयास “सद्गुणों” के अभिवर्धन पर केंद्रित किया जाए तो उस आत्मपरिष्कार का लाभ असाधारण रूप से उपलब्ध होगा ।* *सद्गुण* की सुगंध से अंतःकरण निरंतर सुरभित रहता है । सत्कर्मों में निरत रहने से आत्मसंतोष का ऐसा आनंद छाया रहता है, जिसकी तुलना सम्पत्ति के उन्माद से किसी भी प्रकार नहीं की जा सकती । परिष्कृत स्वभाव के कारण अपने व्यवहार में जो शालीनता उत्पन्न होती है, वह सम्पर्क में आने वालों को प्रभावित किए बिना नहीं रहती । *”गुण,” “कर्म,” “स्वभाव” के परिष्कार से निखरा हुआ व्यक्तित्व इतना अधिक आकर्षक होता है कि उस पर सहज ही लोकश्रद्धा निछावर होती रहती है ।* सुविकसित पुष्प पर जिस प्रकार तितली और मधुमक्खियाँ मंडराती हैं, उसी प्रकार दसों दिशाओं में सद्भावना की वर्षा परिष्कृत व्यक्तित्वों के ऊपर अनायास ही अहर्निश होती रहती है ।
*”विभूतिवान” को “सम्पदाओं” से वंचित नहीं रहना पड़ता ।* कदाचित वे न भी मिलें तो भी उसकी आंतरिक विशेषताएँ ही प्रसन्नचित्त रखने के लिए पर्याप्त होती हैं । इसके विपरीत जिन्हें विभूति रहित सम्पदा प्राप्त है, वे भीतरी उद्वेगों और बाहरी आक्रमणों से निरंतर संतप्त ही बनें रहते हैं । *”सम्पदा” का लाभ तभी है, जब वह “विभूतियों” के साथ जुड़ी हुई हो ।*

मेड़ता मंडी भाव

गंगानगर मंडी भाव

नोखा मंडी भाव क्लिक करें

मेड़ता गंगानगर रायसिंहनगर पुगल घड़साना अनूपगढ़ रावतसर नोखा आदि मंडियों के देखे ताजा भाव

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

*26/09/2022*

*सौजन्य से राजस्थान एग्री ग्रुप*

*24/09/2022* *2500 बोरी*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2310 बोरी*

नया—–पुराना

गंगानगर—————–500 बोरी
विजयनगर—————040 बोरी
घङसाना ———————-025 बोरी
रावला——————-000 बोरी
अनुपगढ—————–000 बोरी
केसरीसिहपूर————-850 बोरी
रायसिंहनगर————-100 बोरी
सादूलशहर ——————-000 बोरी
कर्णपूर ————————080 बोरी
गजसिहपूर ——————-175 बोरी
सुरतगढ ———————–000 बोरी
रिडमलसर ——————–180 बोरी
पदमपूर ———————–300 बोरी
जैतसर——————-060 बोरी

(2310 बोरी गुवार नया )

(2) हनुमानगढ जिला— **100* *बोरी*

नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन———000 बोरी
HMH जंक्शन ————–000 बोरी
रावतसर—————–000 बोरी
नोहर——————–000 बोरी
पीलीबंगा ——————–025 बोरी
भादरा——————-010 बोरी
संगरिया ———————-045 बोरी
गोलूवाला—————-020 बोरी
साहवा——————-000 बोरी

( 100 बोरी गुवार नया )

(3) हरियाणा राज्य—- *50* बोरी
नया—–पुराना

आदमपूर ————————50 बोरी

(50 बोरी गुवार नया)

(4) बीकानेर जिला—- *40* बोरी
नया पुराना

ऊन मंडी ———————–15 बोरी
डुग॔रगढ ————————-25 बोरी

(40 बोरी गुवार नया)

आज नये गुवार की आमदनी 2500 बोरी

,21/09/20022
से 26!/10/2022
तक आमदनी नये गुवार की

5178+2500=7678

मेड़ता मंडी भाव

गंगानगर मंडी भाव

नोखा मंडी भाव क्लिक करें

मेड़ता गंगानगर रायसिंहनगर पुगल घड़साना अनूपगढ़ रावतसर नोखा आदि मंडियों के देखे ताजा भाव

आज नये गुवार की आमदनी करीब 3200 बोरी के आसपास थी बरसात होने और माल अत्यधिक नमी वाला होने के कारण निलाम नही हुआ भाव आज नये गुवार का 4100 से 4800 रूपये तक रहा आज हनुमानगढ जिले मे करीब करीब सभी जगहो पर बरसाता रही और गंगानगर जिले के कुछ हिस्सों मे भी बरसात रही कटाई वाला गुवार काला होगा जहा बरसात ज्यादा है वहा भी ज्यादा काला होगा पर बरसात सभी जगहो पर रही आज गम का कामकाज 700 टन से ऊपर रहा ज्यादातर गम अक्टूबर से 60 रूपये घटाकर नेट पैमेंट पर बिका
आज वायदे मे गुवार गम मे मंदी जबरदस्त रही सबसे बडी बात वोल्यूम की कमी है आम जनता वायदे से दूर हो चुकी है आम व्यापारी वैसे भी इस साल सरसो चना गेहूँ मे घाटा दे चुका है गुवार से पिछा छूडाया है आम आदमी की ताकत नही रही वायदे मे काम करे
बरसात होने के कारण नहरी इलाको मे फसलो की क्वालिटी पर काफी प्रभाव पडा है क्वालिटी हल्की होने का खतरा मंडराने लगा है
किसान की मेहनत चंद घंटो मे स्वाहा हो जाती है लेकिन सभी प्रकृति के अधीन है ना आप ना हम कुछ नही कर सकते है विधि का विधान यही है
आज किसानी कपास की आमदनी अच्छी रही भाव 9200 तक रहे
मूंग और मोठ की क्वालिटी प्रभावित हुई है बरसातो से
आज सरसो हाजिर मे करीब 200 रूपये की मंदी रही

*चलते चलते चिंतन*

सरसों भाव सभी मंडियों के

*–“आशा”➖और➖”उत्साह”–*

*”आशा” और “उत्साह” मनुष्य जीवन के संबल हैं ।* मनुष्य की प्रसन्नता के यह दोनों प्रामाणिक आधार हैं । जो बुद्धिमान किसी भी दशा में इनको मंद नहीं होने देते, अभाव, दुःख, कष्ट तथा प्रतिकूलताएँ उन पर वैसे ही प्रभाव नहीं डाल पाती, जैसे कवच सज्जित शरीर पर शत्रु के बाण । *कष्ट आएगा, कठिनाई खड़ी हो जाएगी, तो “आशा” उसका सत्य स्वरूप समझने और उनके हल के लिए मार्ग दिखाएगी, “उत्साह” आगे बढ़ाएगा ।* बढ़ते हुए व्यक्ति का मार्ग कोई भी अवरोध रोक नहीं सकता । दुःख-क्लेश होता उन्हीं को है, जो किसी कारण से किंकर्तव्यविमूढ़ होकर एक जगह ठिठके रहते हैं । *जो ठिठक कर रुकना नहीं जानता वह कठिनाइयों को परास्त कर आगे निकल जाता है ।*
*”आशा” और “उत्साह” की शक्ति अपरिमित है ।* उसका परिमाण लगाया नहीं जा सकता । *प्राण संकट में पड़े हुए न जाने कितने वीर व्यक्तियों ने केवल “आशा” और “उत्साह” के बल पर इतिहास प्रसिद्ध विजयों का वरण किया है ।* *”आशा” और “उत्साह” के अभाव में* एक नगण्य से कारण से परास्त होकर न जाने कितने व्यक्ति आत्महत्या कर लिया करते हैं, जबकि उनका वह दुःख, वह क्लेश अथवा अभाव – प्राण तो दूर, एक रोम के बलिदान योग्य भी नहीं होता । *”आशा” और “उत्साह” का अभाव तिनके जैसी कठिनाई को पहाड़ जैसा विशाल बना दिया करता है ।* निराशा अंधकार है और निरुत्साह व्याधि । अंधेरे में एक छोटी सी आशंका प्राणलेवा बन जाया करती है और व्याधिग्रस्त व्यक्ति एक कदम आगे बढ़ने का साहस नहीं करता ।

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

error: Content is protected !!